टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अब जाकर लाइमलाइट में आई है और जब से लोगों ने टॉलीवुड की फिल्मों में अपनी दिलचस्पी दिखाना शुरू किया है तब से मेकर्स अपनी हर फिल्म में audience को सरप्राइज पर सरप्राइज देते आ रहे हैं। और वैसा ही एक सरप्राइज फिल्म प्रोजेक्ट के में मेकर्स ने audience को दिया है एक्टर कमल हसन को कास्ट करके। लेकिन आप क्या जानते हैं कि, फिल्म में विलेन के कैरेक्टर को निभाने के लिए उन्हें फिल्म के लीड एक्टर से दुगनी फीस मिल रही है। जी हां आपने सही सुना जहां प्रोजेक्ट के में एक्टर प्रभास को 50 करोड़ फीस दी जा रही है तो वही कमल हसन को 150 करोड़ फीस दिया जाएगा। जब से ये खबर सामने आई है लोगों का यही कहना है कि, “मेकर्स का ये फैसला काफी हद तक सही है” क्योंकि कमल हसन एक सीनियर अभिनेता हैं साथ ही साथ जो एक्स्पीरियंस उनके पास है वो फिल्हाल प्रभास के पास नहीं है तो ऐसे में कमल हसन को extra फीस देना बनता है।
फिल्म प्रोजेक्ट के की पोस्टर रिलीज हो चुकी है जिसमें दो हाथ नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक हाथ तो एक्टर प्रभास का है और दूसरा दर्शकों को ये लग रहा है कि, एक्टर अमिताभ बच्चन का है। प्रोजेक्ट के एक mystery से भरी फिल्म है जिसमें ये अभी तक स्पष्ट रूप से कोई नहीं बोल सकता है कि, “फिल्म की कहानी exactly क्या होगी” ? अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि मेकर्स ने तो ये दावा कर दिया है कि, फिल्म माइथोलॉजिकल topic पर बेस्ड होगी लेकिन अगर फिल्म आदिपुरुष की तरह निकली और अगर फिर से फिल्म के माध्यम से किसी भगवान की या किसी धर्म की मजाक बनाई जाएगी तो audience इस बार चुप नहीं रहेंगे और वो कोशिश करेंगे पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ही हमेशा के लिए बंद करवाने की । अभी तो फिल्हाल मेकर्स फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं बाकी फिल्म के बारे में तभी पता चल पाएगा जब ठीक से मेकर्स कुछ बताएंगे या जब फिल्म रिलीज होगी।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ही एक लौती बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग skill से पूरी दुनिया में अपनी नाम की झंडे गाड़ चुकी हैं। यहां तक कि फिल्म प्रोजेक्ट के के लिए मेकर्स की पहली पसंद दीपिका ही थी, इसलिए उन्होंने सबसे पहले दीपिका को ही एप्रोच किया था। अपने इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि, जब प्रोजेक्ट के के मेकर्स ने फिल्म की कहानी दीपिका को सुनाई थी और जब दीपिका को पता चला था कि, फिल्म माइथोलॉजिकल topic पर बेस्ड होगी तो दीपिका ने फौरन फिल्म के लिए हां बोल दिया था। यहां तक कि कुछ दिन पहले ही दीपिका हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं। जब दीपिका से पूछा गया था कि, वो हैदराबाद क्यों आई है तो उन्होंने खुद कहा था कि, “वो अपनी फिल्म के काम हैदराबाद से आई है”। अब तो सभी को इंतजार है फिल्म की रिलीज होने कि ताकि सभी की curiosity शांत हो सके।
Chandan Pandit