क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन क्रिश फिल्म के scenes को जितना simple हो सके उतना simple और powerful दिखाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने मेकर्स से खास तौर पर फिल्म के सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर से कहा था कि, कुछ भी हो जाए बस फिल्म की जो खुबसुरती है वो वीएफएक्स कि वज़ह से बिगड़नी नहीं चाहिए। जब फिल्म को 3डी मॉडलिंग से एडिट किया जा रहा था तब मेकर्स से छोटी छोटी गलतियां हो गई थी जिसे देख राकेश जी बहुत नाराज हुए थे। उन्होंने मेकर्स को कुछ दिनों का वक्त देते हुए कहा था कि, उन्हें उनकी फिल्म उसी हाल में चाहिए जिस हाल में उन्होंने छोड़ा था। बहुत सारी दिक्कतों को पार करने के बाद मेकर्स ने फिल्म को वैसा बना दिया था जैसा राकेश जी को चाहिए था। शायद इसीलिए राकेश जी ने क्रिश 4 फिल्म के मेकर्स से कहा है कि, फिल्म में बहुत कम से कम या ना के बराबर वीएफएक्स का इस्तमाल करे और अगर वीएफएक्स का इस्तमाल हो भी तो audience को पता ना चल सके।
ना चाहते हुए भी क्रिश फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन को क्रिश फिल्म बनाते वक्त मेकर्स पर बहुत गुस्सा आया था वो भी इसलिए क्योंकि सभी ने राकेश जी को वीएफएक्स का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था। वीएफएक्स का इस्तेमाल करने के बाद राकेश जी का मूड खराब हो गया था वो भी क्रिश फिल्म के सीन्स को देखकर। राकेश जी ने अपनी फिल्म कोई मिल गया की केसेट्स लेकर मेकर्स को दी और उन्हें कोई मिल गया फिल्म और क्रिश फिल्म की comparison करते हुए कहा था कि, देखो दोनों फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स कितने अलग हैं। Audience को हमें फिल्म से कनेक्ट करना है ना कि उन्हें जबरदस्ती फिल्म देखने के लिए मजबूर करना है। फिर क्या था सभी को राकेश जी बात समझ आ गई थी और क्रिश फिल्म में भी कोई मिल गया फिल्म की तरह ही विजुअल इफेक्ट्स डालने पड़े और वैसा ही कुछ फिर से राकेश जी क्रिश 4 फिल्म में करना चाहते हैं ।
क्रिश फिल्म की शूटिंग के वक्त सारी चीजें वक्त पर हो रही थी लेकिन अर्चना पूरन सिंह की एक शिकायत ने शूटिंग तक रुकवा दी थी। हुआ ये था कि, अर्चना को बोला गया था कि उन्हें एक सीन में चिंपैंजी के साथ शूट करना था और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि वो चिंपैंजी harmful नहीं था। अर्चना को फिर भी डर लग रहा था सीन को शूट करने में लेकिन जब सीन में कुछ शॉट्स बाकी थे तब अर्चना ने मेकर्स से शिकायत की थी कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि, शूटिंग पूरी होते ही वो चिंपैंजी उन पर हमला कर देगा। फिर क्या था अर्चना को समझाने के लिए मेकर्स को थोड़ी देर शूटिंग रोकनी पड़ी थी और कुछ देर बाद शूटिंग पूरी कि गई थी । अगर मेकर्स अर्चना को क्रिश 4 फिल्म में कास्ट करेंगे तो वो उनके लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता है क्योंकि अर्चना कॉमेडियन कि कैरेक्टर में हमेशा audience की favourite रही है।
Chandan Pandit