Brahmastra 2

ब्रह्मास्त्र के सुपर सक्सेस के बाद डायरेक्टर अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र 2 और ब्रह्मास्त्र 3 पर काम कर रहे हैं क्योंकि अब उन्हें ऑडियंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाना। वैसे फिल्म में इस बार देव और अमृता जो कि शिवा यानी रणबीर कपूर के माता पिता है उनके ऊपर ज्यादा फोकस किया जाएगा। यह सब तो है ही, पर जब करण जौहर ने‌ एक पिक्चर शेयर की थी जिसमें करण, आलिया, अयान, रणबीर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और आमिर खान भी थे, तब आमिर को देखकर सब लोग हैरान हो गए क्योंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट ऐसे किसी के फोटो में नजर नहीं आते। तो काफी लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद वो ब्रह्मास्त्र 2 में होंगे। पर इस पर करण ने यह बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है, यह तो बस अफवाह हैं। वैसे भी आमीर देव के कैरेक्टर में नजर नहीं आएंगे क्योंकि जिस तरह से देव की हाइट दिखाई गई है, उसे देखकर वह आमिर तो बिल्कुल भी नहीं है।

ब्रह्मास्त्र फिल्म का डायरेक्शन, एक्टर्स का performance, गाने यह सब कुछ दमदार थाही, पर‌‌ इस फिल्म के वीएफएक्स ने इस सब में बाजी मारी है और इसीलिए तो ब्रह्मास्त्र को बेस्ट वीएफएक्स के लिए अवार्ड भी मिला। पर वीएफएक्स का काम वक्त पर और ठीक तरीके से ना हुआ तो, फिल्म रिलीज करने में देरी हो सकती है, जैसे कि अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को 2016 में रिलीज करने का मन बनाया था, पर उन्हें भी वीएफएक्स पर rework करना पड़ा। फिर 2018 में रणबीर कपूर की फिल्म sanju की शूटिंग हो रही थी जिसमें वह बिजी थे। ऐसे करते-करते फिल्म को 2022 में रिलीज किया। इसीलिए अब‌ अयान VFX को लेकर कोई गड़बड़ नहीं चाहते, जिसकी वजह से Sequels में कोई देरी ना हो।

ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रड्यूसर और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की काफी दोस्ती है, पर कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही है क्योंकि करण को अयान ने सीक्वल की अनाउंसमेंट करते हुए कही मेंशन करना जरूरी नहीं समझा। देखा जाए तो प्रड्यूसर होने के नाते करन इस फिल्म का मेन हिस्सा है। पर अब उन्होंने यह कहा है कि अयान अकेले ही फिल्म को  संभाले और वह खुद पीछे हट रहे हैं। पर उन्होंने ब्रह्मास्त्र के इंटरव्यू के दौरान ‌ही बताया था कि जो फिल्म का 450 से 500 करोड़ का बजट है वह ब्रह्मास्त्र के 3 parts के लिए तय किया गया है। फिल्म की टीम बस यह देखना चाहती थी कि यह जो यूनिवर्स तैयार किया है, वो ऑडियंस को कैसा लग रहा है, उसके बेसिस पर अगले 2 पार्ट बनाए जाएंगे। इसलिए अब करण के पीछे हटने की वजह से बजट का क्या होगा यह तो बहुत बड़ा सवाल है।

 

____

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trupti

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DON 3

Don 3

13 अक्टूबर की रात को दिल्ली के एक नामचीन five star hotel में Ashish pandey 3 indian और foreign लड़कियों के साथ अपनी BMW car

Read More »
Dabangg

Dabangg 4

फिल्म के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप की। अभिनव को हर चीज के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी, फिर चाहे वो कास्टिंग को लेकर हो

Read More »
Munna Bhai

Munna Bhai Series

साल 2003 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस को आज भी फैंस याद करते हैं। फिल्म में संजय दत्त जहां मुन्ना भाई की

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​