फिल्म क्रिश 4 की कास्टिंग शुरू हो चुकी है और साल 2023 के अंत में शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। जहां एक तरफ ऋतिक रोशन क्रिश 4 फिल्म में हीरो के रोल में नजर आएंगे तो वही ऋतिक ने एक और जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है, और वो जिम्मेदारी है फिल्म का produce करने की। अभी हाल ही में हुए अपने एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था कि, क्रिश 4 फिल्म में उनकी जिम्मेदारी डबल होने वाली है क्योंकि वो फिल्म प्रोडक्शन हाउस को भी संभालने वाले हैं। ऋतिक ने ये भी कहा था कि, इतने सालों बाद क्रिश 4 आने वाली है तो जाहिर सी बात है कि audience को फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें होंगी । ऋतिक फिल्म क्रिश 4 को उन उम्मीदों पर खड़ा उतारना चाहते हैं इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी अपने सर ले ली है. अब देखना ये है कि ऋतिक क्रिश 4 फिल्म में ऐसा क्या नया करते हैं जो audience को खुश तो करेगी ही साथ ही उन्हें entertain भी करेगी।
फिल्म क्रिश 4 को लेकर मेकर्स ने फिल्म के नए डायरेक्टर की confirmation कर दी है और वो कोई और नहीं अग्निपथ और शमशेरा फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा हैं। क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, आखिरकार आज उनके बेटे ऋतिक रोशन की दोस्ती काम आई और इसलिए अब क्रिश फिल्म की जिम्मेदारी वो करण को दे रहे हैं। राकेश जी ने ये भी लिखा था कि, उन्हें जहां खुशी है करण के साथ काम करने की वही थोड़ा बहुत डर भी है क्योंकि क्रिश फिल्म एक सदाबहार फिल्म है और करण अपनी पिछली फिल्म शमशेरा से audience को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाए थे इसलिए राकेश जी को थोड़ा डर लग रहा है वरना उन्हें करण पर पूरा विश्वास है कि, करण इस बार अपना जादू दिखाएंगे अग्निपथ फिल्म की तरह और सभी का दिल जीतने में कामयाब होगे ताकि क्रिश 4 फिल्म अपनी एक नई रिकॉर्ड बना पाए।
फिल्म क्रिश की अगर विजुअल इफेक्ट्स की बात जाए तो वह उस समय पर भी हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देती थी, और उस वजह से वह बॉलीवुड की फिल्मों के लिए एक ट्रेंड सेटर बन चुकी थी विजुअल इफेक्ट्स के मामले में। आज भी अगर क्रिश फिल्म को देखा जाता है तो audience उसे उसी एक्साइटमेंट के साथ देखते हैं, जिस एक्साइटमेंट के साथ उसे रिलीज के वक्त देखा जाता था। क्रिश फिल्म को बनाया ही ऐसा गया था कि उसके विजुअल इफेक्ट्स देखने पर रियल लगते थे , क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा था कि, चाहे जो भी हो जाए वो क्रिश फिल्म का करिश्मा बिल्कुल भी नहीं बदलेंगे और audience को अपनी तरफ से बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे। राकेश जी ने ये साफ साफ कह दिया था कि, क्रिश 4 फिल्म की कहानी नई तो होगी ही साथ ही साथ audience भी आसानी से फिल्म से जुड़ पाएंगे और उन्हें क्रिश फिल्म कि सारी पार्ट याद आने लगेंगी।
Chandan Pandit