Dabangg 4

शोले जैसी cult फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने वाले सलमान खान के डैडी सलीम खान को अब dabangg 3 के दौरान पूछा गया था कि, वह सलमान के लिए स्क्रिप्ट क्यों नहीं लिखते? तो उन्होंने यही कहा कि,” सलमान के लिए स्क्रिप्ट लिखना मतलब बहुत बड़ा रिस्क होता है। अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई तो वो सलमान का क्रेडिट होगा क्योंकि वह स्टार है, पर अगर फ्लॉप हुई, तो फिर सलमान डैडी को ही दोष देंगे। मतलब सारा बिल मुझ पर ही फाडा जाएगा, जो  मैं नहीं चाहता। मैं अब शांति से जीना चाहता हूं श, पर यह लोग हर बात के लिए डैडी डैडी करते रहते हैं। पेट्रोल खत्म हुआ डैडी के पास जाओ, इनकम टैक्स की रेड पड़ी डैडी के पास जाओ, इसीलिए मैं इन से दूर रहता हूं”। सलीम खान ने हर बार सलमान को स्क्रिप्ट के वक्त टोका है और वो चाहते हैं कि दबंग 4 की स्क्रिप्ट भी दमदार ही हो, तभी सलमान शूटिंग शुरू करें, वरना अच्छी स्क्रिप्ट का ज्यादा से ज्यादा इंतजार करें।

सलमान खान अपनी फिल्मों के जरिए, अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए काफी सारे स्ट्रगलर्स को या नए एक्टर्स को मौका देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह अपनी आने वाली फिल्मों में भी अपने करीबी को घुसा देते हैं। जैसे टाइगर 3 यशराज की फिल्म है, उसमें उनके भतीजे, सोहेल खान के बेटे निर्वान खान असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं, तो यहीं देखती हुए अब यह सोचा जा रहा है कि, dabang4 के लिए अरबाज खान के बेटे और सलमान के दूसरे भतीजे अरहान खान को भी मौका दिया जा सकता है, वह भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर। क्योंकि अरहान करन जौहर के साथ तो काम कर ही रहे हैं, तो दबंग 4 उन के लिए बहुत बड़ा मौका हो सकती है और घर का प्रोडक्शन, चाचू और पापा के साथ काम करना, इससे उनका फायदा ही होगा और अरहान को काफी फुटेज भी मिलेगी क्योंकि वह सलमान खान के भतीजे हैं।

दबंग फ्रेंचाइजी हो या सलमान खान की और कोई फिल्म, हर बार यह सोचा जाता है कि सलमान के घर इतने बड़े राइटर हैं यानी कि उनके फादर सलीम खान, तो वह उनसे सलाह मशवरा करते होंगे, उनके ग्रीन सिग्नल का वेट करते होंगे। पर इस पर सलमान ने यह कहा है कि,” ऐसा कुछ भी नहीं है। मैंवह सारी scripts तो नहीं, पर कुछ scripts के लिए डैडी से बात करता हूं, पर अगर वो ज्यादा कुछ नहीं बताते, अगर उन्हें बहुत ज्यादा लगा कि यह स्क्रिप्ट दमदार नहीं है, तो वह बस मुझसे यही कहते हैं ,”यह जरूर पीटेगी बेटा”। वैसे अब dabang4 भी आने वाली है, जिस पर अरबाज खान काम कर रहे हैं, तो सलमान की यही कोशिश होगी कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें और सलीम खान को पसंद आए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
admin
Admin
1 year ago

Good Movie

Related Post

PUSHPA-2 ,Allu arjun , By Manisha Jain bollygardstudioz.com

PUSHPA-2

Africa के युगांडा के एक गांव से बड़े स्तर पर भारत के कुछ देशों में अनोखे तरीके ड्रग्स भेजी गई। युगांडा युगांडा गणराज्य पूर्वी अफ्रीका

Read More »

Tiger 3

Tu Tu Tu Tutu Tara…. Or aa Raha Hai Tiger On Mission Dobarah”(song style) अरे भाई ऐसे ही टाइगर के आने की खुशी में भांगड़ा

Read More »
dunki

Dunki

डंकी फिल्म को लेकर जहां एक तरफ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान खुश हैं, तो वही दूसरी तरफ कुछ audience के गलत हरकत के वजह

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​