Krrish 4

क्रिश 3 फिल्म को लेकर audience की बीच इतनी डिमांड बढ़ गई थी कि, मेकर्स क्रिश 3 फिल्म में कोई रिस्क नहीं ले सकते थे। मेकर्स ने सोच लिया था चाहे जो भी हो क्रिश 3 फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाकर ही दम लेंगे। फिल्म में और भी चार चांद लग सकते थे अगर शाहरुख खान अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी ना होते । क्रिश 3 फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन जी ने पहले तो ये सोचा था कि, फिल्म में वो ऋतिक रोशन को ही विलेन यानी काल बनाएंगे लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था। राकेश जी को समझा नहीं आ रहा था कि, काल के रोल के लिए किसे कास्ट किया जाए। बाद में उन्होंने शाहरुख खान को अप्रोच किया था लेकिन शाहरुख अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी थे, इसलिए वो रोल विवेक ओबेरॉय को मिला था।

क्रिश 3 फिल्म में ऋतिक रोशन को एक सुपरहीरो के कैरेक्टर में तो देखाया ही गया था, साथ ही साथ जब वो अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आते थे तो उन्हें एक स्केच आर्टिस्ट के रूप में भी दिखाया गया था जिसमें वो माहिर थे। मेकर्स नहीं चाहते कि ऋतिक के सुपरहीरो वाले रोल पर ही फोकस किया जाएं, इसलिए उन्होंने क्रिश 3 फिल्म में ऋतिक को एक स्केच आर्टिस्ट के तौर पर भी दिखाया था। एक इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया भी था कि, उन्होंने कुछ classes भी किए थे स्केच की ताकी वो फिल्म में एक रियल स्केच आर्टिस्ट दिख सकें। अब रही बात क्रिश 4 फिल्म की तो ऋतिक ने ये कंफर्म कर दिया था विक्रम वेधा फिल्म कि प्रमोशन के वक्त की उन्होंने क्रिश 4 के ऊपर काम शुरू कर दिया है, और बहुत जल्द वो फिल्म को लेकर कुछ अनाउंसमेंट करने वाले हैं।

क्रिश फिल्म बॉलीवुड की दुनिया में हर तरह से एक iconic फिल्म बन चुकी थी, फिर चाहे बात उसकी कहानी कि हो या उस फिल्म में इस्तेमाल किए गए मास्क की। सभी जानते हैं कि क्रिश का वो मास्क बहुत फेमस हुआ था, इतना फेमस कि हर घर के बच्चों के पास वो मास्क होता ही था। क्या आप जानते हैं कि क्रिश 3 फिल्म की शूटिंग के वक्त मेकर्स को 600 से ज्यादा मास्क का इस्तमाल करना पड़ा था। हुआ ये था कि, क्रिश का जो मास्क था वो वैक्स यानि मोम से बना था और गर्मी कि मौसम होने की वजह से वो हर बार पिगल जाता था जिस वजह से मेकर्स को 600 से भी ज्यादा मास्क का इस्तमाल करना पड़ा था। जिस तरह की तैयारी क्रिश 4 को लेकर हो रही है, लगता है फिर से क्रिश 4 फिल्म में इस्तेमाल होने वाला मास्क एक iconic मास्क बनेगा।

अगर क्रिश 3 फिल्म में कोई एक्ट्रेस टाइमिंग को लेकर पंक्चुअल थी तो वो बेशक कंगना रनौत थी। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ने कंगना के लिए एक ऐसा कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया थी कि, उसे पहनकर रेडी होने में कंगना को 2 घंटे लग जाते थे। कंगना जानती थी कि, फिल्म के सेट पर किसी को इंतजार करना पसंद नहीं था और वो शूटिंग के लिए और ज्यादा देर नहीं कर सकती थी। इसलिए कंगना हमेशा फिल्म के सेट पर 2 घंटे पहले ही पहुंच जाती थी, ताकि वो अपने कॉस्ट्यूम को पहनकर टाइम पर रेडी हो सके और जल्द से जल्द अपने सीन को शूट करके घर जा सकें। अब क्रिश 4 फिल्म में कंगना हमें नहीं देखने मिलेगी और अब कंगना की जगह कोन लेगा ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा। जब कंगना की कास्टिंग को लेकर ऋतिक रोशन से पूछा गया था तो ऋतिक ने कहा था कि, उन्हें इस सवाल का जब क्रिश 4 फिल्म के मेकर्स से मिल पाएगा।

काफी लोगों के मन में ये सवाल आज भी है कि, क्रिश फिल्म की फ्रेंचाइजी ने क्रिश 2 फिल्म क्यों नहीं बनाया था ? और सीधा क्रिश 3 फिल्म क्यों बना दी गई थी। जब इसके बारे में मेकर्स से पूछा गया था तो मेकर्स ने बताया था कि, क्रिश 2 फिल्म बनी थी लेकिन उसका नाम उन्होंने क्रिश रखा था। कोई मिल गया फिल्म क्रिश फिल्म कि पहली पार्ट थी और क्रिश फिल्म दूसरी पार्ट थी ठीक उसी तरह उसके बाद क्रिश 3 फिल्म बनाया गया था। अब मेकर्स क्रिश 4 फिल्म की तैयारी में बिजी है, और वो ये दावा कर रहे हैं कि क्रिश 4 फिल्म इस बार कोई नया रिकॉर्ड सेट करेगा । तो ये कुछ फैक्ट्स हैं क्रिश फिल्म से रिलेटेड आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Rambo, tiger shroff,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Rambo

5 soldiers फँसे border पर!   Year 1947, Indian history का वो साल है, जिससे हमारे heavy sentiments जुडे है। जिसमें Britishers ने India और

Read More »

Krrish 4

Krrish हमारा अपना सुपर हीरो है, जिससे हमारे काफी सारे इमोशंस जुड़े हुए हैं और अब बस इंतजार है तो Krrish 4 का, जिसमें जूनियर

Read More »
Jailer , By Jaya Shree ,bollygradstudioz.com

Jailer

Kahani ki shuruaat hoti hai Chennai sehar ke sabse badnaam Jail se. Jahan Kaidi humesha maze mai rehte hain. Unke liye uss jail mai aana

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​