फिल्म बाहुबली की हर एक चीज मशहूर हुई थी फिर वो चाहे फिल्म की कहानी हो या फिल्म में रखे गए गाने। लेकिन पूरी फिल्म में एक डायलॉग ऐसा था जो बच्चों से लेकर बूढ़े के मुंह पर था और वो डायलॉग था एक सवाल जिसे हर कोई बोल रहा था और वो सवाल था कि “आख़िर क्यों कट्टपा ने अमरेंद्र बाहुबली को मारा था”? इस सवाल को अगर किसी ने पूछना शुरू किया था तो वो कोई और नहीं स्पाइस पीआर के मालिक प्रभात चौधरी ने किया था। जब फिल्म की मार्केटिंग के लिए बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली मिलने गए थे तो प्रभात ने मजाक मजाक में राजामौली ने पूछा था कि, “कट्टपा ने अमरेंद्र बाहुबली को क्यों मारा था”? और तब ये सवाल एक वायरस की तरह फैल गया था। जिसे देखो वो यहीं सवाल कर रहा था, यहां तक कि राजामौली ने भी बोला था कि, ये सवाल फिल्म की हाइप को अच्छी खासी बड़ा देगी हमेशा के लिए।
फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर करण जौहर को ना सुनने की शायद आदत नहीं है इसलिए जब भी उन्हें किसी चीज के लिए ना बोला जाता है तो वो तुरंत नाराज हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था फिल्म बाहुबली द कंक्लूजन का वक्त। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने बाहुबली द बिगिनिंग में करण को दिया था प्रोडक्शन की जिम्मेदारी लेकिन जब बारी आई बाहुबली द कन्क्लूजन की बारी तो राजामौली ने करण को ठेंगा दिखा दिया था और यहीं करण को बर्दास्त नहीं हो पाया था कि, कैसे कोई उन्हें मन कर सकता है। अपने गुस्से को जाहिर करते हुए करण ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, “सबकी अपनी अपनी पसंद होती है”, मैं कौन होता हूं किसी को ऑर्डर देने वाला या किसी की फिल्म में जबरदस्प्रोती ड्यूसर बनने वाला। यहां तक कि फिल्म की स्क्रीनिंग में भी जब करण को इनवाइट किया गया था तो करण अपनी गुस्से की वजह से स्क्रीनिंग में नहीं गए थे और उन्होंने बिजी होने का बहाना बना दिया था।
डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी किसी भी फिल्म में किसी भी हीरोइन को दूबारा कास्ट नहीं किया था, लेकिन coincidentally राजामौली के इस रिकॉर्ड को अगर किसी ने तोड़ा है तो वो एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी थीं। अनुष्का ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, वो बहुत लकी हैं कि उन्हें राजामौली के साथ काम करने का मौका मिला वो भी फिल्म बाहुबली जैसी इतनी बड़ी फिल्म में। लेकिन वो खुद को और भी ज्यादा लकी इसलिए मानती है क्योंकि उन्होंने राजामौली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। ऐसे तो बाहुबली 2 में अनुष्का को मरते हुए नहीं दिखाया गया था तो ऐसा हो सकता है कि, मेकर्स जब बाहुबली 3 बनाएंगे तो उसमें अनुष्का को फिर से कास्ट करके उन्हें एक strong कैरेक्टर दे सकते हैं। फ़िलहाल अभी फिल्म के आने में देरी है तो अभी से कुछ भी फिल्म के बारे में मेकर्स का confirm होकर कहना मुश्किल हो सकता है। अब बस इंतजार इस बात का है कि, मेकर्स कब अनाउंसमेंट करेंगे बाहुबली 3 की।
Chandan Pandit