फाइटर फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद ने नहीं लिखी है, उन्होंने सिर्फ कहानी को लिखने में मदद की है, और इस कहानी को जिन्होंने शुरू से लेकर अंत तक लिखा है वो कोई और नहीं एक एक्स आर्मी ऑफिसर है जिसका नाम रेमन चिब्ब है। रेमन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो देश सेवा तो करते ही थे, साथ ही साथ उन्हें कहानियां लिखने का भी बहुत शौक है। वो हमेशा से चाहते थे कि, उनकी लिखी गई कहानी पर कभी कोई फिल्म मेकर एक फिल्म बनाए। जब रमन को पता चला था कि, फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक ऐसी कहानी के इंतजार में है जो एरियल कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हो, तो रामन ने सिद्धार्थ को अपनी स्क्रिप्ट दिखाई थी। सिद्धार्थ को रमन कि स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी, लेकिन सिद्धार्थ ने कहा था कि, script में कुछ changes करने होंगे, तो रामन ने सिद्धार्थ की मदद से फाइटर फिल्म की कहानी लिखी थी।
तलत अजीज, फाइटर फिल्म में ऋतिक रोशन के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर ने ये confirm किया है कि, तलत जी का कैरेक्टर भी बहुत दिलचस्प होने वाला है। Audience को फिल्म में तलत जी से कई सारी ग़ज़लें भी सुनेंगे मिलेंगे जो फिल्म को और भी ज्यादा intersting बना देगी। तलत अज़ीज़ हैदराबाद के करने वाले एक एक्टर तो है ही साथ ही साथ वो एक ग़ज़ल गायक भी है। तलत जी ने कहा था कि, वो बहुत एक्साइटेड है फाइटर फिल्म को लेकर क्यूंकि उनका कैरेक्टर बाकी की फिल्मों से काफी अलग होने वाला है और उन्होंने आज तक ऐसा कोई भी रोल नहीं निभाना है, जो उन्हें फाइटर फिल्म में निभाने के लिए मिल रहा है। तलत जी ने ये भी कहा था कि, शूटिंग के दौरान उनका ऋतिक रोशन के साथ एक अलग ही bond बन गया था।
फाइटर फिल्म में नजर आने वाली संजीदा शेख के लिए फाइटर फिल्म एक जीवनदान सबित होने वाली है, क्योंकि संजीदा काफी दिनों से टीवी की दुनिया से दूर है । अब वो फाइटर फिल्म के जरिए फिर से फिल्मों कि दुनिया में वापस आ रही है। संजीदा टीवी सीरियल की एक जानी मानी एक्ट्रेस है। संजीदा अपनी सीरियल में इतने अच्छे से परफॉर्म करती थी कि, audience के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। संजीदा कुछ सालो से ना सीरियल में नजर आ रही थी और ना ही किसी फिल्म में, अब इतने लम्बे वक्त के बाद संजीदा फिर से फाइटर फिल्म के जरिए फिल्मों की दुनिया में वापस आ रही है। संजीदा के फैन्स काफी एक्साइटेड है उन्हें फाइटर फिल्म में परफॉर्म करते हुए देखने के लिए, ताकि वो संजीदा का नया लूक देख सके।
साल 2016 में फाइटर फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी थी, लेकिन कुछ corrections करने के बाद मेकर्स ने ये प्लान बनाया था कि, वो साल 2020 के जून में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे और साल 2022 में वो फिल्म को रिलीज कर देंगे। फाइटर फिल्म के मेकर्स कि किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था और वो शूटिंग भी शुरू नहीं कर पाए थे। शूटिंग शुरू नहीं कर पाने की सबसे बड़ी वजह थी कोरोना महामारी का आना। मेकर्स ने कहा भी था कि, अगर कोरोना महामरी ना आई होती तो मेकर्स कबकी फाइटर फिल्म को बनाकर रिलीज कर चुके होते। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिर भी इस लेट होने की वजह को लकी मानते है, क्योंकि उन्हें और भी ज्यादा वक्त मिल गया था फिल्म के बारे में और अच्छे से सोचने का और कास्टिंग करने का ताकि वो audience को entertain कर सके।
फाइटर फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसे राज खत्री ने बनाया था। पोस्टर देख कर ये साफ साफ पता चल रहा है कि, फाइटर फिल्म वाकई सारी फिल्मों का बाप निकलेगा और बहुत सारे रिकॉर्ड भी बनाएगा। राज से जब पूछा गया था कि, पोस्टर बनाते वक्त मेकर्स ने उन्हें क्या कहा था ? तो राज ने जवाब देते हुए ये कहा था कि, पोस्टर ऐसा हो जो बिलकुल unique दिखें और audience को भी उस पोस्टर से समझा आ जाए कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है। सिद्धार्थ ने ही राज को आइडिया दिया था, पोस्टर को लेकर क्योंकि राज मेकर्स की बातों से कन्फ्यूज हो गए थे, लेकिन बाद में सिद्धार्थ ने ही राज को पोस्टर के बारे में अच्छे से समझाया था। इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद सभी को बेसब्री से फिल्म कि टीजर का इंतजार है।
Chandan Pandit