मुन्नी बदनाम हुई गाने की popularity आज तक वैसे ही बरकरार है, लेकिन इस गाने ने दबंग फिल्म के मेकर्स को कोर्ट के चक्कर लगवा दिए थे। हुआ ये था कि गाने में झंडू बाम का नाम इस्तेमाल किया गया था और जब इस बाम के owner को पता चला की मुन्नी बदनाम गाने में इस वर्ड का इस्तेमाल किया गया था, तो उन्होंने सीधा पुलिस में जाकार ये शिकायत कर दि थी कि गाने में झंडू बाम वर्ड को यूज करके उनके बाम की मार्केटिंग कम कर दि गई थी। मेकर्स ने बहुत समझाया झंडू बाम के मालिक को लेकिन वो नहीं माने और आखिरी में ये शर्त रख दी कि अगर दबंग फिल्म के मेकर्स झंडू बाम को प्रमोट करेंगे तो वो अपना केस वापस ले लेंगे। अब तो ये उम्मीदें लगाई जा रही है कि दबंग 4 में हमें आइटम सॉन्ग पर फिर से मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी परफॉर्म करते हुए।
दबंग फिल्म का क्लाइमेक्स सीन बहुत पावरफुल था, इतना पावरफुल कि उस सीन में दबंग फिल्म के विलेन सोनू सूद की नाक टूट गई थी। जब फाइटिंग सीन को शूट किया जा रहा था तब मेकर्स ने उस सीन में सलमान खान के बॉडी डबल को कास्ट किया था। उस बॉडी डबल ने गलती से सोनू को एक जोर डर पंच उनकी नाको की तरफ मार दिया था, जिस वजह से सोनू की नाक टूट गई थी फिर भी सोनू ने उसे टूटे हुए नाक के साथ ही शूटिंग की और फिल्म पूरी कर ली थी. बाद में मेकर्स खुद सोनू को ट्रीटमेंट के लिए सीधा डॉक्टर के पास ले गए थे। दबंग 4 फिल्म की जब शूटिंग शुरू होगी तो मेकर्स को इन छोटी छोटी बातों का खसकार ध्यान रखना होगा ताकि फिर से कोई हादसा न हो और audience को किसी तरह का कोई चोट ना लगे।
जहां एक तरफ लोग मुन्नी बदनाम हुई गाने को नहीं भूल पर रहे थे, वही क्या आप जानते हैं कि मुन्नी बदनाम हुई गाना कहा से इंस्पायर था? दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप उत्तर प्रदेश से रिलेट करते और वो फिल्म में भी उत्तर प्रदेश का सीन दिखाने वाले थे लेकिन जब बात गाने कि आई तो अभिनव ने इसकी इंस्पिरेशन भी उत्तर प्रदेश के एक बहुत पुराने लोक गीत से ली थी जिसके बोल ‘लोंडा बदनाम हुआ नसीबन तेरे लिए’ था। इस गाने के बारे में खुद अभिनव ने अपना एक इंटरव्यू में बताया था, लेकिन अभिनव को ये नहीं लगा था कि इस गाने को रीक्रिएट करते ही इसका क्रेज इतना बढ़ जाएगा। अगर मेकर्स इस गाने का रीमेक वर्जन बनाते हैं और दबंग 4 के वक्त अगर इस गानो को इस्तेमाल करेंगे तो कहीं ना कभी ऑडियंस आसानी से फिल्म से कनेक्ट कर पाएगी और ऑडियंस enjoy भी कर पाएंगे।
एक तो सोनाक्षी सिन्हा दबंग फिल्म से अपनी डेब्यू कर रही थी वहीं सोनाक्षी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि, उनकी फिल्म में आते ही उनकी पहली ही लुक फेमस हो जाएगी और लोग उस लुक को फॉलो भी करेंगे। मेकर्स दबंग फिल्म में सोनाक्षी को एक स्लिम और खूबसूरत लड़की जो गांवों में रहती है वो भी साड़ी पहनकर उस रूप में उन्हें दिखाना चाहते थे। मेकर्स को ये पता था कि सोनाक्षी का ये लुक इतना फेमस हो जाएगा कि वो एक ट्रेंड ही सेट कर देगा फिल्म के बाद। दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने बहुत बारिकी से काम किया था जो लोगों को बहुत पसंद आया था। अब अगर मेकर्स को ऑडियंस से वही प्यार चाहिए दबंग 4 फिल्म के लिए तो फिर से उन्हें बारिकी से काम करना होगा दबंग 4 फिल्म में।
दबंग फिल्म की starting सीन ही ऐसी थी जिसने लोगों के दिलों को जीत लिया था। फिल्म के starting सीन में ही फाइटिंग सीन को दिखाया गया था, जिसमें सलमान खान बहुत प्यार से और आराम से गुंडो से लड़के नजर आए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि, वो सीन हॉलीवुड की एक फिल्म से इंस्पायर थी और उस फिल्म का नाम था ट्रांसपोर्टर। मेकर्स चाहते थे कि, फिल्म के शुरू में ही ऑडियंस को आराम से सलमान खान का किरदार समझ आ जाए इसलिए उन्होंने सबसे पहले फाइटिंग सीन को ही फिल्म में डाला था। अब जब दबंग 4 फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स अब क्या कहानी दिखाते हैं ऑडियंस को। तो ये कुछ फैक्ट्स हैं दबंग फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit