Fighter

दीपिका पादुकोण की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है फ्लिमो में, जिसे देखो वो अपनी फिल्म के लिए दीपिका को कास्ट करना चाहता है, फिर उसके लिए फिल्म मेकर्स को जितना भी फीस देना पड़े। दीपिका ने फाइटर फिल्म के मेकर्स के सामने अपनी फीस को लेकर जो डिमांड रखी थी, वो उन्हें मानना ही पड़ा था। ये बात सभी जानते हैं कि, ऋतिक रोशन के साथ काम करना दीपिका का सपना था, लेकिन दीपिका अपनी सपनों को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से नहीं जोड़ना चाहती थी इसलिए वो अपनी डिमांड पर अड़ी हुई थी। मेकर्स भी हर हाल में दीपिका को कास्ट करना चाहते थे, इसलिए मेकर्स को दीपिका की डिमांड के आगे झुकना ही पड़ा। दीपिका बाकी एक्टर्स से काफी कम फीस चार्ज कर रही थी इसलिए वो जानती थी कि, मेकर्स उन्हें 20 करोड़ फीस देने के लिए तैयार हो जाएंगे।

दीपिका पादुकोण ने बहाए अपनी असली अंशु वो भी फाइटर फिल्म के एक सीन को शूट करते, वक्त जिसे देखकर मेकर्स भी इमोशनल हो गए थे। दीपिका ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, वो बहुत इमोशनल है और वो हर छोटी सी छोटी बातों पर रो देती है। ऐसा ही हुआ फाइटर फिल्म के वक्त भी, फाइटर फिल्म कि शूटिंग लग भग पूरी हो चुकी है, लेकिन फिल्म में एक इमोशनल सीन भी है जिसे मेकर्स लास्ट में शूट करना चाहते थे। जब ये सीन शूट हो रहा था तो मेकर्स ने दीपिका को कहा था कि, जैसे ही कैमरा उनकी तरफ जाएगा उन्हें तुरंत अपनी आंखों में ग्लिसरीन डाल लेना है, ताकि उनकी आंखों में आंसू साफ साफ नजर आए। एक दो बार तो दीपिका ने वैसे ही किया था जैसा मेकर्स ने कहा था, लेकिन जैसे ही सीन और भी ज्यादा इंटेंस हुआ तो दीपिका सच में रोने लगी थी।

जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण का सपना पूरा हो रहा था फाइटर फिल्म के साथ, वही फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने भी अपना एक सपना पूरा कर लिया था। सिद्धार्थ ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, कश्मीर में उन्हें शूटिंग करने की कोई जरूरत नहीं थी। फिर भी सिद्धार्थ ये चाहते थे कि, कश्मीर में कम से कम वो एक सीन को शूट करे क्योंकि वो उनका एक सपना था। फाइनली कश्मीर में शूट करने के बाद सिद्धार्थ ने खुद अपनी एक वेदियो में कहा था कि, उनका एक सपना आज पूरा हुआ और वो आगे भी यही उम्मीद करते हैं कि, उन्होंने जो भी सपना देखा है फाइटर फिल्म को लेकर वो भी जल्द से जल्द पूरा हो जाए । सिद्धार्थ ने फाइटर फिल्म की शूटिंग लग भग पूरी कर ली है और उन्होंने ये भी कहा था कि, बहुत जल्द अब फिल्म कि प्रमोशन भी शुरू हो जाएगी।

रितिक रोशन कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड है फाइटर फिल्म को लेकर और अपनी एक्साइटमेंट को दिखाते हुए उन्होंने एक सबुत भी दिया था और वो सबूत ये था कि, जब ऋतिक अपनी शूटिंग से वापस आ रहे थे, तब वो एयरप्लेन से ट्रैवल कर रहे थे। उस बिच उन्होंने प्लेन में मौजुद सभी लोगों को बताया था कि, उनकी फिल्म फाइटर बहुत जल्द आने वाली है जो patriotism से जुड़ी है। फिर क्या था पूरा का पूरा प्लेन सिर्फ ऋतिक और फाइटर फिल्म की नाम से गुंजने लगा था। ऋतिक ने तो यहां तक प्लेन के अंदर डांस करना भी शुरू कर दिया था, जिसे देख काफी लोग अपनी जगहों पर बैठे डांस कर रहे थे, तो कई लोग ऋतिक के साथ डांस कर रहे थे। ऋतिक ने वहां से निकले से पहले सभी को थैंक यू बोला ही था साथ ही साथ सभी से रिक्वेस्ट की थी फिल्म देखने की।

कुछ दिन पहले टीवी सीरियल की मशूर एक्ट्रेस और जिसे पूरी India नागिन के नाम से जानती है, मौनी रॉय उन्हें ऋतिक रोशन के ऑफिस के बाहर देखा गया था। सुनने में तो ये आ रहा है कि, मौनी को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया गया था क्योंकि फाइटर फिल्म में मौनी कैमियो करती नजर आएगी। जब मौनी से इसके बारे में पूछा गया था, तो मौनी ने मुस्कुराते हुए कहा था कि, काश ऐसा कुछ होता लेकिन अभी फिल्हाल ऐसी कोई खबर नहीं है।वो ऋतिक के घर इसलिए गई थी क्योंकि टीवी के एक advertisement में उन दोनों को कास्ट किया गया था जिसके बारे में वो ऋतिक से बात करने उनके ऑफिस गई थी। क्या पता मौनी ऐसा इसलिए बोल रही हो ताकि वो audience कि curiosity को और भी बढ़ा सके फाइटर फिल्म को लेकर। बाकी सचाई का क्या है वो कुछ दिन बाद सभी को पता चल ही जाएगी।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Krrish 4, Hrithik Roshan and Priyanka Chopra by Utkarsh Mishra bollygradstudioz.com

Krrish-4

Alien ki talaash karne waale researchers ne, Alien tak apni baat pahuchane ke liye ek asaan tarika ka khoj nikaala hai. Scientists ne ek aisa

Read More »
sherkhan

Sherkhan

शेरखान मूवी की शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होगी, लेकिन अभी हाल में हुई एक इंटरव्यू में जब शेरखान मूवी के प्रोड्यूसर सोहेल खान से रिपोर्टर

Read More »
Tiger 3 , Salman Khan, Emraan , Katrina, By Vash Vashishtha bollygradstudioz.com

Tiger 3

Hum dekhte hai ki Shenoy ( Girish Karnad ) Tiger ( Salman Khan ) ke plan ko approve karvaane ke liye Prime minister’s office (

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​