बजट बड़ा हो, इसका मतलब यह नही होता कि फ़िल्म भी super hit ही होगी, और यह बात तो प्रभास की आदिपुरुष ने साबित कर ही दी है, 600 करोड़ से ज़्यादा बजट में बनी यह फ़िल्म 600 लोगों तक को impress नही कर पाई। इसलिए आजकल फिल्मों के बजट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है, और इतना ज्यादा बजट नही रखा जा रहा है। Robot series की बात की जाए, तो Robot 2.0 उस दौर की सबसे महंगी फ़िल्म थी, और पहली ऐसी फिल्म थी, जिसे 550 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फ़िल्म की खास बात यह थी कि यह फ़िल्म पूरी Made in India थी। अब जब Robot 3.0 पर काम चल रहा है, तब सोचने वाली बात यह है कि क्या इस फ़िल्म को भी 500 या 600 करोड़ के बजट में बनाया जाएगा या फिर होगी बजट में कटौती। तो इस बार का बजट इतना बड़ा नही होने वाला, इसके पीछे की दो खास वजहें है, पहली तो यह कि जब 2.0 आई थी, तब VFXs, CGI, जैसी technologies हमारे देश में नई थी और महंगी भी थी लेकिन अब तो इन सारी technologies का इस्तेमाल भी बढ़ा है, और अब इसकी price इतनी ज्यादा नही है, और दूसरी वजह है, IMAX technology वाले cameras, यह ऐसे high quality वाले cameras है कि अगर इन से film की shooting होती है, तो फिर post production में कम time और energy जाती है। इसलिए फ़िल्ममेकरर्स अब ज़्यादातर investment इन hollywood cameras में ही करते है। जिससे बजट भी limit में रहता है और काम भी जल्दी हो जाता है। Robot की दोनों ही फिल्मों में cinematography, VFXs, और editing का काम हैदराबाद based Firefly Creative Studios ने किया था लेकिन Robot 3 के लिए शाहरुख की Red Chillies Entertainment को choose किया जा सकता है, क्योंकि यह company आज की Best VFXs Company है, और शाहरुख की इस साल आ रही फिल्म जवान में भी यही company VFXs का काम कर रही है।
—————————————–
साल 2001 में आई ग़दर का part 2 इस साल release होने जा रहा है, और ग़दर के फ़िल्ममेकरर्स ने पार्ट 2 के release से पहले हाल ही में पार्ट 1 को re-release किया और इस फ़िल्म को काफी अच्छा response भी मिला। इतने अच्छे response के बाद अब सभी को ग़दर 2 से काफी ज़्यादा उम्मीदें है। ऐसा ही कुछ Avatar Series के साथ भी हुआ था। जब Avatar 2 की release से पहले Avatar को re-release किया गया था और Avatar 2 जब आई तब दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। तो इन दोनों Bollywood और Hollywood के नक्शे कदम पर चलते हुए possible है कि Tollywood की सबसे बड़ी series की अगली फिल्म Robot 3 से पहले Robot या Robot 2.0 को re-release किया जा सकता है। ताकि audience का response जाना जा सके और सभी आने वाली फ़िल्म के लिए excited हो जाये। तो आपका इस पर क्या कहना है, यह हमें comments में ज़रूर बताएं।
@ Manisha Vidhani