Krrish 4

क्रिश फिल्म को बनाना कोई आसान काम नहीं था मेकर्स के लिए हर वक्त कोई ना कोई मुसिबत आकार उन से उनका हाल पूछ ही लेती थी, और सबसे पहले मुसिबत थी फिल्म के नाम को चुनने की। मेकर्स के दिमाग में बहुत सारे सवाल आ रहे थे कि, ऐसा क्या नाम रखा जाए फिल्म का जो सबसे हटके हो और लोगों को पसंद भी आए। कुछ ने तो ये suggestion दिया था कि फिल्म का नाम कोई मिल गया 2 रखना चाहिए क्योंकि कहानी तो आखिर वही से शुरू हुई थी जहां कोई मिल गया फिल्म खत्म हुई थी। एक पल के लिए तो मेकर्स मान गए थे लेकिन उन्हें मूवी को बिल्कुल अलग तरीके से प्रेजेंट करना था इसलिए बाद में ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन ने ये आइडिया दिया और कहा की, मूवी में जिस superhero‌ को‌ दिखाया जा रहा है उसी के उपर फिल्म का नाम रखा जाए।

क्रिश फिल्म ने ऋतिक रोशन को बॉलीवुड की दुनिया में एक अलग ही पहचान दी थी। ऋतिक नहीं जानते थे की क्रिश फिल्म के बाद उनकी किस्मत चमक ने वाली है। फिल्म के सेट पर कई बार ऋतिक को चोटें भी लगी थी और शायद यही चोट के कारण ऋतिक ने अच्छा परफॉर्म किया और आज उसी के वजह से ऋतिक असल जिंदगी में भी क्रिश के नाम से जाने जाते हैं। हुआ ये था कि पेड़ वाले सीन में क्रिश छलंग लगता है उसमें मेकर्स ने कहा था कि, हल्का सा सिर्फ पेड़ के surface को टच करना था लेकिन गलती से ऋतिक ने पेड़ पर जोर से पुश कर दिया था, जिस वजह से ऋतिक को उनके हाथ और पैर में चोट लग गई थी। क्रिश 4 फिल्म को बनाते वक्त मेकर्स को सारे safety का ध्यान रखना होगा, ताकि क्रिश 4 फिल्म के सीन में एक्टर्स को कोई चोट ना लगे।

क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन चाहते थे कि, फिल्म का स्पेशल इफेक्ट ऐसा हो कि audience को वो पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा लगे। राकेश जी को समझ नहीं आ रहा था कि, वो स्पेशल इफेक्ट्स के लिए क्या करे इसलिए उन्होंने पहले बॉलीवुड में किसी ऐसे शक्स को ढूंढ ने में लग गए जो इफेक्ट्स डाल सके फिल्म में, लेकिन यहां राकेश जी को निराशा ही हाथ लगी। बाद में राकेश जी को हॉलीवुड के दो ऐसे लोगों मिले जो फिल्म में इफेक्ट डालने में काफी माहिर थे। मार्क कोल्बे और क्रेग मम्मा इन दोनों ने मिलकर क्रिश फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स डाली थी। अब तो बॉलीवुड में ही इतने सारे इफेक्ट स्पेशलिस्ट हो गए हैं कि क्रिश 4 के लिए राकेश जी को हॉलीवुड नहीं जाना पड़ेगा। अब तो देखना ये है कि कब तक आता है क्रिश 4 क्योंकि बहुत सारे दर्शक इसके इंतजार में बैठे हैं।

क्रिश फिल्म को हर हाल में राकेश रोशन एक ऐसी साइंस-फाई फिल्म बनाना चाहते थे जो अपने वक्त की अलग ही फिल्म हो जिसे लोग चाहकर भी ना भूल पाए और अच्छे से उनके दिल-ओ-दिमाग पर वो फिल्म बैठक जाए। आज भी audience क्रिश 4 के इंतजार में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिश फिल्म में जिस तरह एक पेढ़ से दूसरे पेढ़ ऋतिक रोशन छलांग लगा रहे थे वो कैसे लगा रहे थे ? क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने हांगकांग के एक्शन डायरेक्टर टोनी चिंग को किराए पर लिया था, ताकि ऋतिक को trained कर सकें। अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण से टोनी चिंग इंडिया नहीं आ पाए थे इसलिए उन्होंने ऋतिक को ही चाइना बुलावा लिया था। राकेश जी मान गए थे और ऋतिक को चाइना भेज दिया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन होंगे कृष 4 के एक्शन डायरेक्टर।

क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन क्रिश फिल्म को एक बड़े पैमाने पर बना चाहते थे, इसलिए क्रिश फिल्म की शूटिंग राकेश जी ने सिंगापुर में की थी वो भी पूरे 2 महीनों तक । अगर फिल्म को अच्छे से देखा जाए तो पता चलता है कि क्रिश फिल्म की 60% शूटिंग सिंगापुर में ही की गई थी। राकेश जी ने इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें जैसी लोकेशन की तलाश थी वो उन्हें सिंगापुर में थी लेकिन पहले वो सिंगापुर में सिर्फ एक महीने की शूटिंग करना चाहते थे बाद में जब उन्हें लगा कि सिंगापुर में ही उन्हें बाकी की शूटिंग भी कर लेनी चाहिए तो राकेश जी ने वहा रूक गए । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं क्रिश फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।.

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Bhool Bhulaiyaa 3

Abraham Lincoln America ke 16th President the, jinhe log aaj bhi unke acche kaamo ke liye yaad karte hai aur shaayad issiliye Americans aaj tak

Read More »
Tiger 3

Tiger 3

मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध शहर खंडवा ऐसी भूमि है जिसने हमें किशोर कुमार और उनके परिवार के सभी कलाकारों को जन्म दिया है। खंडवा शहर

Read More »
DOSTANA 2

Dostana 2

करण जौहर कैसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर में से है ? ये सभी कोई जानते हैं। इनके लग -भाग सारे मूवी में हमें अक्सर triangle love

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​