Thalapathy 68

अगर ये पूछे जाए कि फिल्मों के मामले में कौन का सुपरस्टार ऐसा है तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जिसके पैरों में चक्के लगे हैं तो वो कोई और एक्टर जोसेफ विजय चन्द्रशेखर उर्फ विजय थलापथी है। जो अगर एक बार फिल्मों को बनाना शुरू करते है तो वो जल्दी नहीं रुकते और शायद इसलिए उन्हें unstoppable कहा गया था। विजय हमेशा एक तूफ़ान की तरह ही आते हैं और जब वो आते हैं तो सभी कलाकार और फिल्म मेकर्स विजय के रास्ते से खुद ब खुद हट जाते हैं और ऐसा ही अब कुछ होने वाला है फिल्म थलापथी 68 में। विजय ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, “वो इस बार ज्यादा फिल्म नहीं करेंगे “लेकिन वो जो भी फिल्में करेंगे audience उसे भूल नहीं पाएंगे। यहां तक कि फिल्म से जुडी किसी भी बात को विजय अभी किसी के सामने कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं और ना ही फिल्म के बारे में कुछ बताना चाहते हैं, ताकि वो audience को सरप्राइज दे सके।

डायरेक्टर वेंकट प्रभु बहुत खुश नजर आ रहे हैं विजय थलापति के साथ काम करके । उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, “उन्हें बहुत लकी फील हो रहा है कि मेकर्स ने उन्हें थलापति 68 को डायरेक्ट करने के लिए चुना है”। एजीएस प्रोडक्शन हाउस ने ये अनाउंसमेंट करते हुए बताया था कि, थलापथी 68 उनकी 25वीं फिल्म होने वाली है और ये फिल्म उनकी आज तक की सबसे बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। यहां तक कि उन्होंने ये भी बोला था कि, जब उन्होंने एक्टर विजय से बात की और उन्हें थलापथी 68 के बारे में बताया था , तो अपनी रिटायरमेंट लेने से पहले वो इस फिल्म को करने के लिए मान गए थे। विजय ने कहा था कि, जैसी ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी उनकी फिल्मो की दुनिया को छोड़कर जाने की काउंट डाउन शुरू हो जाएगी। अब सही में लगता है कि, विजय अपनी फिल्म थलापति 68 को सच में उस मुकाम तक पहुंचा देंगे जिसकी उम्मीद मेकर्स को है।

फिल्हाल अगर फिल्म थलापथी 68 में अगर कोई सबसे बड़ी मिस्ट्री बनी हुई है तो वो ये है कि, मेकर्स किसे कास्ट करेंगे विजय के अपोजिट फीमेल लीड एक्ट्रेस कि रोल के लिए। मेकर्स से पूछे जाने पर उन्होंने यहीं कहा था कि, वो फिल्हाल इस टॉपिक पर कंफ्यूज है उन्हें खुद भी समझ नहीं आ रहा है कि किसे कास्ट किया जाए विजय के अपोजिट। वहां बैठे audience में से कुछ ने तो एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना का नाम लिया था तो कुछ ने मृणाल ठाकुर का। मेकर्स को audience का ये suggestion अच्छा लगा था लेकिन उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि, वो जैसे ही फिल्म की कास्टिंग पूरी कर लेंगे वो खुद audience को inform कर देंगे। मजाक में एक audience ने फिल्म थलपति 68 की कास्टिंग को लेकर ये तक कह दिया था कि, एक्टर विजय थलपति काफी हैं एक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए उन्हें किसी भी एक्ट्रस की जरुरत नहीं है, विजय बिल्कुल जंगल की शेर की तरह है ।‌

Chandan Pandit

 

 

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

Devra

Devera

Devera जबसे रॉकी भाई “violence, violence, violence” बोल कर चले गए हैं, तब से जितने भी राइटर और डायरेक्टर हैं, सभी के माइंड में यही

Read More »
KGF 3 , Yash , By Khyati Raj bollygradstudioz.com

KGF 3

Jab bhi baat Underworld ki aati hai toh usme Dawood Ibrahim ka naam humesha aata hai. Dawood Ibrahim ek aisa naam hai jiske kehne maatra

Read More »

Leo

जब बात आती है एक्टर विजय थलापति की फिल्म की तो मेकर्स पूरी कोशिश करते हैं कि, फिल्म विजय की एक्टिंग को जस्टिफाई कर सके।

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​

Get Connected