Jawan

फिल्म “जवान” में कुल मिलाकर 19 स्टार कास्ट है, जो इस धांसू फिल्म को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इन 19 पक्के कास्टिंग में, मुख्य कलाकारों के बारे में आप पहले से ही जानते हैं। शाहरुख खान के अलावा, नयनतारा, विजय सेठूपति, और दीपिका पादुकोण भी हैं, जिनके बारे में सभी जानते हैं। इसके साथ ही, अल्लू अर्जुन, विजय थालापाती, संजय दत्त भी फिल्म में केमियो रोल में हैं। लेकिन इनके अलावा, इस फिल्म में कई अहम किरदार हैं, जिनके बारे में कम लोगों को पता है।फिल्म में सानिया मल्होत्रा, विजय सेठूपति, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर, और सिमरनजीत सिंघ नागर जैसे कई स्टार्स शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म “जवान” में प्रियामणि अटली कुमार के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रियामणि आपको यह बता दूं कि वही एक्टर हैं जो “द फैमिली मैन” सीरीज में मनोज बाजपाई सर की बेटर हाफ” यानी उनकी वाइफ सूची का कैरेक्टर प्ले करती हैं और उनका इस फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण रोल है। और वह कितनी अच्छी एक्टर हैं, यह हम सब ने “द फैमिली मैन” सीरीज में देख चुके हैं।

अब बात करते हैं सानिया मल्होत्रा की बॉलीवुड की फिल्म “जवान” में उनकी भी भूमिका है। सानिया मल्होत्रा ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू “दंगल” में आमिर खान के साथ काम किया था। उसके बाद से वह बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। सानिया ने “शकुंतला देवी” में विद्या बालन की बेटी की भूमिका निभाई थी और उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ भी काम किया है। अब वह “जवान” में दिखाई देंगी।

अब बात करते हैं योगी बाबू की। योगी बाबू एक भारतीय फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन हैं, जो लगभग हर तमिल फिल्म में दिखाई देते हैं। वह तमिल इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं और उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्म में भी नजर आए थे।

सुनील ग्रोवर भी इन्हें भलीभांति जानते हैं। सुनील फिल्म “जवान” में भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। उन्होंने “द कपिल शर्मा शो” और “गब्बर जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुनील ग्रोवर अब शाहरुख खान के साथ काम करने जा रहे हैं। उनके बाद नाम आता है लहर खान का। लहर खान एक इंडियन मूवी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर में काफी सारी अच्छी मूवीज़ दी हैं। अब उनका एक खास रोल होने वाला है जवान मूवी के अंदर। उनके बाद नाम आता है आशीष ठाकुर का। आशीष ठाकुर 17 साल की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। इन्होंने ‘द फैमिली मैन’ शो में दृति का कैरेक्टर प्ले करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। जी हां, ‘द फैमिली मैन’ की दृति हमें जवान मूवी में देखने मिलेगी। जिनकी अभी हालिया वेब सीरीज़ ‘गुटरगू’ में भी लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया है.

 *******

अक्षय कुमार और शाहरुख खान के बीच में एक टगड़ा क्लैश होने जा रहा है, क्योंकि अक्षय कुमार जवान से पहले और जवान के साथ अपनी 2 फिल्में रिलीज़ करने का मन बना लिया है। और अक्षय कुमार अपनी फिल्म के कंटेंट को लेकर भी सुपर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। लेकिन सवाल यहां उठता है कि शाहरुख के सामने अक्षय कुमार टिक पाएंगे या नहीं। क्योंकि ‘पठान’ के समय सेल्फी को रिलीज़ करना अक्षय कुमार को भारी पड़ा था। दरअसल, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ अभी चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म को 1 सितंबर 2023 को ही रिलीज़ कर रहे हैं, जबकि उन्हें अच्छे से पता है कि 7 सितंबर को ‘जवान’ आ रही है। तो यहां पर अक्षय कुमार करना क्या चाहते हैं यह किसी को समझ नहीं आ रहा है। क्योंकि अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती चली गई हैं और कई सारी फिल्मों उनसे वापस भी ले ली गई हैं। लेकिन उसके बावजूद, अक्षय कुमार यह रिस्क ले रहे हैं। यही नहीं, अक्षय कुमार अपनी दूसरी फिल्म को लेकर भी सुपर कॉन्फिडेंट हैं। क्योंकि अक्षय कुमार अपनी दूसरी फिल्म को जवान के ठीक 1 महीने बाद रिलीज़ करने वाले हैं। जिसका मतलब यह है कि अक्षय की दूसरी फिल्म को भी जवान से खासा टक्कर मिलेगा। क्योंकि जवान कम से कम 2 महीने तक बॉक्स ऑफिस पर रहेगी ही रहेगी। अब यह रिस्क लेना उनके करियर के लिए अच्छा होगा या नहीं, यह आप लोग मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं।

*******

Divanshu 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom-4

Dhoom franchise me humne villain ka heroic andaaz toh dekha hai, chahe woh Amir khan ho ya phir John Abraham. Franchise ne humesha hi ek

Read More »
Jailer , Rajinikanth by Jaya Shree bollgradstudioz.com

Jailer

kahani mai Shiva psychiatrist ke pass jakar pata karta hai ki Jai apni biwi ka nahi balki apna khud ka ilaaj karwa raha hai. Jail

Read More »
War 2 Hrithik Roshan & Tiger Shroff ,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

War 2

फिल्म वॉर ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया था स्पाई यूनिवर्स की दुनिया में औ‌र अब बारी है फिल्म वॉर 2 की। जहां एक

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​