एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहले भी एक्शन फिल्म कर चुकी हैं लेकिन वहीं सभी को ये लगता है कि, दीपिका पहली बार पठान फिल्म में एक्शन करती हुई नजर आईं थी और अब वह फिल्म फाइटर में एक्शन करने वाली हैं। लेकिन अपने इंटरव्यू में खुद दीपिका ने कहा था कि, “वो चांदनी चौक टू चाइना फिल्म को कभी नहीं भूल सकती” क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में भी एक्शन सीन किया था जिसे काफी लोगों ने नोटिस नहीं किया था। जब ये सवाल दीपिका से पूछा गया था तो वाहा मौजुद एक्टर शाहरुख खान ने भी चौंकने वाला रिएक्शन दिया था और वो रिएक्शन ये साफ साफ बता रहा था कि, शाहरुख को भी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। दीपिका ने ये भी बताया था कि, भले ही उन्होंने चांदनी चौक टू चीन में एक्शन सीन परफॉर्म किया था लेकिन फाइटर के एक्शन सीन बिल्कुल अलग और नए हैं उनके लिए और उन्हें वो सारे सीन शूट करके काफी अच्छा लगा था।
फिल्म फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत कम ही किसी के साथ फ्रेंडली होते हैं और जब वो एक बार फ्रेंडली हो जाते हैं तो वो अपनी सारी खुबियों के साथ अपनी कमजोरियों को भी बता देते हैं। हाल ही में हुई एक इंटरव्यू में जब सिद्धार्थ से पूछा गया था कि, उन्हें कौन सी सीन शूट करने में बहुत दिक्कतें आती हैं या फिर कौन सी सीन शूट करनी नहीं आती हैं? सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो कभी थप्पड़ वाला सीन शूट नहीं कर सकते हैं क्योंकि उन्हें वो सीन समझ ही नहीं आता है कि, किस एंगल से शूट करना होता है और कब उसे कट बोलना होता है। ये सुनते ही रिपोर्टर भी हंसने लग गए थे क्योंकि सिद्धार्थ इतने बड़े डायरेक्टर होकर एक थप्पड़ वाले सीन को नहीं कर पाते हैं। फाइटर फिल्म को लेकर मेकर्स ने ये दावा किया है कि, फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन होने वाले है जो audience को जरूर पसंद आएगा।
Audience कि एक्साइटमेंट देखकर तो यही लग रहा है कि, फिल्म फाइटर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। लेकिन वही audience ने अभी से फाइटर को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। जब फाइटर की पहली फोटो रिलीज की गई थी तो बहुत सारे audience को वो फोटो बहुत पसंद आई थी जिसमें एक्टर ऋतिक रोशन एक पायलट की कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं और उनके सामने उनकी aeroplane खड़ी है। इस फोटो को देखने के बाद audience ने तो ये तक कह दिया था कि, ये फिल्म टॉप गन से इंस्पायर्ड है और कहीं मेकर्स हॉलीवुड फिल्म का रीमेक वर्जन तो हमने नहीं देखने वाले है। फिर क्या था ऐसे कमेंट्स का रिप्लाई देते हुए फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा था कि, उनकी फिल्म एक ओरिजिनल स्टोरी पर बेस्ड है जो उन्होंने खुद लिखी है ना कि उन्होंने किसी हॉलीवुड फिल्म की रीमेक वर्जन बनाई है। सिद्धार्थ के इस जवाब ने audience को ये यकीन दिला दिया है कि, फाइटर में जरूर कुछ अलग होगा।
Chandan Pandit