कुछ लोग ये दावा कर रहे हैं कि, फिल्म leo की कहानी normal होगी और उसे सिर्फ एक्टर विजय थलापति के नाम से हाइप करके इतनी बड़ी बताईं जा रही है। उन लोगों का ये कहना था कि, फिल्म अगर हिट होगी भी तो विजय की नाम की वजह से ही हो पाएगी वरना नहीं होगी। जब मेकर्स से इस खबर के बारे में पूछा गया था तो फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कहा था कि, “ये सभी बातें फालतू और बकवास है” क्योंकि उन्होंने खुद फिल्म की कहानी लिखी है और विजय को सुनाई भी है। अगर फिल्म की कहानी में कोई बात नहीं होती तो विजय इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी वो कोई खराब स्क्रिप्ट पर काम करके अपनी इमेज क्यों बिगाड़ना चाहेंगे। यहां तक कि, कुछ दिन बाद उन्होंने विजय के साथ एक फोटो पोस्ट किया था अपनी सोशल मीडिया पर और कैप्शन में ये लिखा था कि, वो बहुत एक्साइटेड है लियो फिल्म को लेकर ताकि वो audience की reaction देख सके।
एक्टर विजय थलापति अब एक्टर सूर्या को टक्कर देते हुए नजर आएंगे और ऐसा खुद फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कहा था। जब एक इंटरव्यू में लोकेश से पूछा गया था कि, “सर आपकी हर फिल्म किसी ना किसी दूसरी फिल्म से कनेक्टेड होती है तो क्या लियो और रोलेक्स के बीच कोई पॉजिटिव कनेक्शन देखने मिल सकती है”। इस सवाल को सुनते ही लोकेश हंसकर बोले थे सिर्फ पॉजिटिव। इतना कहते ही लोकेश एक दम से चुप हो गए थे, उन्होंने इसके आगे एक शब्द भी नहीं कहा था। लेकिन अब audience अनुमान लगा रहे हैं कि, अगर लोकेश ने ऐसा कुछ कहा है फिल्म के बारे में तो जाहिर सी बात है कि लियो और रोलेक्स की टक्कर हो सकती है । अगर ऐसा कुछ होगा तो ये बात कन्फर्म है कि, लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की दुनिया ही बदल जायेगी। अब देखना ये है कि, मेकर्स का ये दावा कितना हद तक सच होता है और क्या सच में लियो vs रोलेक्स होगी या नहीं।
जब भी कोई बड़ी फिल्म की announcement होती है तो कुछ लोग उस फिल्म में कमी निकालने बैठ जाते हैं और वैसा ही हुआ फिल्म लियो के साथ। लियो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब उसकी एडिटिंग शुरू होगी। मेकर्स ने जैसे ही ये अनाउंसमेंट किया कि, “शूटिंग पूरी हो चुकी है” ठीक उसके कुछ दिन बाद ये खबरें आई थीं कि फिल्म में एक्टर विजय बहुत सारी सिगरेट पी रहे हैं, जो audience को गलत मैसेज दे सकती है। फिर क्या था जैसे ही मेकर्स को ये बात पता चली उन्होंने एक पोस्ट करके ये कंफर्म किया था कि, विजय ने कोई भी रियल की सिगरेट नहीं पिया था। लेकिन फिर भी कोई उस सीन से गलत चीज़ ना सीखे इसलिए फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने ये भी कहा था कि, “वो कोशिश करेंगे कुछ सीन को हटाने की”। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि, फिल्म रिलीज होने से पहले audience फिल्म में से क्या-क्या गलतियां निकलते हैं।
Chandan Pandit