War 2

फिल्म वॉर 2 में मेकर्स को बहुत कुछ बदलाव करना पड़ा है, जिस वजह से वो कुछ एक्ट्रेस और एक्टर को नहीं अप्रोच कर पाए हैं और उन्हीं एक्ट्रेस में से एक है दीपानिता शर्मा जिन्होंने वॉर फिल्म में डॉ. मल्लिका शर्मा का रोल निभाया था। लेकिन अभी खबरें ये आ रही है कि मेकर्स ने दीपानिता को वॉर 2 के लिए अप्रोच नहीं किया था, तो वो इस बात को लेकर नजराज हो गई थी। यहां तक कि, कुछ दिन पहले उन्हें वॉर फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के साथ उनके ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था, लेकिन दीपानिता की expression कुछ और ही बात बता रही थी। जब दीपानिता ने पूछा गया था कि, क्या मेकर्स उन्हें वॉर 2 में कास्ट कर रहे हैं तो दीपानिता इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें कुछ भी नहीं पता है और वो अभी कंफर्म नहीं है उनकी कास्टिंग को लेकर लेकिन अगर मेकर्स उन्हें कास्ट करेंगे फिर से तो वो जरूर काम करना चाहेंगी वॉर 2 में।

सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की थी वॉर फिल्म जिस वजह से वो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी, तो वही अब वॉर 2 को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी ने ली है। जब से ये खबर सामने आई है तब से audience फिल्म को लेकर डरे हुए हैं उनका कहना है कि, अगर वॉर 2 फिल्म को सच में अयान मुखर्जी ने अच्छे से डायरेक्ट नहीं किया तो उसे फ्लॉप होने से कोई भी नहीं बचा सकता खुद सिद्धार्थ भी नहीं। Audience ने सिद्धार्थ से रिक्वेस्ट की है, ताकि वो फिल्म को डायरेक्ट करें क्योंकि अभी भी टाइम है वरना अयान से कोई गलती हुई फिल्म को बनाने में तो audience बर्दाश नहीं कर पाएंगे। इस बात से ये साफ साफ पता चलता है कि audience को वॉर 2 फिल्म से कुछ ज्यादा जी लगाओ हो गया है। अब देखना ये है कि, मेकर्स कितनी seriousness के साथ फिल्म को बनाती हैं जो audience को पसंद आएगी या नहीं।

जहां एक तरफ फिल्मो के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बिजी हैं अपनी फाइटर फिल्म में, वही वॉर 2 फिल्म को बनाने की ठानी है अयान मुखर्जी ने। अयान अपनी फिल्म वेकअप सिड, ये जवानी है दीवानी, और ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 से सभी को impress करने में पूरी तरह से सफल रहे थे और उनकी जो खूबी है फिल्म को डिटेलिंग के साथ बनाने की शायद ही ऐसी खूबी, दूसरे डायरेक्टर के पास होगी क्योंकि अयान अपनी हर फिल्म को लाइफ से रिलेटे करके कुछ न कुछ सीख दे जाते हैं audience को। इस काबिलियत को ध्यान में रखते हुए मेकर्स को उनके ऊपर पूरी तरह से विश्वास है इसलिए अयान ने वॉर 2 को बनाने की जिम्मेदारी उठाई है। मेकर्स को ये पूरा यकीन है कि अयान जिस तरह अपनी सारी फिल्म में काम करके उसे ब्लॉकबस्टर बनाते है ठीक उसी तरह वो वॉर 2 में भी काम करेंगे और उसे एक सफल फिल्म बनाएंगे बिल्कुल वॉर फिल्म कि तरह जिसे आज तक audience भूल नहीं पाए हैं।

Chandan Pandit

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

JAWAN

Jawan

बबली के पिताजी रतन सिंह army में थे । छुट्टियों के समय घर आए हुए थे । करिश्मा कई बार अपने पिताजी की वर्दी पहन

Read More »
DHOOM 4 , Facts,Shahrukh Khan,Salman Khan ,Katrina Kaif ,Abhishek Bachchan Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Dhoom-4

Waise toh aksar hi log jab bhi shaadi-party me shaamil hote hai, toh professional photographers ko jarur hi hire karte hai. Aisi koi event nahi

Read More »

Rambo

50 soldiers की मौत का लिया revenge?   ये कहानी उन 50 soldiers की मौत के बदले की है, जिनको निहत्थे होने का फायदा उठाकर,

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​