शेरखान मूवी को लेकर सोहेल खान इतने एक्साइटेड है कि उन्होंने मूवी की प्लानिंग पहले ही कर ली थी। सोहेल ने ऑडियंस को ये बात इसलिए नहीं बतायी थी, क्योंकि वो चाहते थे कि मूवी के बारे में लोगों को वो तब ही बताएंगे जब सलमान पूरी तरह से फिल्म को करने के लिए तैयार हो जाएंगे। अब जब सलमान मान चुके है फिल्म के लिए तो सोहेल ने धीरे-धीरे सारी बातों का खुलसा कर दिया है, यहां तक कि सोहेल ने कुछ दिन पहले ही ये ट्वीट कर के कन्फर्म कर दिया था कि, उन्हें फिल्म के लिए एक परफेक्ट वीएफएक्स की टीम मिल चुकी है। जिसके साथ वो शेरखान मूवी में अपना 100% देंगे और कोशिश करेंगे कि मूवी ऑडियंस को पसंद आए और वो अपने टाइम में एक ब्लॉकबस्टर मूवी सबित हो सके और ऐसे में अगर सोहेल खान को छिपा रुस्तम कहा जाए तो वो कुछ गलत नहीं होगा क्यूंकि अभी बहुत कुछ ऐसी बातें हैं जिसका खुलासा होना बाकी है।
**************************************************
जहां शेरखान फिल्म को लेकर सोहेल खान बहुत excited है, वही सलमान खान को शेरखान फिल्म को लेकर टेंशन है क्योंकि आज से पहले सोहेल खान ने इतने बड़े बजट वाली फिल्म में काम नहीं किया है, और इस बार तो वो इतनी बड़ी बजट यानी 500 करोड़ के साथ मूवी को बना रहे हैं वो भी इतना रिस्क लेकर कि अगर कहीं वो मूवी नहीं चली तो। इसलिए सलमान डरे हुए हैं, और वो नहीं चाहते कि शेरखान फिल्म के रिलीज के वक्त और भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो क्योंकि अगर ऐसा होता है तो शेरखान फिल्म के फ्लॉप होने के चांसेस और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे, जिस वजह से सोहेल खान को बहुत नुक्सान भी हो सकता है। इसलिए अभी तक शेरखान मूवी के मेकर्स ने ये कंफर्म नहीं किया है कि वो शेरखान मूवी को कब तक रिलीज करेगें। अगर शेरखान फिल्म सच में किसी फिल्म के साथ क्लैश करेगी तो वो देखना काफी इंटरस्टिंग होगा। ताकि ये पता चल सके कि box office पर किसने बाज़ी मारी।
**************************************************
Sources कि माने तो मेकर्स ये प्लान कर रहे हैं कि मूवी में एक गाने के लिए कैटरीना कैफ को कास्ट कर सकते हैं ताकी मूवी को एक प्लस प्वाइंट मिल जाएं कैटरीना के होने से। कुछ दिन पहले हुई एक आईफा अवॉर्ड्स शो में कैटरीना एंट्री करने ही वाली थी कि, एक रिपोर्टर ने कैटरीना से पूछा था कि क्या वो शेरखान मूवी में कास्ट की गई है ? तो कैटरीना ने इस सवाल का हंसते हुए जवाब दिया और कहां की मैं एक अवॉर्ड शो में आई हु तो आप मुझ से यहां से रिलेटेड सवाल पूछ सकता है ना कि कहीं और के। कैटरीना के इस जवाब ने सभी को जवाब दिया था कि, वो अभी नहीं कास्ट की गई है शेरखान फिल्म के लिए। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं शेरखान फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit