Fighter

पठान फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर डायरेक्टर सिनेमैटोग्राफी से डेब्यू करने वाले सचिथ पॉलोज अब फाइटर के लिए भी हायर किए गए थे। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जब देखा कि audience को पठान फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत ज्यादा पसंद आई थी, तो उन्हें ये डिसाइड किया था कि, वो फिर से सचिथ को हायर करेंगे और उन्होंने वैसा ही किया था। सचिथ ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि सिद्धार्थ उन्हें दोबारा हायर करेंगे वो भी फाइटर जैसी इतनी बड़ी फिल्म के लिए । लेकिन अब जब उन्होंने सचिथ को चुना है तो सचिथ का ये फर्ज बनता है कि, वो अपनी टैलेंट से फिल्म को ऐसी एंगल और लुक दे जिसे audience कभी भूल न पाएं। सचिथ ने ये भी बताया था कि, जब उन्होंने अपने आइडिया मेकर्स ने साथ शेयर किया था तब मेकर्स खुश हो गए थे और उन्होंने सचिथ को ये बोला था कि, सिनेमैटोग्राफी तो फिल्म के अंदर धमाका मचा देगी।

टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख को भी फाइटर फिल्म में एक अहम रोल के साथ कास्ट किया गया है, जिसके बाद तो मानों जैसा संजीदा के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे हमेशा के लिए खुल जाएंगे, अगर संजीदा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से audience का दिल जीत लिया तो। संजीदा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, वो बहुत सालों से अपने घर पर बैठी थी, बिना किसी सीरियल या फिल्म के प्रोजेक्ट के साथ, लेकिन जैसे ही उन्हें फाइटर फिल्म का ऑफर आया उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां बोल दिया था। संजीदा ने ये भी बताया था कि, हां बोलना उनकी मजबूरी भी थी क्योंकि संजीदा को लग रहा था कि, यही वो मौका है जो उनकी एक्टिंग करियर को डूबने से बचा सकता है। फाइटर फिल्म की शूटिंग तो लग भाग पूरी हो चुकी है , तो अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि संजीदा का आखिर क्या रोल है फिल्म में और क्या वो audience को impress कर पाती है या नहीं।

फाइटर फिल्म की हर चीज different होने वाली है फिर चाहे वो फिल्म की कहानी हो या फिल्म कि सेट हो। फाइटर फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार और उनकी पूरी टीम ने मिलकर एक ऐसा सेट बनाया था शूटिंग के लिए जहां फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पसीने छूट गए थे खर्च के बारे में सुनकर। जब सेट बनकर तैयार हो गया तो मेकर्स ने सेट को देखते ही सिर्फ इतना कहा था कि, अगर फिल्म का बजट बढ़ गया तो वो बढ़ाएंगे लेकिन शूटिंग इस सेट पर ही करेंगे। रजत ने शूटिंग के लिए सिर्फ 3 सेट डिजाइन कि थी, जिसमें एयरफोर्स बेस, क्लासरूम और पायलटों का ऑफिस भी शामिल था। सिद्धार्थ ने रजत को पहले ही बोल दिया था कि सेट ऐसा बनना चाहिए जो देखने पर फेक ना लगे और audience को सब रियल ही नजर आए। रजत ने सिद्धार्थ की बातों को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया था और फिल्म का सबसे महंगा सेट बना दिया था।

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Munna Bhai MBBS

Munna Bhai-3

Munna Bhai के नाम से मशहूर Sanjay Dutt, इन दिनों negative किरदार निभाकार काफी सुर्खिया बटोर रहे है. Sanjay की बात करें तो वह इन

Read More »
War 2

War 2

यशराज फिल्म्स भी अब नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहा है और दे भी क्यों ना हर फिल्म में अब सिर्फ और सिर्फ स्टार किड ही

Read More »

Tiger 3

Tiger 3   Question Kitne looks Mein najar aaenge Salman Khan? Kaun Hai Katrina Kaif ka body double?   आज मैं आप लोगों के साथ

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​