Krrish 4

फिल्म सुपर 30 को शूट करते वक्त एक वक्त ऐसा भी आया था जब ऋतिक को ये लग रहा था कि, उनसे वो फिल्म नहीं हो पाएगी, लेकिन ऋतिक जानते थे कि उन्हें फिल्म को करने के लिए positivity कहा से मिलेगी। इसलिए ऋतिक भागकर अपनी वैनिटी वैन में चले गए थे, और वहां वो कोई मिल गया फिल्म कि कैरेक्टर जादू का गाना गाने लगे थे, जिसे देख वहां मौजुद सारे क्रू मेंबर्स, ऋतिक के साथ गाने लगे थे। फिर क्या था ऋतिक के अंदर positivity आ गई और ऋतिक शूटिंग में बिजी हो गए थे। क्रिश फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन खुद को काफी लकी मानते हैं कि, उन्हें कोई मिल गया फिल्म और क्रिश जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अब वो इस बात को लेकर काफी खुश है कि, बहुत जल्दी क्रिश 4 फिल्म भी आने वाला है।

ऋतिक रोशन के लिए जादू हमेशा से एक बोनस प्वाइंट रहेंगे क्रिश फिल्म के लिए। ऋतिक ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, कोई मिल गया फिल्म जादू के बिना अधूरी थी और अगर वो जादू की जगह किसी और को इस्तेमाल करते तो audience को भी शायद वो फिल्म उतनी पसंद नहीं आई होती जितनी वो जादू के होने से आई थी। ऋतिक ने ये भी बताया था कि, फिल्म जब बन रही थी तब जादू के रोल को लेकर मेकर्स काफी कन्फ्यूज थे, लेकिन बाद में फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने ये कहा था कि, जादू को वो पूरा क्लाइमेक्स सीन तक फिल्म में दिखाएंगे और शायद यही उनके लिए जादू की तरफ से एक प्लस पॉइंट बन गया था। अब मेकर्स ये सोच रहे हैं कि, वो फिल्म क्रिश 4 में फिर से जादू को वापस धरती पर बुलाएंगे ताकि फिल्म का hype और भी बढ़ सके।

ऋतिक रोशन ने ये हिंट दिया है कि, वो बहुत जल्द क्रिश 4 फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और ऐसा audience का कहना है। कुछ दिन पहले ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो एक्सरसाइज करते नजर आ रहे थे। Audience ने जैसी ही वो पोस्ट देखी सभी कमेंट सेक्शन में ऋतिक से ये पूछने लग गए थे कि, सर क्या आप क्रिश 4 के लिए बॉडी बना रहे हैं ? तो किसी से ये भी पूछा था कि सर क्रिश 4 के आने की exact डेट क्या है ? बाद में ऋतिक ने सभी का जवाब देते हुए कहा था कि, वो बस डेली की तरह वर्कआउट कर रहे हैं , तो बस उन्होंने ये सोचा कि कोई फोटो पोस्ट की जाए इसलिए वो एक्सरसाइज वाली फोटो को पोस्ट कर दिए थे।

ऋतिक रोशन और फिल्म मेकर सिद्धार्थ आनंद का रिश्ता इतनी अच्छी हो गई है कि, सभी को यही लगता है कि फिल्म क्रिश 4 के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही होंगे। लेकिन इस अफवाह को दूर करते हुए क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने ये clear कर दिया था कि, सिद्धार्थ नहीं करेंगे फिल्म क्रिश 4 को डायरेक्ट। राकेश जी ने ये भी कहा था कि, उनकी तलाश अभी भी जारी और जैसे ही उन्हें फिल्म के लिए डायरेक्टर मिल जाएंगे राकेश जी खुद ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देंगे। Audience के साथ-साथ अब रिपोर्टर्स भी फिल्म क्रिश 4 को लेकर एक्साइटेड है, तभी वो एक भी मौका नहीं छोडते क्रिश 4 से रिलेटेड कोई भी सवाल को पूछने का। अब तो बस इंतजार है कि कब ऋतिक फ्री होंगे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स से ताकि जल्द से जल्द क्रिश 4 की शूटिंग शुरू करें, ताकि सभी का इंतजार खत्म हो और फिल्म देखने मिल सके।

Audience के लिए एक good news है और वो ये है कि, फिल्म क्रिश 4 में प्रीति जिंटा फिर से देखने मिल सकती है और ऐसा क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन का कहना है। अभी हाल ही में हुई अपने एक इंटरव्यू में राकेश जी ने कहा था कि, क्रिश फिल्म तब पूरी लगती है जब उसके सारे कैरेक्टर उसके साथ होते हैं और राकेश जी पूरी कोशिश करेंगे कि वो क्रिश फिल्म के सारे पुराने एक्टर्स को कास्ट करें फिल्म क्रिश 4 में । अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स अगर कास्टिंग करते भी हैं पुराने एक्टर्स को तो किसे कास्ट करेंगे, क्योंकि बहुत सारे लोग जहां फिल्म में प्रीति जिंटा को देखना चाहता है वही काफी लोगों को ये जानना है कि, आखिरीकार कहां गई रेखा जी क्यूकी उन्हें क्रिश 3 में नहीं दिखाया गया था और ना ही उनके बारे में कुछ बताया गया था।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Mission Raniganj

अक्षय कुमार और रीयल लाइफ heroes की स्टोरी का कॉम्बिनेशन हमारे बॉलीवुड का सबसे मशहूर combo है, जब भी अक्षय ऐसी किसी रीयल लाइफ स्टोरी

Read More »
Race 4 , Saif Ali Khan ,By Tannu bollygradstudioz.com

Race 4

Alvin Clarence Thomas जिसका जन्म November 30, 1893 में United States में हुआ और जो एक Famous American Gambler, Golfer और Hustler था।   थॉमस

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​