कुछ दिन पहले इंटरनेट पर एक विडियो वायरल हो रही थी जिसमें प्रभास के साथ-साथ उनकी फिल्म के डायरेक्टर मारुति भी नजर आ रहे थे। वो दोनों फिल्म के सेट पर ही बैठे थे और जिस तरह की ड्रेस पहनी थी प्रभास ने तो सभी को देखकर यही लग रहा था कि, फिल्म राजा डीलक्स में प्रभास का लुक बिल्कुल अलग होगा। प्रभास एक सिंपल कैजुअल ड्रेस में नजर आ रहे थे वो भी अपने पुराने हेयर स्टाइल के साथ। अगर audience को ये बोला जाए कि, एक्टर प्रभास अपनी struggle के दिनों में वापस आने वाले हैं और वैसे ही दिखने वाले हैं जैसे वो अपने शुरुआती दिनों में दिखा करते थे, तो उन सभी के खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा। अब सही में लगता है कि प्रभास अपनी इस लुक को बहुत पसंद करते हैं तभी उन्होंने राजा डीलक्स के लिए अपने पूरे लुक में बदल दिया है ताकि वो मेकर्स के हिसाब से अपने कैरेक्टर में सही लग सकें।
एक्टर संजय दत्त की फिल्म हो और उस फिल्म की popularity ना बढ़े ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म राजा डीलक्स में फिर से audience को अपने विलेन के कैरेक्टर से entertain करने के लिए तैयार है। लेकिन अब जाहिर सी बात है कि संजय अगर विलेन के कैरेक्टर को निभा रहे हैं तो उनकी behaviour भी वैसी ही होगी। कुछ दिन पहले जब शूटिंग को लेकर संजय से बात की गई थी तो संजय ने मेकर्स से clearly बोल दिया था कि, ‘वो फिल्हाल अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी है” इसलिए वो अभी राजा डीलक्स की शूटिंग शुरू नहीं कर सकते । वो जैसे ही अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स से फ्री होंगे वो खुद बा खुद राजा डीलक्स कि शूटिंग शुरू कर देंगे। मेकर्स को ये बात थोड़ी अजीब लगी थी तो उन्होंने मजाक मजाक में संजय दत्त से बोला था कि, “बाबा अब आप दादागिरी करोगे”। तो संजय ने भी हंसते हुए जवाब दिया था और कहा था कि, “क्यों ना करूं आखिर विलेन का जो किरदार निभा रहा हूं” ।
अभी के वक्त में अगर मास मीडिया जैसी फिल्म बनाई जाए जिसमें वीएफएक्स और सीजीआई की कोई कमी न हो तो किसी भी फिल्म कि बजट आराम से 400 करोड़ पार हो ही जाती है, लेकिन फिल्म राजा डीलक्स कि बजट सिर्फ 250 करोड़ ही है। जिसमें 100 करोड़ तो एक्टर और एक्ट्रेस की फीस ही है बाकी बचे 150 करोड़ से फिल्म की शूटिंग और फिल्म से जुड़े सभी कमो को किया जाएगा। जब फिल्म के डायरेक्टर मारुति से पूछा गया था कि, “सर आपकी फिल्म का बजट इतना कम क्यों है”? तो मारुति ने जवाब देते हुए कहा था कि, वो फिल्म को simple और relevant रखना चाहते हैं audience के लिए और फिल्म में मारुति कम से कम वीएफएक्स और सीजीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं और तो और वो कोशिश करेंगे कि फिल्म का हर सीन रियल हो । अब देखना ये है कि, मारुति की ये प्लानिंग उनकी कितनी साथ देती है और क्या फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरा उतरती है या नहीं।
Chandan Pandit