Fighter

फाइटर फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें ऋतिक और उनके जिम ट्रेनर क्रिस गेथिन नजर आ रहे थे। ऋतिक ने कैप्सन में लिखा था कि, क्रिस मेरा सिर्फ जिम ट्रेनर नहीं है बल्कि वो मेरा एक अच्छा दोस्त भी है और उसकी ही मदद की वजह से वो फाइटर फिल्म के लिए ठीक वैसी बॉडी बना पाए थे, जैसी बॉडी फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को चाहिए था । जब सिद्धार्थ को ऋतिक की बॉडी पसंद आई थी तब ऋतिक ने ये कहा था कि, क्रिस की मेहनत रंग लाई। क्रिस को जब सिद्धार्थ ने उनके बेहतर काम के लिए मेसेज किया था , तो क्रिस भी काफी खुश हो गए थे और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ऋतिक को और सिद्धार्थ को थैंक यू भी कहा था। उन्होंने ये भी कहा था की, अगर उन्हें क्रिस की दोबारा कभी जरूरत पड़ती है तो वो उन्हें बे- झिझक बोल सकते हैं।

फाइटर फिल्म के नए स्टूडियो पार्टनर की बात करें तो तरण आदर्श जो फिल्म critic हैं, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये खुलासा किया था कि, फिल्म फाइटर की रिलीज के लिए डिजिटल, थिएटर या सैटेलाइट कि राइट्स वायाकॉम 18 स्टूडियो को मिल गए हैं। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद फिल्म को पहले मार्फ्लिक्स बैनर के तले बनाना चाहते थे लेकिन अब इसके लिए वायाकॉम 18 स्टूडियो भी साथ आ गया है। सिद्धार्थ ने ये बताया था कि, उन्हें ये जान कर अच्छा लगा था कि, वायकॉम 18 स्टूडियो खुद चल कर उनके पास आई थी और जब उन्होंने सिद्धार्थ के सामने पार्टनरशिप की बात रखी थी तो सिद्धार्थ तुरंत मान गए थे। सिद्धार्थ जानते थे कि, अगर वायाकॉम 18 स्टूडियो जैसी कंपनी की मदद अगर वो लेंगे तो फिल्म की popularity कुछ हद तक बढ़ जाएगी और उसकी यही popularity को देखते हुए audience भी attract होंगे फिल्म की तरफ ताकि फिल्म को और भी ज्यादा प्यार मिल सके ।

फाइटर फिल्म एयर फोर्स कैडेट्स की जिंदगी पर बेस्ड होगी जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल पर नजर आएंगे। ऋतिक भी फिल्म में एयरप्लेन उड़ाते नजर आएंगे और इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक को तेलंगाना भेजा था, ताकि वो वहां जाकर एयरप्लेन को उड़ाने की सारी ट्रेनिंग ले सकें। जब ऋतिक को ट्रेनिंग के बारे में बताया गया था तब ऋतिक ने सिद्धार्थ से पूछा था कि, ट्रेनिंग कितने दिनों की होगी तो सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए कहा था कि, जितनी जल्दी वो सब सीख लेंगे उतनी जल्दी लेकिन ऋतिक को सारी चीजें सीखने और समझने में 16 दिन का वक्त लग गया था। फिल्म की शूटिंग के वक्त जब सिद्धार्थ ने ऋतिक को परफॉर्म करते हुए देखा था, तो‌ तब उन्हें ये एहसास हुआ था कि, आखिर ऋतिक कि 16 दिन की ट्रेनिंग काम आई और ऋतिक बिल्कुल एक पायलट की तरह परफॉर्म भी कर रहे थे, और अब फिल्म की शूटिंग भी लग भाग पूरी हो चुकी है।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Ganapath

Ganapath

जून में आयी reports के मुताबिक, Ganapath की final editing हो गयी है और अब film जल्द ही film release कर दी जाएगी. Ganapath में

Read More »
Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, Dimple Kapadia,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pathaan

Virginia Hall (वर्जीनिया हॉल), एक disabled Secret Agent, जिसने Second world war में नाजियों (Nazis) के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाने कि कसम खा

Read More »

Balwan 2

हमारे देश की तरफ से अगर कोई strike होती है या कोई हमला होता है तो उससे लोगो को बचाने के लिए जो negotiations PM

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​