Bahubali 3

बाहुबली फिल्म कितने बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी ये बात किसी से छिपी नहीं है। बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पुरी जोर लगा दी थी फिल्म को हिट कराने में और तो और किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं आने दिया था । एक तरफ बाहुबली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था, तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग बाहुबली फिल्म की टिकट को ब्लैक में बेचकर एक अलग ही इतिहास बनाने के पीछे पड़ गए थे। जब ये बात राजामौली को पता चली थी कि बाहुबली फिल्म की टिकट को ब्लैक में भी बेचा जा रहा था, जिसकी कीमत 4000 से 5000 रुपये तक थी। राजामौली ने उन लोगों से request कि ंऔर कहा कि वो ऐसा ना करे। वो लोग राजामौली की बात मान गए थे, लेकिन तब तक उन्होंने ब्लैक में टिकट बेचकर इतना कलेक्शन कर लिया था।

जब बात बाहुबली फिल्म के सीन को रियल दिखाने की थी तो मेकर्स ने ये सोचा था कि, किसी भी सीन में कोई भी कमी नहीं होगी। जहां एक तरफ मेकर्स बाहुबली फिल्म के सेट को रियल बनाने में बिजी थे, वही बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ज्वेलर से मिलने गए थे ताकि वो फीमेल एक्ट्रेस के लिए रियल की जूलरी बनवा सके उनके कैरेक्टर के हिसाब से। सोर्स की तरफ से ये सुनने में आया था कि, राजामौली ने टोटल 1500 अलग अलग असली गोल्ड की ज्वैलरी बनावई थी ताकी सारी की सारी फीमेल एक्ट्रेस उसे पहन कर शूटिंग करें ताकि audience को ये न लगे कि मेकर्स ने नक़ली ज्वैलरी का इस्तमाल किया था। राजामौली से जब इसके बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया गया था कि, उन्होंने ऐसा सिर्फ सीन को रियलिस्टिक दिखाने के लिए किया था और फीमेल एक्ट्रेस की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए।

बाहुबली फिल्म ने अपने ट्रेलर से ही इतना धूम मचा दिया था कि लोगों को यही लग रहा था कि, definitely ये फिल्म इंडिया के फिल्म इंडस्ट्री में तबाही मचाएगी और ऐसा ही हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बाहुबली फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। ट्रेलर के बाद सभी को पता चल गया था कि, फिल्म कैसी होगी । इसलिए बाहुबली फिल्म को या उसके गानों को दूसरे भाषा में डब करने के लिए कई सारे फिल्म मेकर्स बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के पास आए थे, ताकि वो फिल्म के rights खरीद सकें। राजामौली को भी उस वक्त समझ नहीं आया था कि किस चीज को कितने में बेचना है या नहीं, उस वक्त उन्हें जो समझ आया था उन्होंने वही किया था ।

बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली अच्छे से जानते थे कि, वो कितनी बड़ी फिल्म बना रहे हैं और लोग इसके सीन को लीक ना कर दे । इसलिए राजामौली ने अपने तेज दिमाग के घोड़े को दौड़ाया और ऐसा कुछ किया था कि, audience भी कन्फ्यूज हो गए थे। राजामौली नहीं चाहते थे कि सेट से एक भी सीन या एक भी फोटो लीक हो खासकर क्लाइमेक्स वाला सीन। राजामौली जानते थे कि, audience खुद को नहीं कंट्रोल कर पाएंगे, इसलिए राजामौली ने 4 अलग अलग क्लाइमेक्स सीन को शूट किया था ताकि किसी को ये ना पता चक सके कि असली क्लाइमेक्स सीन कोन सा था, ताकि वो लीक ना हो सके। राजामौली की मेहनत सच में रंग लाई थी और बाहुबली 3 में भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं राजामौली इसलिये उन्होंने कहा था कि, सही टाइम आने पर वो फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट करेंगे और जल्द ही शूटिंग भी शुरू करेंगे।

 

जहां एक तरफ इंडिया में बाहुबली फिल्म को भी पसंद किया गया था, वही जापान कि audience को भी बाहुबली फिल्म बहू पसंद आया था। जब उनसे पूछा गया था कि, उन्हें सबसे अच्छा और शांत किरदार कौन सा लगा था तो जापान की ऑडियंस ने सुब्बा राजू का नाम लिया था जिन्होने कुमार वर्मा का रोल निभाया था। जब जापान के ऑडियंस से पूछा गया था कि, उन्हें सुब्बा राजू ही क्यों पसंद आए थे ? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था की, फिल्म के स्टार्टिंग में सुब्बा को कमजोर दिखाया गया था लेकिन युद्ध के टाइम सुब्बा ने बहादुरी दिखायी थी और लड़ते हुए अपने जान तियाग दिए थे, इस सीन ने ही जापान कि ऑडियंस को सूब्बा का फैन बनाया दिया था। तो ये कुछ फैक्ट्स है बाहुबली फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF 3 , Yash , By Khyati Raj bollygradstudioz.com

KGF 3

Duniya me waise toh kayi criminals hai jo apne karnaamon ki wajah se jaane jaate hai. wahi inn criminals me se kuch aise bhi hote

Read More »
Leo

Leo

आज कल फिल्मों का लीक होना काफी आसान हो गया है, फिर वो चाहे बॉलीवुड की फिल्म हो या टॉलीवुड की फिल्म। फिल्म लियो की

Read More »
Pushpa 2

Pushpa 2

पुष्पा फिल्म ने जो धमाल मचाया था उसे आज भी याद रखा गया है। मूवी ऐसी थी जिसे बड़े से लेकर बच्चों तक सबको पसंद

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​