Bollywood के बादशाह Shah Rukh Khan की film Jawan की trailer आ चुका है. इसमें high intense action scenes और कमाल का VFX इस्तेमाल किया गया है. Trailer में Shah Rukh को hand combat और gun fight करते देखा गया है, जो असल में Hollywood की film “Mad Max” की आपको याद दिलाएगी. Jawan में जिस तरह से high speed car-chase scene और Practical stunts को शामिल किया गया है, वह असल में film Mad Max की iconic scenes से inspired नज़र आती है. Mad Max में Practical stunts और effects का इस्तेमाल किया गया था. यानी की film में real-life stunt workers ने असली गाड़ियों का इस्तेमाल कर, film के पूरे scene को अंजाम दिया था. इससे film की action sequence, दर्शकों के सामने authentic नज़र आयी थी. Shah Rukh भी Jawan से ऐसे ही कुछ की उम्मीद कर रहे है. यही कारण है की उन्होंने film में real लाइफ action scene को शामिल किया. इसके अलावा SRK की hand combat भी बिना किसी stunt performer के perform हुई है. Hollywood की फ़िल्में क्यूंकि बड़े budget में बनती है, इस कारण उसकी standard को achieve करना फिलहाल किसी Bollywood film के लिए possible ना हो, लेकिन SRK की Jawan भी Hollywood को टक्कर देने की काबिलीयत यक़ीनन ही रखती है.
Hollywood की फिल्मों में काफी वक्त से female leads action sequence को perform करती आयी है. हालांकि Bollywood में यह trend थोड़ा late शुरू हुआ है. बात Jawan की करें तो film में Nayanthara और Deepika Padukone के अलावा भी आपको कई ऐसी लड़कियां दिख जाएंगी, जो film में gun fights और acrobatic actions को perform कर रही है. Hollywood में “Action Blonde” नाम की एक film साल 2017 में आयी थी. इस film में actress “Charlize Theron” ने एक ख़ुफ़िया अधिकारी के तौर पर जो कमाल का gun fight और hand to hand combat किया था, वह लोगों के मन में इतना गहरा असर बनाया की आने वाले वक्त तक लोगों ने इसकी तारीफ़ की. Film में Nayanthara भी खुद को Bollywood की Chalize के तौर पर पेश करेंगी. Action Blonde में जिस तरह से Chalize की high profile action scenes देख कर लोग दंग हुए थे. वैसे ही अब Nayanthara की desi actions sequence लोगों के मन में एक अपना अलग cultural impact बनाएगी.
Jawan भले ही Tamil film सरदार की remake हो. पर इसके बावजूद भी film में जिस तरह की techniques का इस्तेमाल किया गया है. वह ऐसा करने वाली एक मात्र Indian film है. Jawan film में SRK, उचाई से कूदते, हाथों में भाला लिए और martial stunts दिखाते नज़र आ रहे है. Shah Rukh की नज़र शुरुआत से ही film “Mission Impossible” और उसके Star Tom Cruise पर थी. Shah Rukh का मानना है की वह Jawan के through खुद को Bollywood के Tom Cruise का दर्जा दिलवा सके. देखा जाए to SRK इसमें पास भी हो गए है. क्यूंकि film में आपको हर वक्त action और thrill का मज़ा दिया जाएगा, वह भी कुछ उसी अंदाज़ में जिस तरह से Tom Cruise की action फिल्मों में होता है. हालांकि इस बार audience के लिए bonus पैक यही है, की Jawan में SRK है. यानी की इसमें आपको सिर्फ action नहीं, बल्कि drama, romance और Bollywood मसाला भी भरपूर मिलेगा. Jawan Bollywood मसाला entertainment film ही है, लेकिन ऊंचे दर्जे की है. ऐसी film जो Hollywood की Fast and Furious से लेकर Mission Impossible तक को टक्कर देने की confidence रखती है.
Jawan में Shah Rukh ने Tom Cruise को follow किया है. अगर आप Tom Cruise की फिल्मों से वाकिफ है, तो आपको यह अच्छे से पता होगा की Tom अपनी फिल्मों में stunts खुद ही perform करते है. इसके अलावा उनकी फिल्मों में एक कमाल की energy होती है, जिससे दर्शकों को film में हर पल adventure मिलता है. Shah Rukh भी Jawan से कुछ ऐसा ही करना चाहते है. Jawan में SRK, height से कूदते नज़र आते है, यह Tom Cruise की फिल्मों की iconic move है. उनकी फिल्मों में fast-paced thrill शामिल होता है. यानी की दिल को दहला देनी वाली action sequences. असल में जब Hero ऊंचे building से कूदता है, या फिर अचानक से गाड़ी को उछालता है, तो इससे film देखने वाले दर्शक की दिमाग alert जोन पर चली जाती है. यह एक कमाल की technique है, जिसे filmmakers अपनी फिल्मों में मज़ा बनाये रखने के लिए इसे इस्तेमाल करते है. Jawan में SRK अपनी गाड़ी पर stunt करते तो नज़र आएंगे ही. इसके अलावा वह चलती train में भी action करेंगे.