तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के नए सिनेमा हॉल यानी AAA Cinema Hall का inauguration गुरुवार के दिन किया गया, जिस वक्त तेलंगाना के मिनिस्टर भी मौजूद थे। वैसे इस सिनेमा हॉल में प्रभास की 16 जून को रिलीज होने वाली आदिपुरुष फिल्म दिखाई जाएगी और इस सिनेमा हॉल में दिखाई जाने वाली यह पहली फिल्म होगी।
वैसे प्रभास की स्पेन के लिए एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अगर टिकट्स की बात करें तो दिल्ली में 2,200 रुपए टिकट्स के साथ फिल्म का हिंदी वर्जन 2D फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। इसी के साथ आंध्र प्रदेश गवर्नमेंट ने रिलीज के बाद 10 दिनों के लिए current टिकट price में 50 रुपये की hike को भी approval दे दिया है।
वैसे फिल्म को लेकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का भी यह कहना है कि, फिल्म खास करके साउथ इंडिया में जैसे कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स हो, काफी अच्छी कमाई करेगी।
ओम राऊत के डायरेक्शन के साथ बनी और prabhas, Kriti Sanon और सैफ अली खान के performance से सजी फिल्म आदिपुरुष बिल्कुल तैयार है theatres में दस्तक देने के लिए। वैसे बुकिंग्स के मामले में भी ऑडियंस काफी इंटरेस्ट ले रही है। अब टीजर हो या ट्रेलर, फिल्म को वीएफएक्स के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा, पर theatrical rights के मामले में मेकर्स ने काफी अच्छा बिजनेस किया है।
पर इस फिल्म को सॉलिड रिकवरी करनी पड़ेगी। अकेले दो तेलुगू स्टेट्स जैसे कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फिल्म को 150 करोड़ की कमाई तो करनी पड़ेगी। केरला, तमिलनाडु और कर्नाटका में भी 25 करोड़ तो कमाने ही पड़ेंगे। इसके साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी फिल्म को कम दिनों में सौ करोड़ तक की बाजी मारनी हीं पड़ेगी।
वैसे तिरुपति में ट्रेलर इवेंट के दौरान डायरेक्टर ओम राऊत ने प्रड्यूसर्स से कहा था कि, theatres में भगवान हनुमान के सम्मान में एक सीट खाली रखी जाए। अब देखते हैं कि उनकी इस सोच का उन्हें कितना फायदा होता है।