आज पूरे भारत में जहां बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री फेमस है तो वहीं साउथ फिल्म के मेकर्स टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी फेमस करने के पीछे लगे हुए हैं। आज जब डायरेक्टर लोकेश कनगराज अपनी फिल्म लियो को बनाने में बिजी हैं, तो वही बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर भी लियो की पार्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं और वो कोई और नहीं डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं। कुछ दिन पहले अनुराग ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, उनका सपना था लियो फिल्म में काम करना वो भी एक्टर विजय थलापति के साथ। बहुत request करने के बाद लोकेश मान गए थे अनुराग को लियो का एक हिसा बनाने के लिए। अब देखना ये है कि, लोकेश ने अनुराग को काम पर रख तो लिया है लेकिन किस काम के लिए रखा है, वो तो फिल्म के आने के बाद ही पता चल पाएगी। लेकिन अभी मेकर्स फिल्म से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं और ना ही देना चाहते हैं ऐसा मेकर्स ने खुद कहा था।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है वो भी 125 दिन की कड़ी मेहनत के बाद और अब जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो जो सबसे important काम बचा है तो वो है सेंसर बोर्ड से permission लेकर फिल्म को green signal दिखाना। लियो की पोस्टर को देखकर यही लग रहा है कि, फिल्म में बहुत खून खराब होने वाला है और अगर फिल्म में हद से ज्यादा violence हुई तो सेंसर बोर्ड किसी भी हाल में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। मेकर्स भी जानते हैं कि, उन्हें फिल्म को green signal कैसे दिलवानी हैं, इसलिए वो अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि फिल्म को एक बार में ही सेंसर बोर्ड से green signal मिल जाए ताकि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज हो सके। फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने तो कहा था कि, फिल्म में ज्यादा violence नहीं है लेकिन कुछ सीन ऐसे हैं जिसमें खून खराब है और लोकेश भी उन्हीं कुछ सीनस को लेकर डरे हुए हैं।
अभी के समय में अगर विलन के कैरेक्टर के लिए कोई अगर मेकर्स की पहली पसंद बने हुए है तो वो एक्टर संजय दत्त हैं। संजय ने फिल्म केजीएफ में अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना impress कर दिया था कि, “एक्टर यश से ज्यादा audience संजय की ही बातें कर रहे थे”। ये सब नोटिस करने के बाद फिल्म लियो के मेकर्स ने फैसला किया था कि, उस फिल्म में अगर विलन के कैरेक्टर के लिए अगर किसी को कास्ट करेंगे तो वो संजय ही होंगे। संजय को जब लियो की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया था, तो संजय ने कहानी सुनते ही हां बोल दिया था। यहां तक कि संजय ने ये भी बोला था कि, उन्हें एक्टर विजय थलापति के साथ और डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ काम करने का मौका मिल रहा है वही काफ़ी है उनके लिए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि संजय अपने कैरेक्टर से इस बार audience को impress कर पाते हैं या नहीं हमेशा की तरह।
Chandan Pandit