Tiger 3

Tiger 3

 

Question

Kitne looks Mein najar aaenge Salman Khan?

Kaun Hai Katrina Kaif ka body double?

 

आज मैं आप लोगों के साथ सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ की कहानी लेकर आया हूं, तो वीडियो के अंत तक बने रहना।

 

कहानी की शुरुआत होती है RAW के हेड ऑफिस से, जहां रॉ चीफ टाइगर और Karan के साथ एक मिशन की प्लानिंग कर रहे हैं। और वह मिशन यह है कि सलमान को तुर्की में जाकर वहां छुपा एक आतंकवादी जिसका नाम मोहम्मद इकबाल है, उसके बारे में पता लगाना है कि वह तुर्की में कहां रह रहा है। और भारत के खिलाफ क्या षड्यंत्र रच रहा है। और उसके साथ कौन-कौन मिला हुआ है, यह पता लगाना है सलमान और karan को मिलके। karna वही है जो ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान को गाइड करता है। जैसा कि हम सब जानते हैं, ‘टाइगर 3’ 7 अलग-अलग देशों में शूट हुई है, तो इस बात से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमें सलमान के एक से ज्यादा लुक ‘टाइगर 3’ में देखने को मिलेंगे। जैसे कि अभी तुर्की वाले मिशन में सलमान ट्रेडिशनल तुर्की ड्रेस लुक में नजर आएंगे, जो सलवार वेस्ट और जैकेट में पहने होगा। ताकि किसी को यह न पता चले कि वह तुर्की से नहीं है। तुर्की पहुंचने पर सलमान, यानी टाइगर, और करण को रॉ का एक एजेंट मिलता है, जो सलमान और करण के लिए रहने की और लोकल तुर्की मोबाइल नंबर और जो भी इनफ़ॉर्मेशन चाहिए मिशन से संबंधित, वह सब लेकर देता है। रॉ का सीक्रेट एजेंट टाइगर और करण को बताता है कि मोहम्मद इकबाल को हर शाम तुर्की के मशहूर कैसीनो में देखा जाता है, तकरीबन 9:00 बजे। फिर टाइगर और करण उस कैसीनो में जाते हैं और ठीक 9:00 बजे मोहम्मद इकबाल उस कैसीनो में आ जाता है। उसके बाद कभी टाइगर तो कभी करण मोहम्मद इकबाल पर नज़र रखते हैं। फिर टाइगर मोहम्मद इकबाल से जाकर बात करने की कोशिश करता है और दोनों के बीच में अच्छी-ख़ासी बातचीत होती है। और बातचीत में टाइगर मोहम्मद इकबाल से अच्छी दोस्ती कर लेता है और उसका नंबर ले लेता है। और उसके जैकेट में जीपीएस डिवाइस डाल देता है। उसके बाद जब मोहम्मद इकबाल कैसीनो से चला जाता है, तब टाइगर और करण उसे ट्रैकर से ट्रैक करते हैं और उसकी लोकेशन पता लगा लेते हैं। और टाइगर रॉ को बोलकर मोहम्मद इकबाल का नंबर टैप करवाता है ताकि अगर उसे नंबर से वह किसी से भी बात करें तो उसका पता रॉ को चल जाए। इस बीच, मोहम्मद इकबाल को ऑस्ट्रिया से फोन आता है, एमरान हाशमी का जो की फिल्म में मुख्य खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। उनका चेहरा नहीं दिखाया जाता, सिर्फ़ इमरान की आवाज़ सुनाई जाती है। उसे मोहम्मद इकबाल से कहते हैं कि तुमसे चार-पांच दिनों के अंदर नबी मोहम्मद नाम का आदमी मिलने आएगा ऑस्ट्रिया से, और उसे तुम पहचानोगे एक 1950 के 1 रुपये नोट से जिसका सीरियल नंबर है 556231। जब यह बात रॉ को पता चलती है, तब रॉ तुरंत टाइगर को ऑस्ट्रिया जाने को कहता है, और करण को मोहम्मद इकबाल पर नजर रखने के लिए कहता है।

********

सलमान खान या कैटरीना कैफ की आगामी फ़िल्म ‘टाइगर 3’ एक एक्शन-पैक्ड फ़िल्म होने वाली है। और जब भी कोई एक्शन-पैक्ड फ़िल्म होती है, तो उसमें स्टंट कोऑर्डिनेटर की सेवाएँ ली जाती हैं और एक्टर्स अपने बॉडी डबल का भी उपयोग करते हैं मुश्किल स्टंट्स में। पर आप सब जानते हैं कैटरीना कैफ का बॉडी डबल कौन है। और ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ में किसने कैटरीना कैफ के बॉडी डबल का काम किया है। नहीं जानते तो चिंता न करें, दोस्तों, मैं आपलोगों को आज बताऊंगा। सबसे पहले मैं आपको कैटरीना कैफ के बॉडी डबल का नाम बताता हूँ। जी हाँ, कैटरीना कैफ के बहुत सारे बॉडी डबल रहे हैं, पर जिन्होंने सबसे ज्यादा कैटरीना कैफ के बॉडी डबल का काम किया है, वह है दिव्या अग्रवाल जो अब एक मशहूर कोरियोग्राफर हैं। दिव्या अग्रवाल ने ‘सूर्यवंशी’ फ़िल्म में और ‘कमली’ गाने में कैटरीना कैफ के बॉडी डबल का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई सारे टीवी एड्स में भी कैटरीना कैफ के बॉडी डबल का काम किया है। पर ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ की पहली फ़िल्म ‘एक था टाइगर’ में कैटरीना कैफ की बॉडी डबल्स किया हैं रोचेल ओकोए और माजा आरो ने। अब बात करें ‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ की दूसरी फ़िल्म में किसने कैटरीना कैफ के बॉडी डबल का काम किया है। उनका नाम है एमिली कायलोन और हो सकता है कि यही ‘टाइगर 3’ में भी कैटरीना कैफ की बॉडी डबल के तौर पर काम करती नजर आए।

 

*****

***

Divanshu

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Judwaa 3 , Tiger Shroff, Disha Patani,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Judwaa 3

Rajesh और Sachin दोनों ही जुड़वा भाई थे इनके पिता ने उनके पैदा होने के बाद ही उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने साथ रखा। पैदा

Read More »
OMG 2

OMG2

क्यों Akkian’s, महादेव के दर्शन लिए‌ की‌ नहीं? भाई हमने तो दर्शन ले लिए। सच में अक्षय कुमार OMG 2 के teaser के जरिए भगवान

Read More »

Housefull 5

Herb Stewart ek bahut hi famous architect hai America mein. Herb khud toh bahut handsome dikhta hi hai, magar uski beti Morgan Stewart ke jalwe

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​