वैसे वीरेंद्र सहवाग ने आदि पुरुष फिल्म देख ली और उसके बाद अपने टि्वटर हैंडल पर यह कहा,” आदी पुरुष देखने के बाद समझ आया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा”। यानी कि उन्होंने प्रभास की बाहुबली और आदि पुरुष दोनों फिल्मों का मजाक उड़ाया।
पर अब यह मजाक prabhas के fans को कहा पसंद आने वाला था। जिस पर एक fan ने वीरेंद्र सहवाग से कहा, आज मुझे समझ आया कि महेंद्र सिंह धोनी ने आपको avoid क्यों किया था”, तो दूसरे ने कहा कि,” पाजी आप ऐसे कमेंट करके अटेंशन पाना चाहते हैं? तो तीसरे ने कहा कि,” डायरेक्टर ओम राऊत देखिए पाजी आपके काम का मजाक उड़ा रहे हैं”।
यानी कि आदि पुरुष को troll करने वाले खुद भी troll हो रहे हैं।
वैसे फिल्म आदि पुरुष जो डायरेक्टर ओम राऊत का ड्रीम प्रोजेक्ट था, उस पर उन्होंने खुद ही पानी फेर दिया है।
वह बाहुबली और केजीएफ की तरह आदीपुरुष को भी दो पार्ट्स में बनाना चाहते थे। जब उन्होंने इसके बारे में प्रभास से बात की तो प्रभास ने उन्हें समझाया कि, यह करना सही नहीं होगा। इससे हमें कोई फायदा नहीं होगा।
फिर फिल्म के प्रड्यूसर भूषण कुमार ने भी प्रभास के फैसले को मान लिया। क्योंकि आखिर में पैसे तो उन्हें ही लगाने थे। पर अब वो कहीं ना कहीं प्रभास की इस बात पर खुश होंगे।क्योंकि आदी पुरुष का पहला पार्ट successful नहीं हो पाया, तो कोई दूसरे पार्ट की गारंटी कैसे दे सकता था?
इसका मतलब प्रभास के एक डिसीजन की वजह से फिल्म के प्रड्यूसर बच गए।