पुष्पा 2 मूवी के डायरेक्टर सुकुमार जोरो शोरो से तैयारी में बिजी हो गए हैं, क्योंकि शुकुमार ने ये कंफर्म कर दिया है कि वो साल 2023 के दिसंबर महीने में मूवी को रिलीज कर देंगे। वो और ज्यादा audience को नहीं इंतजार करवा सकते हैं। सुकुमार जितने डिटेलिंग के साथ मूवी में काम कर रहे हैं, शायद ही ऐसा कोई डायरेक्टर होगा जो मूवी के हर छोटे से छोटे चिजो पर ध्यान देता होगा। लेकिन उसी डिटेलिंग के वजह से एक जगह सुकुमार से गलती हो गई है, जिसे अभी तक लोगों ने नोटिस नहीं किया है। जब पुष्पा 2 फिल्म का टीजर आउट हुआ था, तो उसमें साल 2004 कि आस पास की कहानी के बारे में दिखाया जा रहा था, लेकिन उसी सीन में सुकुमार से एक गलती हो गई थी और वो गलती ये थी कि दूरदर्शन चैनल के logo का रंग चेंज करना भूल गए थे। लगता है मूवी को डिटेल तरिके से बनने के चक्कर में वो चुट गया होगा।
जिधर एक तरफ पुष्पा 2 फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स अभी तक कन्फ्यूज है, वही शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने सितंबर का महिना चुना है। कुछ दिन पहले ये न्यूज आई थी कि बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान का फेस-ऑफ देखने मिलेगा, लेकिन लगता है अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि जवान मूवी सितंबर में आएगी, वही पुष्पा 2 मूवी को मेकर्स दिसंबर में रिलीज करने कि सोच रहे हैं। अब देखना ये है कि, किसकी फिल्म पहले रिलीज होगी और वो बॉक्स ऑफिस के साथ साथ थिएटर में कैसा परफॉर्म करेगी। लेकिन अगर सही में शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन के बीच आमना-सामना होता है। तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, किसकी फिल्म बाजी मारती है। जब इसके बारे में पुष्पा 2 मूवी के डायरेक्टर सुकुमार से पूछा गया था तो उन्हें ये कहा था कि, “वो मूवी की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं और ना ही उसे रिलीज करने में कोई जल्दी बाजी करेंगे”।
पुष्पा मूवी के डायरेक्टर सुकुमार मूवी का कुछ सीन को आउट ऑफ इंडिया शूट करना चाहते हैं, लेकिन जिस उन्होंने पुष्पा मूवी की शूटिंग शुरू की, तो उस वक्त पूरी दुनिया में करोना को लेकर जो सिचुएशन थी उसको देखते हुए सुकुमार मूवी की शूटिंग के लिए इंडिया से बाहर नहीं जा पाए थे। लेकिन जब सुकुमार को उनके पसंद के हिसाब से लोकेशन मिल गया था, तो सुकुमार ने तय कर लिया था कि वो पुष्पा फिल्म की पूरी शूटिंग इंडिया में ही करेंगे। लेकिन अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सुकुमार, पुष्पा 2 मूवी कि शूटिंग के लिए इंडिया से बाहर जाते हैं या नहीं , या पूरी फिल्म को फिर से इंडिया में हो शूट करेंगे ताकि उसके जरीए वो आसानी से audience को मूवी से कनेक्ट कर सकें। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं पुष्पा 2 मूवी से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा हंसते रहें।
Chandan Pandit