Judwaa 3

जुड़वा फिल्म के दोनों पार्ट को साजिद नाडियाडवाला ने अकेले ही प्रोड्यूस किया था, लेकिन अब जुड़वा 3 फिल्म में लगता है कि साजिद का साथ देते नजर आएंगे सलमान खान। सोर्स से ये सुनने में आया था कि, जुड़वा 2 फिल्म की सक्सेस पार्टी में सलमान खान ने खुद साजिद से कहा था कि, “अगर अब जुड़वा फिल्म की थर्ड पार्ट आती है तो वो जरूर उसे साजिद के साथ मिलकर प्रोड्यूस करना चाहेंगे”। जब इसके बारे में साजिद से पूछा गया था तो साजिद ने कहा था कि, वो बहुत एक्साइटेड है अगर सच में सलमान खान उनके साथ फिर से काम करते हैं तो। सलमान खान को भी अब इंतजार है कि, मेकर्स जल्द से जल्द फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करें और फिल्म की शूटिंग शुरू करें। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, सलमान खान की प्रोड्यूस की गई जुड़वा 3 फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी।

जुड़वा 2 फिल्म से सभी का दिल जीतने वाले राजपाल यादव को साजिद नाडियाडवाला के तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। जुड़वा 2 फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से जब जुड़वा फिल्म की कास्टिंग के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल पूछा गया था, तो साजिद ने राजपाल की बहुत तारीफ की थी और कहा था कि, राजपाल ने फिल्म में नंदू की कमी मेहसूस नहीं होने दी थी। जब से उस इंटरव्यू में साजिद ने राजपाल के बारे में ये कहा है, तब से audience को ये लग रहा है कि साजिद हो सके तो राजपाल को जुड़वा 3 फिल्म में कास्ट कर सकते हैं। राजपाल ने भी अपनी खुशी दिखाते हुए कहा था कि, अगर ऐसा सच में होता है तो वो जो जरूर जुड़वा 3 फिल्म में काम करना चाहेंगे

जहां एक तरफ जुड़वा 3 फिल्म के मेकर्स ने फाइनल कर लिया है कि, वो जुड़वा 3 फिल्म के लिए लीड एक्टर के तौर पर टाइगर श्रॉफ को कास्ट करेंगे, वही फीमेल लीड एक्ट्रेस को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बना हुआ है। जुड़वा 3 फिल्म की कास्टिंग की जमींदारी फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को दी गई थी। साजिद ने अपनी इंटरव्यू में ये तो कह दिया था कि जुड़वा 3 फिल्म जरूर बनेगी और उसके लीड एक्टर टाइगर श्रॉफ होंगे। लेकिन जब उनसे लीड एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने 2 से 3 एक्ट्रेस का नाम लिया था और कहा था कि, वो उन एक्ट्रेस के बीच कन्फ्यूज है कि किसे कास्ट करें और किसे से नहीं। उन एक्ट्रेसेस में सारा अली खान, दिशा पटानी और जाह्नवी कपूर का भी नाम शामिल है। लेकिन Sources के हिसाब से सारा अली खान और जान्हवी कपूर, फिल्म के लिए एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगी।

जुड़वा 3 फिल्म को लेकर बहुत जल्द कास्टिंग शुरू हो जाएगी और उसके तुरत बाद शूटिंग भी मेकर्स शुरू कर देंगे। जुड़वा 3 फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद ने कहा था कि, वो साल 2024 में जुड़वा 3 फिल्म को रिलीज करेंगे और उसी के हिसाब से वो शूटिंग भी शुरू करेंगे। लेकिन जहां कास्टिंग की बात आई तो वही साजिद ने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर उनके मन के मुताबिक कोई एक्ट्रेस नहीं मिली तो वो जैकलीन फर्नांडीज को जुड़वा 3 फिल्म में कास्ट करेंगे। ये न्यूज सुनते ही मानो जैसे खुद पर और अपने गुस्से पर जैकलीन कंट्रोल नहीं कर पाई थी और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, वो प्लान बी पर विश्वास नहीं करती है। जैकलीन किसी भी फिल्म के लिए मेकर्स की दूसरी नहीं पहली चॉइस बनना चाहती है। शायद जैकलीन के इसी behaviour के कारण साजिद ने दूबारा उन से बात नहीं की फिल्म को लेकर।

जुड़वा 3 फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ये साफ साफ कहा था कि, वो जुड़वा 3 फिल्म में भले ही नए एक्टर या एक्ट्रेस को कास्ट करेंगे। लेकिन रही बात म्यूजिक कंपोजर या बाकी के क्रू मेंबर्स को कास्ट करने कि , तो वो सब वही रहेंगे जो जुड़वा 2 फिल्म के वक्त थे। ये सुनते ही जुड़वा 2 फिल्म के music composer साजिद अली की आंखें भर आई थी और उस वक्त अगर उन्हें किसी की कमी खल रही थी, तो उनके भाई वाजिद अली की क्योंकि इन दोनो भाईयों ने ही मिलकर जुड़वा 2 फिल्म के गानों को कंपोज़ किया था। साजिद अब बिल्कुल अकेले पढ़ गए हैं, अब देखना ये है कि साजिद अकेले सब कैसे मैनेज करते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं जुड़वा 3 फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

KGF

गैंगस्टर विकास लगरपुरिया हरियाणा के झज्जर जिले के लगरपुर गां रहने वाला है। लगरपुर गांव के नाम पर ही उसका नाम लगरपुरिया पड़ा था। वो

Read More »
Singham 3

Singham 3

Kuch din pehle border par kuch terrorists LOC cross kar kar aane ki koshish kar rahe the. Yeh raat ke andhere mein ho raha tha,

Read More »
Dangal 2 , Aamir Khan, Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dangal 2

Thumbnail title- दंगल बना qismat?   Dangal-2 Jyoti Arora    जिला सतारा के कराड तालुका में गोलेश्वर नामक गांव में पैदा जिसका शायद किसी ने

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​