फिल्म क्रिश 3 में जहां हीरो को सुपरपावर के साथ दिखाया गया था तो वही विलेन के पास भी कोई न कोई सुपरपावर थी। और वो सारी कि सारी सुपरपावर किसी ना किसी जानवर से इंस्पायर्ड थी जैसे की काया की कैरेक्टर। काया की कैरेक्टर को निभाने के लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुना था। मेकर्स ने काया की कैरेक्टर के लिए अगर किसी एनिमल से इंस्पिरेशन लि थी तो वह गिरगिट थी, जिस तरह गिरगिट सिचुएशन के हिसाब से अपनी रंग बदलती हैं वही काया की कैरेक्टर भी कुछ ऐसी ही थी। जहां फिल्म में audience को एक्टर ऋतिक रोशन का लुक सभी को पसंद आया था वही कंगना ने भी अपनी परफॉर्मेंस से लोगो का दिल जीत लिया था। अब देखना ये है कि, मेकर्स फिल्म क्रिश 4 में क्या नया करते हैं और क्या वो फिर से किसी एनिमल से इंस्पायर्ड होकर कास्ट की कैरेक्टर को बनाते हैं मेकर्स उसे अपने हिसाब से बनाएंगे audience को कुछ नया दिखाने के लिए।
एक तरफ थिएटर में जहां फिल्म पर फिल्म रिलीज हो रही है तो वही फिल्म क्रिश के writer राकेश रोशन ने कहा था कि, “क्रिश 4 को खतरा है वो भी audience का खतरा” । उन्होंने कहा था कि, audience अब दो हिस्सों में बट गए हैं क्योंकि फिल्म को लेकर जहां एक तरफ कुछ audience ऐसे हैं जो फिल्म को टाइम पास करने के लिए देखने जाते हैं, तो वही कुछ audience ऐसे भी हैं जो फिल्म को देखने के लिए अपनी बिजी शेड्यूल में से कुछ वक़्त निकलते है। राकेश जी चाहते हैं कि, वो क्रिश 4 के लिए audience को थिएटर में रोक कर रखें फिल्म के खत्म होने तक बिना जबरदस्ती के । लेकिन आज कल जैसी फिल्म आ रही है राकेश जी को ये डर सता रही है कि, क्रिश फ्रेंचाइजी की ये इतनी बड़ी फिल्म क्रिश 4 audience को निराश न कर दे। फिर भी राकेश जी ने कहा था कि, वो रिस्क लेंगे और फिल्म को रिलीज करेंगे audience के लिए।
ऐसे तो एक्टर ऋतिक रोशन अपनी फिल्म में हर एक्शन सीन को खुद परफॉर्म करते हैं, लेकिन फिल्म क्रिश के दौरन हुई एक्सीडेंट के बाद ऋतिक को ये समझ आ गया था कि, जो काम जिसके लिए बननी है उसे ही वो काम करनी चाहिए। अपने इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा था कि, क्रिश के वक्त उन्हें मेकर्स ने बहुत समझाया था की स्टंट मैन को हायर कर लिया जाए लेकिन ओवर एक्साइटेड होने की वजह से ऋतिक ने स्टंट मैन को हायर नहीं करने दिया था। जिसके बाद ऋतिक ने सारे एक्शन सीन्स खुद परफॉर्म किया था और उन्हें चोटें भी लग गई थी। बाद में ऋतिक को ये एहसास हुआ था कि, उन्हें मेकर्स की बातें मान लेनी चाहिए थी। उन्होंने ये भी कहा था कि, अगर सीन छोटे मोटे हैं तब ठीक है वरना बड़े-बड़े एक्शन सीन के लिए हर फिल्म मेकर को स्टंट मैन को हायर करना ही चाहिए। अब देखना ये है कि, क्रिश 4 में एक्शन सीन्स कौन करता है।
Chandan Pandit