अगर किसी फिल्म में दो अलग-अलग फिल्ड के शेर एक साथ आ जाए जिसमें एक टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार और दूसरा क्रिकेट दुनिया का सुपरस्टार हो तब कैसा होगा उस फिल्म को देखना। जी हां और ये खबर आई है फिल्म थलापथी 68 के सेट से। सुनने में ये आया है कि, थलापथी 68 के डायरेक्टर वेंकट प्रभु बहुत बड़े फैन हैं इंडियन प्रीमियर लीग की एक टीम के और वो टीम है चेन्नई सुपर किंग जिसके कप्तान रह चुके हैं एमएस धोनी । तो वेंकट ये सोच रहे हैं कि वो धोनी की फिल्म में कैमियो करवाएंगे। वेंकट की ये बातें सच भी हो सकती हैं क्योंकि एक्टर विजय थलापति और क्रिकेटर एमएस धोनी बहुत अच्छे दोस्त हैं, तो शायद दोस्ती के नाते धोनी कैमियो करते हुए नज़र आ सकते हैं। अब देखना ये है कि फिल्म से जुड़ी ये खबर कितनी सच होती है अगर ये बात सच होगी तो मेकर्स धोनी को कैसे इंट्रोड्यूस करेंगे फिल्म में।
एक्टर विजय थलापति फिल्मो की दुनिया को हमेशा के लिए बाय बोलने वाले हैं । उन्होंने ऐसा direct तो नहीं कहा है लेकिन उन्होंने audience को ये hint जरूर दे दिया है कि, अब विजय फिल्मो की दुनिया को छोड़कर politics की दुनिया में कदम रखेंगे। जब से खबर आई है मानो audience के बीच विजय को लेकर और भी ज्यादा excitement बढ़ गया है। Audience ने भी ये कहा था कि, “थलापथी आप आओ politics में हम आपके साथ हैं”। अगर ये बात सच हुई तो विजय की ये आखिरी फिल्म होगी थलापथी 68 जिसमें वो आखिरी बार बतौर एक्टर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। ये खबर जैसी ही आई थी मानो चारो तरफ आग की तरह फैल गई हो। रिपोर्टर्स ने ये खबर कन्फर्म करने के लिए विजय से पूछा भी था कि, “सर क्या आप सच में politics में शामिल होने वाले हैं”? जिसका जवाब देते हुए विजय ने कहा था कि, उन्होंने अभी तक कुछ फाइनल नहीं किया है लेकिन जैसे ही कुछ फाइनल होगा वो audience को बता देंगे।
बात टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की हो या बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर विजय थलापति के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। थलापति को लेकर अगर कहीं और भी प्यार नजर आ रही है तो वो है सोशल मीडिया, ख़ासकर ट्वीटर पर जहां थलापति के साथ उनकी आने वाली फिल्म थलापति 68 ट्रेंड कर रही है। जब विजय से उनकी इस achievement के बारे में पूछा गया था कि, उन्हें कैसा लग रहा है ये जानकर कि उनका नाम और उनकी फिल्म ट्रेंड कर रही है ? तो जवाब देते हुए विजय ने कहा था कि, उन्होंने ये कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो और उनकी फिल्म कहीं ट्रेंड करेगी और पूरी दुनिया में लोग उन्हें जानने लगेंगे। लेकिन आज ये सब देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि दुनिया में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। विजय ने थलापथी 68 के बारे में भी कहा था कि, audience को जो उम्मीदें हैं फिल्म से वो सारी की सारी जरूर फुलफिल होगी।
Chandan Pandit