War 2

वॉर 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी वॉर 2 फिल्म पर काम शुरू कर चुके है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयान ने एक बहुत अच्छी चाल चली है audience को वॉर 2 फिल्म की तरफ attract करने के लिए। वो चल ये है कि, टीवी सीरियल का एक फेमस चेहरा को उन्होंने वॉर 2 फिल्म में कास्ट कर लिया है, और वो चेहरा कोई और नहीं शब्बीर अहलूवालिया है। शब्बीर को ज़ी टीवी के एक शो कुमकुम भाग्य से बहुत ज्यादा popularity मिली थी, और audience को वो इतने पसंद हैं कि उन्हें जहां भी देखते हैं वही उनके लिए भागे दौड़े उनसे मिलने जाते हैं। इस चीज का ही फायदा अयान उठा रहे हैं वार 2 फिल्म में ।जब अयान से शब्बीर के रोल के बारे में पूछा गया था, तो अयान ने कुछ भी नहीं बताया था और कहा था कि, फिल्म के आने तक का इंतजार करने।

एक बात गौर करने वाली है कि, जब से वार 2 फिल्म के बारे में बातें हो रही है फिल्म से हर किसी ना किसी का नाम जोड़ा जा रहा है , फिर वो चाहे टॉलीवुड के सुपरस्टार प्रभास हो या जूनियर एनटीआर। लेकिन एक नाम ऐसा है जिसके बारे में मेकर्स ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है, और वो नाम है टाइगर श्रॉफ का। जहां टाइगर वॉर फिल्म में नजर आए थे वही अब वार 2 फिल्म में उनका कहीं भी जिकर नहीं है। यहां तक की जब वार 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से पूछा गया था कि, उन्होंने टाइगर को फिल्म में कास्ट किया है या नहीं तो अयान ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो अभी कास्ट को लेकर confirm नहीं है । जैसे ही वॉर 2 फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से अयान को कास्ट मिल जाएंगे वो खुद ऑफिशियल अनाउंसमेंट करवा देंगे।

वॉर 2 फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा शुरू से ही चाहते हैं कि, वॉर 2 फिल्म में वो टॉलीवुड के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को कास्ट करें। यहां तक कि अपने एक इंटरव्यू में आदित्य ने ये भी बताया था कि, उन्होंने वॉर 2 फिल्म की स्क्रिप्ट भी जूनियर एनटीआर को ध्यान में रखकर ही बनाई है क्योंकि आदित्य जुनियर एनटीआर की टेस्ट को जानते हैं कि, वो किस टाइप की फिल्म को करना चाहते हैं। आदित्य ने ये भी बताया था कि, वो पूरी कोशिश करेंगे फिल्म में हर किरदार को हाइलाइट करने की ताकि audience को हर character की importance पता चल सके, जैसे वार फिल्म में पता चली थी। अब वॉर 2 फिल्म के फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि उन्हें जूनियर एनटीआर का नया look देखने मिले ताकि फिल्म के मेकर्स को audience का फुल सपोर्ट और प्यार मिल सके।

जहां एक तरफ वॉर 2 फिल्म की कास्टिंग को लेकर अयान मुखर्जी श्योर नहीं है, वही ये खबर सुनने में आ रही है कि अयान अपनी फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कैमियो करवा सकते है वॉर 2 फिल्म में। एक इंटरव्यू में जब अयान से आलिया भट्ट के बारे में पूछा गया था तो अयान ने बताया था कि, वो ब्रह्मास्त्र फिल्म में आलिया की एक्टिंग को देखकर उसके फैन हो गए थे और तभी उन्होंने ये तय किया था कि, अगर फ्यूचर में उन्हें दुबारा आलिया के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वो जरूर करना चाहेंगे। कही आलिया की तारीफ करके अयान ने ये हिंट तो नहीं दिया है कि, वो सच में वॉर 2 फिल्म के लिए आलिया की कैमियो करवाएंगे। अगर ये बात सच होती है तो ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा कि अयान किस रोल के साथ आलिया को इंट्रोड्यूस करते हैं वॉर 2 फिल्म में।

वॉर फिल्म एक एक्शन पैक्ट फिल्म थी, तो जाहिर सी बात है इसके कोरियोग्राफर से लेकर म्यूजिक कंपोजर तक हर कोई बेस्ट होगा। वॉर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने वॉर फिल्म में कोरियोग्राफी के लिए जिन लोगों को हायर किया था उसमें से एक हॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर एंडी आर आर्मस्ट्रांग थे, तो वही साउथ कोरिया के आउटस्टैंडिंग मार्शल आर्ट एक्शन और कोरियोग्राफर मिस्टर सीयंग ओह थे। अब लगता है कि, वार 2 फिल्म के लिए अयान मुखर्जी दूसरे कोरियोग्राफर को अप्रोच कर सकते हैं लेकिन कहीं अयान का ये फैसला उनपर भारी ना पड़ जाए और जिस तरह का काम एंडी आर आर्मस्ट्रांग और मिस्टर सीयंग ओह ने किया था वो दूसरा कोई कोरियोग्राफर ना कर पाये। तो ये कुछ फैक्ट्स है वॉर 2 फिल्म से संबंधित आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

War 2 ,It is sequel of War. War 2 stars Hrithik Roshan and Tiger Shroff Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

War-2

Film WAR me jis tarah se RAW agent Khalid ke pita Major Abdul Rahmani desh ko dhokha dekar dushmano se mil jaate hai, kuch ussi

Read More »

Karan Arjun 2

छोटे बच्चो की present high technological World में तरह तरह की imaginations होना normal है, लेकिन अदर हम बीत करें Ryan की, तो  उसकी कहानियाँ

Read More »

Animal Box Office

इस वक्त थियेटर और बॉक्स ऑफिस दोनों पर ही Alpha Male Animal का ही राज चल रहा है, जो कल यानी अपने डे 9 पर

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​