फिल्म बाहुबली का फंडा क्लियर था उसे बनाने को लेकर, फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पहले ही अनाउंसमेंट कर दिया था कि फिल्म पहले तेलुगु और तमिल language में शूट की जाएगी और उसके बाद ही उसे दूसरे किसी language में डब किया जाएगा। लेकिन फिल्म को लेकर audience इतने एक्साइटेड थे कि, जब फिल्म को दोनों languages में रिलीज किया गया तो पता चल कि जहां एक तरफ तेलुगु फिल्म 1 घंटा 58 मिनट की बानी थी तो वही तमिल फिल्म 1 घंटा 59 मिनट की। Audience ने राजामौली से पूछा भी था कि, “सर ये 1 मिनट का difference क्यों आया दोनों फिल्म के बीच” । राजामौली ने clear करते हुए बोला था कि, तमिल language में डब करते वक्त थोड़ा थोड़ा रुक कर डायलॉग डिलीवरी करनी पड़ती थी इसलिए इन दोनों के बीच एक मिनट का difference आया था। अब देखना ये है कि जब बाहुबली 3 की शूटिंग होगी तो मेकर्स इस बार किस language में शूट करेंगे और कितनी languages में डब करेंगे।
बहुत सारी नई रिकॉर्ड बनाई थी फिल्म बाहुबली ने लेकिन जहां एक तरफ वो इंडियन फिल्मों की दुनिया में रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बन रहे थे, तो वही एक इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी बनाकर बैठी थी बाहुबली। आज तक इंडिया की एक भी फिल्म अमेरिकन सैटर्न अवॉर्ड में नॉमिनेट नहीं हो पाई थी लेकिन इंडिया की पहली फिल्म बनी थी बाहुबली जिसे अमेरिकन सैटर्न अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, “उन्हें फिल्म से यही उम्मीद थी क्योंकि वो जानते थे कि, वो किस टाइप की और कौन सी लेवल की फिल्म बना रहे थे”। उन्होंने ये तक कहा था कि, अब बाहुबली कि जितनी भी पार्ट आएंगी वो अपनी तरीके से कुछ ना कुछ नया रिकॉर्ड बनाएगी। यहां तक कि उन्होंने भी कहा था कि, बाहुबली 3 को आने में देरी जरूर होगी लेकिन जब वो आएगी तो सारी फिल्मों को घूटनो पर लाकर रख देगी और ये उनकी ओवर कॉन्फिडेंस नहीं है।
एक्ट्रेस रोहिणी को फिल्म बाहुबली में ज्यादा कुछ खास रोल नहीं दिया गया था। रोहिणी को महेंद्र बाहुबली की माँ की कैरेक्टर के लिए कास्ट किया गया था, जिन्होंने महेंद्र बाहुबली को बचाया था। रोहिणी ने अपनी experience share करते हुए बताया था कि, उन्हें फिल्म की शूटिंग करने में काफी मजा आया था लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा और प्रसाद देविनेनी ने जब उन्हें अप्रोच किया था सांगा की कैरेक्टर के लिए तो उन्हें ये बोला गया था कि, “फिल्म में वो भी एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर प्ले करती नजर आएंगी” और उनकी कैरेक्टर को भी हाईलाइट किया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। रोहिणी को फिल्म से जोड़ी, किसी भी चीज का बुरा नहीं लगा था, लेकिन उनके मन में ये बात जरूर रह गई थी कि प्रोड्यूसर्स ने कास्टिंग के लिए वक्त कहा कुछ और था और शूटिंग के वक्त उनके साथ हुआ कुछ और था। क्या पता बाहुबली 3 में मेकर्स रोहिणी की कैरेक्टर पर फोकस करके कुछ नया दिखाए audience को फिल्म में।
Chandan Pandit