साउथ सुपरस्टार एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘सिम्हाद्री’ 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘स्टूडेंट नंबर वन’ की सफलता के बाद 2003 में एनटीआर और राजामौली के कॉम्बिनेशन में रिलीज हुई यह फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी
निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म ‘आरआरआर’ की दमदार सफलता के बाद विश्वभर में प्रसिद्धि पाई है। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। वजह है उनकी 20 साल पुरानी फिल्म ‘सिम्हाद्रि’, जिसे दोबारा रिलीज किया जा रहा है। इस खबर के बाद से फैंस के बीच खास उत्साह देखने को मिल रहा है, जिस कारण यह खबर टि्वटर पर ट्रेंड कर रही है। एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों को एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
साउथ सुपरस्टार एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘सिम्हाद्री’ 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ‘स्टूडेंट नंबर वन’ की सफलता के बाद 2003 में एनटीआर और राजामौली के कॉम्बिनेशन में रिलीज हुई यह फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। एनटीआर को एक जन नायक के रूप में स्थापित करने वाली यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट का एलान नौ अप्रैल को किया जाएगा। हालांकि, फैंस का कहना है कि यह फिल्म 20 मई को एनटीआर के जन्मदिन के मौके पर फिर से रिलीज हो सकती है। निर्माता वर्तमान में 4K तकनीक और डॉल्बी डिजिटल 5.1 पर काम कर रहे हैं। खबर है कि फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कई सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा।
आरआरआर’ के क्रेज को देखते हुए कहा जा रहा है कि ‘सिम्हाद्रि’ फिर रिलीज होकर भारी कमाई कर सकती है। आठ करोड़ के बजट के साथ एक एक्शन एंटरटेनर के रूप में बनी ‘सिम्हाद्री’ ने 25 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। यह साल 2003 में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई।’सिम्हाद्री’ में जूनियर एनटीआर, भूमिका और अंकिता ने मुख्य किरदार निभाए थे। आपको फिल्म का कितना इंतजार है हमें comments में बताये. Bye
Manisha Jain