Dabangg 4

फिल्म दबंग 2 के प्रमोशन ने वो कर दिखाया था जो आज तक एक्टर सलमान खान की किसी और फिल्म कि प्रमोशन नहीं कर पाई थी और वो थी उनकी डेट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ। जब सलमान और सोनाक्षी दबंग 2 कि प्रमोशन कर रहे थे, तब कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठी एक फैन सलमान और सोनाक्षी के लिए आइसक्रीम लेकर आई थी और उन्होंने सलमान से कहा था कि, आप फील करो आप सोनाक्षी के साथ डेट पर आएं हैं ताकि मेरी एक छोटी सी ड्रीम पूरी हो सके आपको किसी के साथ डेट पर देखने की। फिर क्या था सलमान अपनी फैन्स को कभी निराश नहीं करते ख़ासकर फीमेल फैन्स को। सलमान और सोनाक्षी ने आइसक्रीम खाई और उस फैन के सपने को पूरा किया था, और अब सलमान फैन्स की डिमांड पर ध्यान देकर दबंग 4 की तैयारी कर रहे हैं ताकि audience को दबंग 4 पसंद आए और लोग फिर से उन्हें चुलबुल पांडे के नाम से पुकारे।

प्रोड्यूसर अरबाज खान ने कहा था कि, वो अपनी दोस्ती या अपने किसी रिश्ते को बाद में importance देते हैं अगर बात उनकी काम से रिलेटेड हो तो, और ये बात उन्होंने अच्छे से साबित कर दिया था। फिल्म दबंग 2 में फेविकोल सॉन्ग से audience की तारीफें बटोरने के बाद एक्ट्रेस करीना कपूर खान और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गई थी आइटम सॉन्ग को परफॉर्म करने के लिए। यहां तक कि अरबाज ने कहा था कि, वो करीना को ही कास्ट करेंगे दबंग 3 में आइटम सॉन्ग के लिए। लेकिन अरबाज ने दोस्ती और काम के बीच काम को चुना था क्योंकि दबंग 3 में कोई आइटम सॉन्ग था ही नहीं इसलीए वो करीना को कास्ट नहीं कर पाए। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, अरबाज दबंग 4 में करीना को कास्ट करते हैं किसी आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म करने के लिए या नहीं या फिर से उन्हें अंगूठा दिखा देंगे। कास्टिंग को लेकर तो अरबाज ने अभी कुछ भी नहीं कहा है लेकिन वो बहुत जल्द कास्टिंग शुरू कर सकते हैं।

अगर फिल्म के पीछे की कहानी देखी जाए खास एक्टर सलमान खान की तो सलमान अपनी फिल्म को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं, और मेकर्स भी बिना सलमान से पूछे किसी भी चीज़ को कन्फर्म नहीं करते हैं और ऐसा ही हुआ था फिल्म दबंग 2 के एक कव्वाली गाने को शूट करते वक्त। सलमान ने ही मेकर्स से कहा था कि, अगर इस गाने को नियॉन लाइट्स के अंदर शूट किया जाएं तो वो काफी दिलचस्प और attractive सीन देखने में लगेगा। फिर क्या था मेकर्स ने सलमान की बात मानी और वैसा ही किया था जैसा सलमान ने कहा था। अब बारी है दबंग 4 की शायद इसलिए सलमान फिल्म कि ऊपर बहुत मेहनत कर रहे है ताकि वो अपनी तरफ से audience को कोई मास्टरपीस दे सके ना कि कोई निराश करने वाली फिल्म। अब देखना ये है कि, इतनी मेहनत का क्या फल मिलेगा सलमान को और वो audience को इस बार इंप्रेस कर पाएंगे या नहीं।

Chandan Pandit

 

 

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Race4

Race film mein bhi hame ese hi billionaire gangster ki story dikhayi jati hai to shayad Race 4 mein bhi hame Al Capone ki tarah

Read More »
sherkhan

Sherkhan

शेरखान फिल्म के लिए अब कोई भी risk नहीं लेना चाहता है शेरखान फिल्म के producer सोहेल खान। सोहेल खान ने एक इंटरव्यू में कहा

Read More »
Pathaan, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham, Dimple Kapadia,Bollygrad Studioz bollygradstudioz.com

Pathaan

Research and Analysis Wing (RAW) को मामला समझ आने लगा था। जिसकी वजह से अब RAW ने सभी double Agent suspects पर निगरानी रखनी शुरू

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​