Gadar 2

गदर 2 मूवी की जिम्मेदारी फिर से अनिल शर्मा ने उठाई है, क्योंकि सभी ये बात जानते हैं कि अनिल शर्मा के अलावा कोई भी गदर 2 मूवी को ठीक से डायरेक्ट नहीं कर सकता है। इसलिए गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, और रही बात म्यूजिक डायरेक्टर की तो अनिल ने ये जिम्मेदारी मिथुन शर्मा को दी हैं। अब मूवी बनकर तैयार है और audience को जितना इन्तज़ार गदर 2 मूवी का है उतना ही इन्तज़ार उसके गाने को सुनने का भी है। अभी हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मिथुन ने audience को ज्यादा कुछ नहीं बताया था, गदर 2 मूवी के गानो के बारे में लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि, ‘उड़जा कावा काले’ गाने का रीप्राइज वर्जन वो बना रहे हैं क्योंकि मिथुन का मानना है कि बिना इस गाने के गदर 2 फिल्म अधूरी सी है। इस गाने के बाद मिथुन ने ये कहा था कि, फिल्म में जितने भी गाने हैं वो जरूर audience को पसंद आएंगे।

 

गदर 2 फिल्म की कोरियोग्राफर शबीना खान बहुत excited हैं गदर 2 फिल्म को लेकर क्योंकि शबीना ने पहेली बार गदर 2 जैसी बड़ी फिल्म में किया है। एक इंटरव्यू में जब शबीना से उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया था, तो शबीना ने बताया था कि, “उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा था और उन्हें पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई भी तकलीफ नहीं हुई थी”। जब शबीना से पूछा गया कि, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ काम करके उन्हें कैसा था लगा था, तो शबीना ने सिर्फ एक बात कहीं थी कि, वो सनी देओल और अमीषा पटेल का behaviour देखकर हैरान हो गई थी क्योंकि वो दोनों इतने बड़े सुपरस्टार हैं और सीनियर भी हैं, लेकिन जब उनके साथ बैठ कर काम करो तो वो आपको ऐसा ट्रीट करेंगे कि आप उनके दोस्त हो, और वो आपको ये फील नहीं होने देंगे कि आप एक छोटे से आर्टिस्ट हो और वो इतने बड़े सुपरस्टार। सनी पूरे सेट पर सबके साथ एक दोस्त की तरह रहते थे।

 

 

अभी कुछ दिन पहले ही आईफा अवॉर्ड्स शो को ऑर्गनाइज किया गया था, और उस शो में गदर 2 मूवी को प्रमोट करने के लिए सनी देओल और अमीषा पटेल दोनो साथ में गए थे। जब सनी से एक सवाल पूछा गया था, तो सनी ने ऐसा जवाब दिया था कि लोग उन्हें अब और भी ज्यादा चाहने लगे हैं। सनी से पूछा गया था कि, उन्हें और मेकर्स ने क्यों 22 साल बाद सोची गदर 2 मूवी को बनाने की? तो सनी ने जवाब देते हुए कहा था कि, उन्हें फिल्म बनाने के लिए फोर्स किया गया था और वो फोर्स किसी और ने नहीं गदर मूवी के फैन्स ने किया था, क्योंकि वो चाहते थे कि गदर 2 मूवी आए, और आज उनका कहा पूरा कर चुके हैं मेकर्स । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं गदर 2 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

 

 

 

Chandan Pandit

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Karan Arjun 2

Abhi tak hamne jitni bhi kahani suni ya padhi hai punarjanam ke baare mein wo sab aisi hai jisme ek bache ne ya bachi ne

Read More »

Tridev 2

Tridev mein 3 alag alag logo ki kahani ek karke ke dikhai gayi thi lekin Gogi ek aisa criminal hai jisne unn teeno character ko

Read More »

Karan Arjun 2

शांति देवी ने ये भी बताया कि मटके में छुपा कर उन्होंने एक जगह पैसा भी रखा है. ये सब होने के बाद केदारनाथ जी

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​