एसएस राजामौली कोई छोटे मोटे director नहीं है। राजामौली जिस फिल्म में भी काम करते हैं वो फिल्म की पूरी डिटेलिंग में घुस जाते हैं। पहले तो वो मूवी के बारे में पूरी जानकारी जमा करते हैं उसके बाद वो उस मूवी में अप्लाई करते हैं। वैसी ही एक जानकारी राजामौली ने बाहुबली को बनते वक्त निकला था और उसे मूवी के जरिए लोगों को ये दावा किया था कि सही में एक वक्त था जब धरती पर लोगों को जादू करना आता था। अपने इस बात को समझाने के लिए राजामौली ने बाहुबली फिल्म के एक सीन में देवसेना को एक जादू करते हुए दिखाया था, जब वो बाहुबली के साथ महिष्मती साम्राज्य आ रही थी। सही में देवसेना का वो जादू ये दर्शता है कि एक वक्त ऐसा भी था इस धरती पर जब लोगों को सच में जादू करना आता था। अब देखना ये है कि राजामौली बाहुबली 3 में इतना डिटेलिंग से काम करते हैं भी या नहीं।
***************************************************
सभी जानते हैं कि बाहुबली फिल्म को एसएस राजामौली ने महाभारत से inspire होकर बनाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरेंद्र बाहुबली को किससे connected दिखाया गया था फिल्म में ? जब बात आई थी फिल्म के कैरेक्टर को कास्ट करने की तब मेकर्स ने एक एक कैरेक्टर को महाभारत से inspire होकर कास्ट किया था और उन्हें महाभारत से connect करने की कोशिश की थी । जब वक्त अमरेंद्र बाहुबली के कैरेक्टर को connect करने की आई, तो मेकर्स ने अमरेंद्र बाहुबली को भगवान श्री कृष्ण से कनेक्ट किया था क्योंकि फिल्म में जो अमरेंद्र बाहुबली कर सकता था वो और कोई दूसरा नहीं कर सकता था, यहां तक कि खुद कट्टपा भी नहीं। यहां तक की मेकर्स ने शिवगामी को द्रौपदी से कनेक्ट किया था तो वही महेंद्र बाहुबली को शिव भगवान से कनेक्ट किया था। फिल्हाल तो राजामौली, बाहुबली 3 के ऊपर काम नहीं कर रहे हैं लेकिन जब वो बाहुबली 3 पर काम शुरू करेंगे तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार राजामौली कास्टिंग कैसे करेंगे।
***************************************************
बाहुबली फिल्म में प्रभास, बाहुबली के कैरेक्टर में ऐसे घूस गए थे कि, उन्हें पता ही नहीं चल पाया था कि वो एक शूटिंग कर रहे हैं। काफी कम बार ही ऐसा होता है कि कोई एक्टर अपने फिल्म के किरदार में इतना डूब जाता है और ऐसा ही हुआ था प्रभास के साथ। जब प्रभास को तीर लगा था तब वो अपनी problems के बारे में कटप्पा को बता रहा था । तब सच में प्रभास का हाथ कांप रहा था मानो जैसे सच में प्रभास को चोट लगी हो और दर्द से उनकी हांथ काप रही थी। जब राजामौली को ये बात पता चली तो वो बहुत खुश हुए और उन्होंने ये कहा था कि उन्हें जो प्रभास के अंदर चाहिए था बाहुबली के किरदार के लिए वो उन्हें मिल गया था. तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit