एक ऐसा Robot जो इंसानों के दिमाग को control कर सकता है। जैसा कि हमने Netflix की आज तक कि best Sci Fi series Strangers Things में देखा की कैसे Mind Flayer का connection लोगों के दिमाग से था और वो उनके दिमाग से ही उनको target करता था। इसी तरह के Robot की entry होने वाली है Robot 3.0 में। जिसमें डॉक्टर वासिगरण जिस नए Robot को बना रहे है, जो Nila और Chitti का combination है, उसमें mal function हो जाएगा और वो Mind Flayer जैसे monster से भी खतरनाक Robot बन जायेगा। ऐसा ही एक किस्सा असल में Japan की एक laboratory में भी हुआ था। जिसमें scientists Military Robots पर काम कर रहे थे और जब वो रोबोट बन कर तैयार थे और जब उन्हें start किया गया, तब उस रोबोट ने दो scientists को मार दिया और यह देख बाकी के scientists ने robots की system को off कर दिया लेकिन उन 5 रोबोट्स में से दो रोबोट्स ऐसे थे जो खुद सेटेलाईट से information लेने लगे और उनमें अपने आप नए नए functions start होने लगे। जब मीडिया में यह खबर सामने आई तब Robots और AIs की वजह से दुनिया कितनी खतरे में है इस पर महीनों तक debate और discussion होते रहे और रोबोट में हुए इस mal function के पीछे की वजह आजतक सामने नही आई है। यह किस्सा साल 2021 का है और इसे हमने शाहरुख की Ra. One में और Marvel की Avengers: The Age of Ultron में Ra. One और Ultron दोनों में होते हुए देखा है और उससे भी पहले ऐसा Robot में Chitti के साथ हुआ, जिसमें उसमें emotional feelings खुद ब खुद ही add होती जा रही थी। इस बार का concept भी कुछ ऐसा ही होगा लेकिन इन सभी से एक कदम आगे का होगा क्योंकि इस बार Evil Chitti में functions तो खुद add होंगे ही लेकिन इस बार वो इंसानों के दिमाग में भी जा कर उन्हें hypnotyse कर सकेगा और उन्हें अपनी कठपुतली की तरह इस्तेमाल करेगा। जिससे मानवजाति ख़तरे में आ जाएगी क्योंकि वो इंसानों की मदद से अपने varients को develope करेगा और धीरे धीरे पृथ्वी पर Robots की दुनिया बसाना चाहेगा। अब उसे Chitti कैसे रोकेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
—————————————–
Robot के बाद जब Robot 2.0 आई तो फ़िल्म में 5 सालों के leap दिखाया गया था, जिस बीच डॉक्टर वासिगरण ने Nila Robot को बनाया था और Chitti इन पांचों ही सालों में off था। अब Robot 3.0 में भी leap आने वाला है, लेकिन इस बार 5 नही बल्कि 10 से 12 सालों के leap आएगा। जिस बीच डॉक्टर वासिगरण की Sanna के साथ शादी हो जाएगी और उनका एक बेटा होगा, जो इस फ़िल्म का एक अहम किरदार होगा, जो अपने पापा की तरह ही Science का जानकार होगा। इन सालों में डॉक्टर वासिगरण ने कई सारे अलग अलग तरह के Robots का भी invention किया होगा। साथ ही Chitti और Nila में भी कई सारे upgrades आए है, और इस फ़िल्म की main highlight इनकी lovestory ही होने वाली है। तो क्या आप इस तरह की story देखना पसंद करेंगे? यह हमें comments में ज़रूर बताएं।
@ Manisha Vidhani