पठान फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर डायरेक्टर सिनेमैटोग्राफी से डेब्यू करने वाले सचिथ पॉलोज अब फाइटर के लिए भी हायर किए गए थे। फाइटर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने जब देखा कि audience को पठान फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत ज्यादा पसंद आई थी, तो उन्हें ये डिसाइड किया था कि, वो फिर से सचिथ को हायर करेंगे और उन्होंने वैसा ही किया था। सचिथ ने भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि सिद्धार्थ उन्हें दोबारा हायर करेंगे वो भी फाइटर जैसी इतनी बड़ी फिल्म के लिए । लेकिन अब जब उन्होंने सचिथ को चुना है तो सचिथ का ये फर्ज बनता है कि, वो अपनी टैलेंट से फिल्म को ऐसी एंगल और लुक दे जिसे audience कभी भूल न पाएं। सचिथ ने ये भी बताया था कि, जब उन्होंने अपने आइडिया मेकर्स ने साथ शेयर किया था तब मेकर्स खुश हो गए थे और उन्होंने सचिथ को ये बोला था कि, सिनेमैटोग्राफी तो फिल्म के अंदर धमाका मचा देगी।
टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख को भी फाइटर फिल्म में एक अहम रोल के साथ कास्ट किया गया है, जिसके बाद तो मानों जैसा संजीदा के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे हमेशा के लिए खुल जाएंगे, अगर संजीदा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से audience का दिल जीत लिया तो। संजीदा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि, वो बहुत सालों से अपने घर पर बैठी थी, बिना किसी सीरियल या फिल्म के प्रोजेक्ट के साथ, लेकिन जैसे ही उन्हें फाइटर फिल्म का ऑफर आया उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां बोल दिया था। संजीदा ने ये भी बताया था कि, हां बोलना उनकी मजबूरी भी थी क्योंकि संजीदा को लग रहा था कि, यही वो मौका है जो उनकी एक्टिंग करियर को डूबने से बचा सकता है। फाइटर फिल्म की शूटिंग तो लग भाग पूरी हो चुकी है , तो अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि संजीदा का आखिर क्या रोल है फिल्म में और क्या वो audience को impress कर पाती है या नहीं।
फाइटर फिल्म की हर चीज different होने वाली है फिर चाहे वो फिल्म की कहानी हो या फिल्म कि सेट हो। फाइटर फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार और उनकी पूरी टीम ने मिलकर एक ऐसा सेट बनाया था शूटिंग के लिए जहां फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की पसीने छूट गए थे खर्च के बारे में सुनकर। जब सेट बनकर तैयार हो गया तो मेकर्स ने सेट को देखते ही सिर्फ इतना कहा था कि, अगर फिल्म का बजट बढ़ गया तो वो बढ़ाएंगे लेकिन शूटिंग इस सेट पर ही करेंगे। रजत ने शूटिंग के लिए सिर्फ 3 सेट डिजाइन कि थी, जिसमें एयरफोर्स बेस, क्लासरूम और पायलटों का ऑफिस भी शामिल था। सिद्धार्थ ने रजत को पहले ही बोल दिया था कि सेट ऐसा बनना चाहिए जो देखने पर फेक ना लगे और audience को सब रियल ही नजर आए। रजत ने सिद्धार्थ की बातों को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया था और फिल्म का सबसे महंगा सेट बना दिया था।
Chandan Pandit