Brahmastra 2
Question
Kya brahmastra 2 main dikhenge young Shahrukh Khan?
Kya Hogi brahmastra 2 ki story?
देखो, ब्रह्मास्त्र मूवी जब से रिलीज हुई है, तब से उसके 2 पार्ट को लेकर थ्योरी पर थ्योरी बनी जा रही है। इसका मतलब है कि कई लोगों को यह मूवी काफी ज्यादा पसंद आई है। अगर नहीं आती तो इतनी ज्यादा फैन थियोरी नहीं बनती। हां, मानता हूं कि कई लोगों को यह मूवी पसंद नहीं आई है, पर उसके बावजूद भी इतनी थियोरी बन रही है। इसका मतलब है कि इस मूवी का काफी अच्छा क्रेज है। तो आज मैं आप लोगों को ब्रह्मास्त्र की फैन थियोरी बताने वाला हूं। लेकिन उससे पहले मैं आप लोगों को उससे भी बड़े सवाल का जवाब देना चाहूंगा। कि हमें शाहरुख खान देखने मिलेंगे या नहीं 2 पार्ट में? तो देखो दोस्तों, अगर आप लोग भूले नहीं होंगे, आपको याद होगा कि विक्रम मूवी के अंदर रोलेक्स नाम का कैरेक्टर था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। फिल्म से भी ज्यादा उस कैरेक्टर के बारे में बातचीत हुई थी। वैसा ही ब्रह्मास्त्र के साथ हुआ है। ब्रह्मास्त्र मूवी में हीरो भले ही रणबीर कपूर है, लेकिन बात हुई है शाहरुख खान के कैमियो (cameo) की, यानी मोहन भागवत की। अब सभी को जानना है कि मोहन भागवत का कैरेक्टर 2 पार्ट में होगा या नहीं। तो जवाब है हां, दोस्तों, मोहन भागवत का कैरेक्टर 2 पार्ट में होगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि 2 पार्ट की स्टोरी देव और अमृता की स्टोरी पर ही फोकस करेगी, यानी स्टोरी पास्ट में चलेगी। और पास्ट में तो मोहन भागवत का कैरेक्टर होगा ही। कहानी 30 साल पहले चलेगी, तो हमें शाहरुख खान देखने मिलेंगे ही, लेकिन हमें उनका यंग अवतार देखने मिलेगा। तो आप लोग कितना एक्साइटेड होंगे उनका यंग अवतार देखने के लिए। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। यही नहीं, यह भी हो सकता है कि हमें वाणर अस्त्र की एक अलग से मूवी देखने मिल जाए, क्योंकि मोहन भागवत का कैरेक्टर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया है। और अगर ऐसा होता है तो यह ब्रह्मास्त्र सीरीज़ को फायदा ही देखा जा सकता है, जैसे Marvel ने अपने हर कैरेक्टर को लिए अलग-अलग फिल्में बनाई हैं, और वह लोगों को काफी पसंद आई हैं। और यह ब्रह्मास्त्र भी कर सकता है, क्योंकि ब्रह्मास्त्र के अंदर भी Marvel की तरह बहुत सारे कैरेक्टर हैं। और अगर इसकी शुरुआत ब्रह्मास्त्र से करनी है, तो वह शाहरुख के कैरेक्टर के साथ ही कर सकती है, ताकि ऑडियंस बाकी कैरेक्टर की भी फिल्म के लिए डिमांड करें और theory बनाने लगें, और फिर उसे ब्रह्मास्त्र से जोड़े, जिससे इस फ्रेंचाइज़ी को और नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाया जा सकता है। क्या आप मेरे इस आईडिया से सहमत हैं? मुझे कमेंट सेक्शन में बताना जरूर।
*****
ब्रह्मास्त्र की थ्योरी के बारे में बात करें, तो सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फैन थ्योरी है वह है कि शिवा और जूनून दोनों भाई-बहन हैं, और इसका पीछे का रीजन बताया जा रहा है कि जूनून जब भी कोई काम करती है, वह शिवा को दिखाई देता है। इसीलिए दोनों जुड़े हुए हैं क्योंकि ये दोनों भाई-बहन हैं। तो अब क्या यह सच है? नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। क्योंकि देव और अमृता की शादी नहीं हुई थी, तो यह दो बच्चे कहां से आ जाएंगे? हां, चलो एक बार के लिए मान लेते हैं कि वे दोनों जुड़वा हैं, फिर सवाल आता है कि अमृता जूनून को क्यों छोड़ेगी? वह तो अपने दोनों बेटे और बेटी को अपने साथ ही रखेगी। इसीलिए मुझे इस थ्योरी में ज्यादा दम नजर नहीं आता। और अगर हम शिवा के सपने की बात करें, तो जूनून के दिन नहीं, ब्रह्मास्त्र के लिए आता है। आपने ट्रेलर में नहीं सुना क्या कि शिवा ब्रह्मास्त्र की किस्मत के सिकंदर है? हाँ, तो इसीलिए ब्रह्मास्त्र से जुड़ी जो भी घटना होती है, वह शिवा को सपने में दिखाई देती है। वह ईशा वाला भी, क्योंकि वहाँ ईशा ब्रह्मास्त्र का एक टुकड़ा लेने ही गई थी। ईशा वाला याद है। इसीलिए यह जो थ्योरी चल रही है, इसमें मुझे दम नजर नहीं आता। लेकिन, आपका यह थ्योरी के बारे में क्या मानना है? आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हो। क्या आपको भी लगता है कि ये दोनों भाई-बहन हैं असल में?
******
Divanshu