GADAR 2

Gadar 2

 

Question

कौन-कौन se iconic seen ho sakte hain recreate?

Kya film ke andar Hamen do heroine dekhne milegi?

 

गदर मूवी में कई सारे आइकॉनिक सीन हैं, जैसे हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन और फिल्म के क्लाइमेक्स में ट्रेन के ऊपर फाइटिंग वाला सीन। तो जब इस का दूसरा पार्ट का एनाउंसमेंट हुआ तब से इसके फैन्स के मन में एक सवाल था कि क्या हमें गदर के कुछ आइकॉनिक सीन्स गदर 2 में देखने को मिल सकते हैं। तो आज इस सवाल के जवाब के साथ में हाजिर हूं दोस्तों। तो इस सवाल का जवाब है हां, दोस्तों हमें गदर 2 के अंदर गदर का एक आइकॉनिक सीन रीक्रिएट होता हुआ नजर आने वाला है। अब वह कौन सा सीन है, चलिए आपको बताता हूँ। तो देखो दोस्तों, “ग़दर” फिल्म बनी और ट्रेन वाला सीक्वल ना होना यह हो नहीं सकता। गदर 2 के लिए एक शानदार और खतरनाक ट्रेन सीक्वल शूट किया गया है और वह ओरिजिनल वाली ट्रेन सीक्वेंस को टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है। जैसे कि गदर पार्ट 1 में ट्रेन के ऊपर मतलब ट्रेन की छत पर तारा सिंह और पाकिस्तानी आर्मी के कुछ जवानों से लड़ते हुए नजर आने वाले हैं ट्रेन सिक्वेंस की एक पिक्चर इंटरनेट पर वापस से ट्रेंड हो रही है। इस सम्बंध में आई पिक्चर में हमें दिख रहा है कि ट्रेन के ऊपर पूरा क्रूज बैठा हुआ है और सीन को सेट किया जा रहा है। साथ ही, इस सीन के अंदर हमें 100 लोग भी देखने मिल रहे हैं ट्रेन के आसपास। मेरे ख्याल से यह हमें क्लाइमेक्स में वापस से देखने मिल सकता है। यह ट्रेन सीक्वेंस आपको दोबारा जीने के लिए कितने एक्साइटेड कर रहा है, आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।

 

*******

गदर 2 के कई BTS वीडियोस अभी तक इंटरनेट पर वायरल होते आ रहे हैं, और इन्हीं में से एक वायरल वीडियो के अंदर हमें एक काफी इमोशनल कर देने वाला सीन देखने मिला है, जिसने इस फिल्म की हाइप को और बढ़ा दिया है। इस वीडियो के अंदर हमें इंडिया और पाकिस्तान की बॉर्डर नजर आ रही है, और फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं, जो कि अपने सकीना वाले कैरेक्टर में एक गाड़ी के पीछे भागते हुए नजर आ रही हैं। तो अब इनको देखकर लग रहा है कि सकीना जो है वह तारा सिंह को रोकने के लिए भाग रही है, या फिर अपने बेटे जितेश को, या फिर यह भी हो सकता है कि तारा सिंह को पाकिस्तानी पुलिस ने पकड़ लिया है। और हम सब जानते ही हैं कि जो सकीना है, वह पाकिस्तान के एक ऐसी फैमिली से आती है, जो बहुत पावरफुल है। तो वह तारा सिंह या अपने बेटे जितेश को बचाने के लिए उस गाड़ी के पीछे भाग रही हो। तो देखो, चाहे जो भी हो, लेकिन यह जो सीन शूट हो रहा है, वह काफी ज्यादा इमोशनल है। और अभी सीन के अंदर आप इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक ऐड कर दो या फिल्म का गाना ऐड कर दो, “घर आजा परदेसी” वाला। मैं यह आपको गारंटी से कहता हूँ कि इस सीन को देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएगा। तो दोस्तों, गदर मूवी में हमें बेशुमार एक्शन के साथ-साथ काफी सारे इमोशन्स भी नजर आने वाले हैं। काफी सारे इमोशनल सीन भी नजर आने वाले हैं। इनशॉट, यह मूवी ‘गदर’ की फील को अपने साथ कैरी करके चलती है। तो अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि जब यह सीन थिएटर के अंदर लोगों के सामने आएगा, तो लोगों पर क्या इंपैक्ट डालेगा। वैसे, आप लोग कितना एक्साइटेड हैं ‘गदर 2’ के लिए, आप मुझे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। और इस फिल्म का क्रेज काफी खतरनाक है। अभी जो इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट 9 तारीख को रिलीज हो रहा है, उसके लिए भी 5 से 10 लाख की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जो कि यह बताती है कि इस फिल्म के लिए लोग कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं। तो आप लोगों को क्या लगता है, ‘Gadar 2’ मूवी कितना बॉक्स ऑफिस पर काम आ सकती है? आप मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

 

 

*****

**

 

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Soldier 2

अपने सपनों को कैसे पूरा करना है और उससे जीना कैसे है वो हमें मनोज पांडे से सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने कैसे अपने सपनों को

Read More »

Gadar 2

Aisa nhi hai ki sirf India aur Pakistan ke bich sirf yudh ke maidan mein hi yudh hua ho kabhi kabhi desh se judi uski

Read More »

Tridev 2

Kisi ne sahi kaha hai ki jab ek aurat ki ghar ke upar kiu baat aati hai toh usse wo bardaas nhi hoti hai aur

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​