शेरखान फिल्म के director और producer सोहेल खान जितना फिल्म को लेकर एक्साइटेड है, वहीं बहुत डरे हुए भी है। सोहेल बहुत अच्छे से जानते है कि उन्हें फिल्म को लाने में इतना वक्त क्यों लग गया और वो फिल्म के लिए इतना परेशान क्यों है ? कुछ फैन्स ने तो ये तक कह दिया था कि सोहेल खान को कि, अगर वो शेरखान मूवी को अकेले डायरेक्ट करेंगे तो मूवी को फ्लॉप होने से भी कोई बचा नहीं कह सकता, खुद सोहेल या सलमान भी नहीं। Sources की माने तो शायद सोहेल ने उस फैन की ये उस बात कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया है और मूवी के बातों को ध्यान में रखते हुए सोहेल अपनी पिता सलीम खान से शेरखान मूवी के डायरेक्शन के लिए उनकी मदद ले सकते हैं। और सलीम खान आराम से सोहेल को गाइड कर सकते हैं ताकि, फिल्म को एक अच्छा डायरेक्टर मील सके। अब अगर ये बात सही होती है तो फैंस को कोई भी शिकायत नही होगी सोहेल खान कि फिल्म डंकी को लेकर।
***************************************************
सोहेल खान और बॉलीवुड की सबसे मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान एक फैमिली की तरह है। अगर सलमान खान की आज तक की सारी फिल्म देखी जाए तो उस फिल्म के गानो को खुद फराह ने कोरियोग्राफ किया और अब ऐसा लग रहा है कि शेरखान फिल्म के producer फराह खान को अप्रोच कर सकते हैं, शेरखान फिल्म के लिए बतौर कोरियोग्राफर। Sources की माने तो सही में फराह खान तैयार है शेरखान फिल्म में बतौर कोरियोग्राफर सलमान खान और फिल्म की actress को अपने इशारे पर नाचने ले लिए। एक इंटरव्यू में जब इस फिल्म में aa कोरियोग्राफर काम करने के बारे में फराह खान से पूछा गया था तो फराह ने डायरेक्ट ये बोल कर मन कर दी थी कि अभी ऐसी कोई न्यूज नहीं है । बल्कि फराह अभी बिजी है अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में ताकि वक्त रहते आराम से वो अपना सारा काम खत्म कर सके। तो अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या नया करेंगे मेकर्स।
***************************************************
तकरीबन 10 साल के बाद आखिरकार शेरखान फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया गया है। जिसके बाद सोहेल के खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं। लेकिन जब सोहेल से पूछा गया था कि उन्हें शेरखान मूवी को लाने में 10 साल क्यों लग गए, जिसपर सोहेल ने बताया कि उन्हे उस वक्त वीएफएक्स की जरूरत थी लेकिन जैसा वीएफएक्स उन्हें चाहिए था वैसा नहीं मिल रहा था । और दूसरी problem ये थी कि, किसी को भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आया था। सबसे पहले तो सलमान खान ने ही उस कहानी को रिजेक्ट कर दिया था। अब ज्यादा टेंशन वाली बात नहीं है सोहेल को, बस वो खुद को शेरखान मूवी के पीछे इतने बिजी रखना चाहते हैं मूवी में कोई भी गलती न दिखे और ऑडियंस को मूवी पसंद साए. तो ये कुछ फैक्ट्स हैं शेरखान फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit