KGF 3

 

KGF 2 में अगर सबसे ज़्यादा अच्छा part था तो वो था रोकी भाई और रीना की love story का पार्ट और जब रीना को अधिरा ने मारा तब रोकी से ज़्यादा तो audience अधिरा को मारना चाहती थी। और कई सारे fans का तो यह भी कहना था कि रीना के किरदार को नही मारना चाहिये था लेकिन यह प्रशांत नील का universe है, और अगर उन्होंने ऐसा किया तो उसके पीछे कोई वजह तो होगी ही। साथ ही अब जब chapter 3 आने वाला है, तो यहां सोचने वाली बात यह है कि अगर रीना नही होगी तो कौन लेगा उसकी जगह? मतलब कौन बनेगी फ़िल्म की female lead? हालांकि, रोकी भाई सिर्फ रीना से ही प्यार करते है, पर ऐसे किसी female किरदार की entry हो सकती है, जो रोकी की टक्कर का हो, जो उसकी तह ही power हांसिल करना चाहती हो और उसका साथ दे। जैसे रोकी को रीना से love at first sight हुआ था, वैसे ही इस लड़की को रोकी से प्यार हो जाए। वैसे तो KGF में रोकी की love life को इतना highlight नही किया गया जितना उसकी KGF को हांसिल करने की journey को किया गया लेकिन fans हमेंशा से ही रोकी की love life में interested रहे है। तो अगर रोकी की कोई नई love interest chapter 3 में आती है, तो action में spice भी add हो जाएगा। अब यह किरदार south की कौनसी diva play करती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

 

 

KGF को इंडिया की सबसे बड़ी gold mine बताया गया है, जहां काफी सारा सोना है। रोकी भाई ने अपनी माँ से वादा किया था कि वह उसे दुनिया का सारा सोना दिलाएगा तो अभी तक तो रोकी ने सिर्फ इंडिया का सारा सोना इक्कठा किया है, दुनिया का सोना वो कैसे हांसिल करेगा, यह हमें KGF 3 में दिखाया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी gold mine है, Muruntau gold mine, जो Uzbekistan में है। जहां से 2022 में 4000 ton सोना निकला था और दुनिया की दूसरी बड़ी mine है, The Grasberg mine complex, जो Indonesia में है। जैसा कि हम जानते ही है कि रोकी ने इंडिया के अलावा बाकी की 16 countries में भी crimes किये है और आख़िर में इंडोनेशिया की ship भी आती है। साथ ही Uzbekistan और

Indonesia दोनों में ही इतना ज्यादा distance नही है, और यह दोनों रशिया, जहां दुनिया की तीसरी बड़ी gold mine है, उस से भी नज़दीक है। तो इस पर से ऐसा कहा जा सकता है कि KGF 3 में रोकी के निशाने पर Uzbekistan, Indonesia और Russia सबसे पहले होंगे जहां सबसे बड़ी mines है, और यहां का सोना हांसिल करने के लिए ही वो crimes करेगा। क्योंकि अगर उसने Uzbekistan की mine पर कब्ज़ा किया तो मानो उसने दुनिया का सारा सोना पा लिया और रोकी का पहले से यही मकसद रहा है। तो आपका इस पर क्या कहना है? Let us know in the comments।

 

@ manisha vidhani

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3, Yash, Sanjay Dutt, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

KGF 3

America ke 35th President John. F. Kennedy ke hatyare Lee Harvey Oswald ko Soviet se America aaye huye abhi wakt bhi nahi hua tha ki,

Read More »

Salaar

अब हम सबको पता है ना कि आईकॉनिक actors प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन उनकी फिल्म सलार के साथ एक साथ काम कर रहे हैं। जिसे

Read More »

Leo

इस साल के सबसे on demand actor है, संजू बाबा, जो खलनायक भी है, तो वहीं नायक भी, और साथ ही मुन्नाभाई बन कर हमें

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​