Baaghi 4 को लेकर नई update सामने आयी है. Film को लेकर official confirmation हो चुकी है और अब Baaghi 4 के makers, Antagonist की तलाश कर रहे है. सुनने में आया है की makers किसी A-लिस्ट के actor को Antagonist के रूप में लाना चाहता है. पर सवाल यह है की कोई A-list का actor film में खुद को villain बनाने के लिए क्यों तैयार होगा? Bollywood में वैसे भी actors जल्दी विलन नहीं बनते. पर क्या पता producer Sajid Nadiadwala किसी south actor को Baaghi 4 में cast करें. Reports का कहना है की Antagonist ऐसा है, जो कमाल का actioneer होगा. Film में Tiger और Antagonist के बीच जबरदस्त fight sequence को shoot होगी. इस खबर को सुनते ही लोग बस यही उम्मीद लगाए बैठे है, की “Baaghi 4” और Tiger Shroff को एक अच्छा director मिल जाए. Antagonist के तौर पर “Commando” के actor Vidyut Jammwal को cast किया जा सकता है. Tiger और Vidyut को शुरुआत से ही उनके Physique और stunts के लिए compare किया जा रहा है. क्या पता Baaghi 4 ही मौका हो, जो इन दोनों actors को साथ लाये.
_______________________________________________________
Baaghi 4 के makers अंदर ही अंदर casting शुरू कर चुके है. Reports के मुताबिक यह film, कई नए चेहरे से भरी होगी, जिन्हें producer Sajid Nadiadwala अपनी Baaghi 4 से मौका देने जा रहे है. हालांकि अभी तक scripting में लगातार बदलाव लाये जा रहे है जिस वजह से casting में फर्क आ सकता है. Baaghi franchise अपने action sequence के लिए जानी जाती है, जिस वजह से film की कहानी को कुछ इस तरह से बनाया जा रहा है, जिसमें हर step पर action दिखेगा. क्यूंकि Baaghi Franchise की market value में काफी कमी आयी है और लोगों को franchise द्वारा दिखाया जा रहा action भी काफी अजीब, और illogical नज़र आता है. इसी वजह से Baaghi 4 के makers, Hollywood की कुछ action फिल्मों से inspiration ले रहे है. इसके अलावा makers को इस बात का ही ध्यान रखना है की Baaghi में किसी Hollywood film की action sequence recreate ना हो जाए वरना, audience Baaghi को इस बार बिलकुल नहीं छोड़ेगी. Action फिल्मों की बात करें तो Baaghi 4 के makers,“John Wick” और “Mission Impossible” जैसी Hollywood फिल्मों से inspired हो सकते है.
हो सकता है की Baaghi 4 एक ऐसी film हो, जो classic action फिल्मों की एक thrilling avatar हो. एक ऐसी film, जिसमें intense fight scenes, दिल दहला देने वाले stunts और gripping storyline शामिल हो. कहानी अगर एक बार फिर martial artist पर based होती है, तो यह बिलकुल Hollywood की film “The Raid: Redemption” की तरह होगी. यह Gareth Evans द्वारा directed एक कमाल की action film है. इसमें SWAT(Special Weapons and Tactics) की team, एक ऐसे building में trap हो जाती है, जिसे एक crime lord द्वारा Controlled किया जा रहा है. Film की कहानी suspense और thriller की mix है. इसमें किरदार martial arts के stunts करते नज़र आते है, जो film को और मज़ेदार बनाती है. Baaghi 4 के makers को भी ऐसी ही कुछ film बनानी चाहिए, जिसमें impressive fight choreography और relentless action का mix हो. Baaghi 4 के makers के पास नया try करने के लिए काफी कुछ है. देखा जाए तो अगर Baaghi एक बार फिर action को अपने साथ लाती है, तो यह makers द्वारा एक rebellious move होगा.
Baaghi 4 में Sara Ali Khan का नाम लगभग तय हो गया है. Tiger Shroff और Sara की जोड़ी, Jaccky Bhagnani द्वारा produced film “Mission Eagle” में भी साथ नज़र आ रही है. Makers इस बार film में काफी कुछ ऐसा add करना चाहते है, जिसे Indian Audience resist ना कर पाए. इसमें गाने, emotional scenes, family bonding और action शामिल है. किसी भी typical Indian audience को, ऐसी फ़िल्में पसंद जरूर आती है, जिसमें गाने और कहानी का एक perfect balance maintain किया गया हो. देखा जाए तो Baaghi-4, Sara और Tiger Shroff की जोड़ी को काफी नए तरीके से पेश करने वाली है. वही इस बीच अगर आपको दोनों actors की dating rumours सुनने को मिल जाए, तो हैरान मत होइएगा, क्यूंकि यह Baaghi 4 के makers द्वारा किया गया एक PR stunt होगा. Baaghi 4 के director Ahmed khan का ऐसा मानना है, की भले ही लोग, आपको आपकी choice के लिए गलत ठहराये, लेकिन आपको सुनना अपने दिल की ही चाहिए. हालांकि Baaghi franchise के मामले में यह बात उलटी जा रही है, क्यूंकि Ahmed Khan जितना audience की बातों को नज़रअंदाज़ कर खुद की सुन रहे है, उतना ही ज्यादा franchise बर्बाद हो रहा है.