फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पहले 20 दिनों की शूटिंग पूरी करनी है उसके बाद एक्टर अमिताभ बच्चन को, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि मेकर्स ने तो audience को चिल्ला चिल्ला कर inform किया था कि, “वो माइथोलॉजिकल टच देने वाले हैं प्रोजेक्ट के को” लेकिन उनकी फिल्म कि पोस्टर तो कुछ और ही कह रही है। प्रोजेक्ट के का पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें ये साफ-साफ नजर आ रहा है कि, उस पोस्टर में किसी का हाथ है जिसे advanced technology वाला gloves पहनाया गया है । तो वही उस पोस्टर को देखकर audience को मार्वल फिल्म की कैरेक्टर थानोस की हाथ लग रही है। Audience कंफ्यूज हो गए हैं पोस्टर को देखकर। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मेकर्स उन्हें पोस्टर से क्या बताना चाह रहे हैं । प्रोजेक्ट के के प्रोड्यूसर अश्विन दत्त ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, “साइंस फिक्शन पर बेस्ड होगी फिल्म” तो कहीं ऐसा तो नहीं है कि मेकर्स मार्वल फिल्म का रीमेक वर्जन बना रहे हों।
आज एक्टर प्रभास इतने बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं कि हर फिल्म मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं फिर चाहे उन्हें जो भी करना पड़े। कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि फिल्म प्रोजेक्ट के के प्रोड्यूसर अश्विन दत्त अपनी फिल्म में प्रभास को ही कास्ट करना चाहते हैं। दरसल बात है साल 2020 की तब अश्विन ने प्रभास से वादा किया था कि, “वो अपनी किसी फिल्म में प्रभास को जरूर कास्ट करेंगे” लेकिन कास्टिंग से पहले बीच में आ गई थी कोविड महामारी जिस वजह से अश्विन अपनी किसी भी फिल्म में प्रभास को कास्ट नहीं कर पाये थे, लेकिन अब उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया । यहां तक कि अश्विन ने प्रभास को एक ऐसा सितारा कहा था जिसे पाना सब चाहते थे लेकिन वो मिलती बहुत कम लोगों को है, और इसलिए अश्विन खुद को लकी मानते हैं कि, उन्हें भी प्रभास के साथ काम करने का मौका मिला।
अगर फिल्म साइंस फिक्शन पर बेस्ड हो और अगर इण्डियन फिल्म मेकर्स किसी विदेशियों के मेकर्स से मदद ना ले ऐसा हो ही नहीं सकता, ऐसा ही कुछ हमें देखने को मिलेगा फिल्म प्रोजेक्ट के में। प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग तो पूरी कर ली है, साथ ही साथ उन्होंने फिल्म से जोड़े हर important लोगों को हायर कर लिया है, जिसमें सिनेमैटोग्राफर जोर्डजे स्टोजिलजकोविक भी शामिल हैं। जोर्डजे हॉलीवुड फिल्मो के डायरेक्टर हैं, आज तक जोर्डजे ने जितनी भी हॉलीवुड फिल्मों को डायरेक्ट किया है वो सारी की सारी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और यही चाहते हैं प्रोजेक्ट के के मेकर्स तभी उन्होंने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी के लिए जोर्डजे को चुनना है। अब देखना ये है कि जिस तरह से हॉलीवुड की फिल्मों में जोर्डजे ने अपनी जादू चलाईं थी, तो क्या वो टॉलीवुड की फिल्मों में अपनी वो जादू चला पाते हैं या नहीं क्योंकि मेकर्स को जोर्डजे से काफी उम्मीदें हैं फिल्म में अच्छा perform करने कि।
Chandan Pandit