1 जून 2023 को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म Spider-Man: Across The Spider-Verse ने रिलीज से लेकर 3 दिनों में बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने इंडिया में पहले दिन चार करोड़, दूसरे दिन तीन करोड़ और तीसरे दिन 6 करोड़ की कमाई की है, मतलब अभी तक 3 दिनों में 14 करोड़ की कमाई की है। और इस रविवार के एंड तक 21 करोड़ की कमाई तो आराम से कर लेगी। वैसे फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन बढ़ता रहा तो यह highest grossing animated film का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
वैसे इंडिया में फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और यह अभी तो इंडिया की second most preferred movie भी बन चुकी है।
वैसे देखा जाए तो 2 जून को विकी कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को भी ऑडियंस पसंद कर रही है, तो कहीं ना कहीं इन दोनों फिल्मों में कॉन्पिटिशन तो चल ही रहा है।
मार्वल स्टूडियोज की पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी स्पाइडर मैन के जरिए सबको और खास करके छोटे बच्चों को अपना दीवाना बनाने वाले हॉलीवुड स्टार Tom Holland ने
new Apple TV+ series – The Crowded के प्रीमियर के दौरान स्पाइडर मैन 4 के डेवलपमेंट के बारे में कुछ बातचीत की, जिसकी वजह से उनके fans काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं। इससे पहले साल 2021 में रिलीज हुई टॉम हॉलैंड स्टारर ‘स्पाइडर मैन 3’ ने भारत के अलावा दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर हर किसी को हैरान किया था।
वैसे Tom ने यह कहा है कि,” स्पाइडर मैन 4 को लेकर हम काफी मीटिंग्स कर रहे हैं, टीम से मुलाकात हो रही है, बातचीत हो रही है। साथ ही साथ राइटर्स की टीम के साथ भी बहुत ज्यादा डिस्कशन हो रहा है। पर कहीं ना कहीं मुझे यह लगता है कि, अभी कुछ कहना सही नहीं होगा”। पर वह इस फिल्म को लेकर काफी खुश है। तो देखते हैं कि स्पाइडर-मैन के जरिए सब को अपना दीवाना बनाने वाले टॉम कब अपनी यह अगली फिल्म लेकर हाजिर होते हैं।