वॉर फिल्म में अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली वाणी कपूर वॉर फिल्म के बाद मानो जैसे गायब सी हो गई हो। वॉर फिल्म के वक्त लोगों को लगा था कि, फिल्म में वाणी एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस कि तरह नजर आएंगी लेकिन फिल्म में जब उन्हें देखा गया था तो audience वाणी कि एक्टिंग और उनके फैन हो गए थे, लेकिन पता नहीं कहा गायब है वाणी वॉर फिल्म के बाद से। यहां तक की जब से वार 2 फिल्म की बातें शुरू हुई है मेकर्स कहीं भी वाणी कपूर का नाम मेंशन नहीं कर रहे हैं। वॉर 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से पूछा भी गया था कि, वॉर 2 फिल्म में वो किसे कास्ट करेंगे फीमेल लीड रोल के लिए? अयान ने इस साल का कोई जवाब नहीं दिया था और कहा था कि, फिल्म की कास्टिंग होनी अभी बाकी है और वो होते ही वो ऑफिशियल अनाउंसमेंट करा देंगे।
कुछ दिन पहले google सर्च स्टैटिस्टिक्स के हिसाब से वार 2 फिल्म नंबर वन पर ट्रेंड कर रही थी। मेकर्स भी इस खबर से चौक गए थे, क्योंकि अभी सिर्फ ये फाइनल हुआ है कि वार 2 फिल्म आने वाली है और अभी अगर फिल्म को लेकर audience इतने एक्साइटेड हैं तो जब फिल्म की रिलीज डेट सामने आएगी तब audience क्या करेंगे। यहां तक की जब इस खबर के बारे में ऋतिक रोशन से पुछा गया था तो ऋतिक ने भी कहा था कि, उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ होने का उम्मीद नहीं किया था। अब उन्हें लग रहा है कि ऑडियंस वॉर 2 फिल्म से कुछ ज्यादा ही उम्मीदे लगा कर बैठी है और अब ऋतिक के साथ-साथ सभी मेकर्स की ये जिम्मेदारी है कि वो audience की उम्मीदों पर खड़े उतरे। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की वार 2 फिल्म वॉर की तरह धमाल मचा पाती है या नहीं।
जिस तरह ऋतिक रोशन के बिना वॉर 2 फिल्म अधूरी है ठीक उसी तरह वॉर 2 फिल्म का गाना घुंघरू टूट गए 2.0 गाना टाइगर श्रॉफ के बिना अधूरा है। वॉर 2 फिल्म में कोई गाना रीक्रिएट हो या ना हो लेकिन मेकर्स वॉर 2 फिल्म में घुंघरू टूट गए गाने को रीक्रिएट जरूर करेंगे। ये अनाउंसमेंट सीधा सीधा ये हिंट दे रही है कि वॉर 2 फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी होंगे। अब टाइगर को किस रोल और लुक के साथ फिल्म में वापस लाया जाएगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि वॉर फिल्म में ऋतिक ने टाइगर को मरने के लिए छोड़ दिया था। तो ऐसा हो सकता है कि, वार 2 फिल्म में टाइगर को विलेन के रूप में दिखाया जाए। जब टाइगर की कास्टिंग को लेकर ऋतिक से पूछा गया था तो ऋतिक ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया था।
वॉर फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी और वॉर फिल्म के बाद ऋतिक रोशन समझ गए थे कि वॉर 2 फिल्म में उनकी डिमांड बढ़ेगी और मेकर्स उन्हें हर हाल में कास्ट करना चाहेंगे। जब बात उन्हें वॉर 2 फिल्म में कास्ट करने की आई तो ऋतिक ने हां तो बोल दिया था, लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि, अगर उन्हें फीस के तौर पर 80 करोड़ मिलेंगे तब वो वॉर 2 फिल्म को करेंगे। अब वार 2 फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पास कोई दूसरा option नहीं था तो उन्होंने ऋतिक को 80 करोड़ फीस देने के लिए हां बोल दिया था। यहां तक की फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अयान खुद 35 करोड़ की फीस चार्ज कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि एक्टर्स हो या एक्ट्रेस अपनी डिमांड के हिसाब से फीस बढ़ाएंगे ही।
अयान मुखर्जी एक्शन फिल्म्स से बहुत दूर रहते हैं फिर भी उन्होंने वॉर 2 जैसी एक्शन पैक्ट फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला लिया है। अयान ने लग भाग फिल्म से जुड़े सभी कमो को करना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन और शब्बीर अहलूवालिया को रीडिंग सेशन के लिए अयान ने अपने ऑफिस में बुलाया था और जब इस रीडिंग सेशन के बारे में अयान से पूछा गया था तो अयान ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो देखना चाहते थे कि ऋतिक अभी भी अपने कबीर वाले कैरेक्टर को परफॉर्म कर पा रहे हैं या नहीं। और अयान को ये देखकर खुशी हुई थी कि ऋतिक कबीर वाले कैरेक्टर को आज भी अच्छे से कैरी करते हैं। तो ये कुछ फैक्ट्स है वॉर 2 फिल्म से संबंधित आपको ये फैक्ट्स जान कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और तब तक आप अपना ध्यान रखें और हमेशा मुस्कुराते रहें।
Chandan Pandit