Dunki

डंकी फिल्म को लेकर आज कल शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी काफी चर्चा में है। लेकिन उसी बिच एक fan ने ये कह डाला कि हिरानी ने एक सोची समझी चाल चली है और मूवी में शाहरुख को कास्ट कर लिया ताकि लोग उनकी मूवी को देखने आए। सोर्स की माने तो हिरानी के पास कोई दूसरा option नहीं था, शाहरुख को डंकी मूवी में कास्ट करने के अलावा । जब इसके बारे में हिरानी से पूछा गया था तो हिरानी ने यही कहा था कि, जब वो डंकी मूवी की कास्टिंग कर रहे थे तब उनके ध्यान में मेल लीड एक्टर के लिए शाहरुख खान का नाम ही आया था, इसलिए उन्होंने पहले डंकी मूवी के लिए शाहरुख को ही अप्रोच किया था और शाहरुख भी डंकी मूवी के लिए मान गए थे। लेकिन उन्होंने उस fan को जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने कास्टिंग के लिए कोई चाल नहीं चली थी।

**************************************************

डंकी मूवी का इंट्रो वेडियो जब से आया है लोगों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं है लेकिन कई सारे audience ऐसे भी हैं जिन्होंने शाहरुख खान और मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को ट्रोल करते हुए कहा है कि, ये दोनों डंकी मूवी से एक दूसरे को सहारा दे रहे हैं। जब से मूवी का इंट्रो वेदियो लॉन्च हुआ है लोगों को तो बस मूवी का इंतजार है कि मूवी कब बन कर आएगी और शाहरुख का फिर से आर्मी ऑफिसर्स वाला लुक देखने को मिलेगा। उसी बिच एक फैन ने ये कमेंट किया था कि, शाहरुख खान का अब ये दिन आ गया है जहां खुद फिल्म मांगा पढ़ा रहा है, और कहीं ना कहीं हीं ये शाहरुख खान की reputation को गिरा भी रहा है। जब इसके बारे में शाहरुख से पूछा गया था तो शाहरुख ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि, एक दोस्त के रूप में उन्‍होंने हिरानी से फिल्‍म के लिए बात की थी और वो वैसे भी काफी सालों से हिरानी के साथ काम करना चाहते थे।

**************************************************

शाहरुख खान ऐसे एक्टर हैं जिन्हें कभी किसी फिल्म की कमी हुई है , लेकिन शाहरुख खान भी फिल्म को साइन करने से पहले अच्छे से स्क्रिप्ट को पढ़ते हैं और उसके हिसाब से सिचुएशन को समझने की कोशिश करते हैं तभी जाकर वो मूवी को साइन करते हैं . लेकिन जब शाहरुख खान को डंकी मूवी दी जा रही थी, तो उन्होंने डंकी मूवी को इसलिए चुना था क्योंकि डंकी मूवी की स्क्रिप्ट पूरी complete थी और राजकुमार हिरानी इसे साल 2023 में ही रिलीज करना चाहते थे । शाहरुख ने सोचा कि वो पहले डंकी मूवी में काम करेंगे उसके बाद दूसरे फिल्म पर ध्यान देंगे। शाहरुख शुरू से ही एक फिल्म को एक टाइम पर करने में विश्वास करते हैं, इसलिए कभी कभी शाहरुख की फिल्मों को आने में काफी वक्त लग जाता है। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं डंकी फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

Chandan Pandit

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

    Rambo part 1 Thumbnail Pak ने रची साजिश 1998 में परमाणु बम के सफल परीक्षण के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु संपन्न

Read More »
Dangal 2 , By jyoti arora bollygradstudioz.com

Dangal-2

दारा सिंह रन्धावा का जन्म 19 नवम्बर 1928, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का गठन किया गया और उस वक़्त  को अमृतसर (पंजाब) के गाँव

Read More »
Bhool Bhulaiya 3, Kartik Aaryan,Bollygrad Studioz ,bollygradstudioz.com

Bhool Bhulaiyaa 3

Honshu Island pe stith Mount Fuji, Japan ka sabse famous aur uchaa पहाड़ hai. Yeh Asia ke island pe maujood, dusra sabse bada Volcano hai.

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​