Jawan

South actress Nayanthara, अब जल्द ही Bollywood के बादशाह, यानी की SRK के साथ film Jawaan में नज़र आएँगी. हाल ही में Nayanthara की एक video social media पे खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी favourite SRK movie का नाम लेते नज़र आती है. Kollywood actress ने हाल ही में SRK की movies को लेकर बात की और कहा, की King Khan की एक ऐसी movie है, जिसे देखकर उन्हें काफी ख़ुशी मिलती है. वह movie है “कुछ कुछ होता है. “ Nayanthara ने कहा की इससे फर्क नहीं पड़ता की वह कितनी दुखी है या फिर कितना low feel कर रही है, SRK की यह film उन्हें हमेशा ही खुश कर देती है. Nayanthara ने बताया की यह film उनकी favourite SRK movie है. इसके अलावा Nayanthara ने यह भी कहा की film “कभी ख़ुशी कभी गम” उनकी SRK द्वारा दूसरी Favourite movie है. Nayanthara और SRK को साथ में देखने के लिए Bollywood से लेकर Kollywood तक के fans, काफी excited है. Nayanthara, Kollywood फिल्मों की शान है और वहाँ पे उनकी बहुत बड़ी fan following भी है. ऐसे में उनका king khan के साथ यह collab, उनके और SRK दोनों के career के लिए फायदेमंद साबित होगा.

SRK की film Jawaan को लेकर एक बहुत बड़ा update सामने आया है. Reports का कहना है की Jawaan film की trailer, Mission impossible के साथ दिखाई जाएगी. जानकारी के मुताबिक film की trailer जल्दी ही release कर दी जायेगी. Makers ने इसके लिए दुनिया की सबसे बड़ी action film, “Mission Impossible” को चुना है. कहा जा रहा है की film की trailer को हर जगह, Tom Cruise की नई film “Mission Impossible 7: Dead Reckoning” के साथ attach किया जा रहा है. इसका मतलब यह है की भारत में हर जगह Mission Impossible के बीच, film Jawaan का trailer भी दिखाया जाएगा. वैसे तो अभी तक Jawaan की trailer release की डेट सामने नहीं आई है. पर हो सकता है की क्यूंकि film “Mission Impossible”, भारत में 12 जुलाई को release हो रही है, इसी कारण Jawaan की trailer भी उसी दिन release हो सकती है. Jawaan को लेकर fans काफी ज्यादा excited है. SRK भी अपने fans से Twitter के जरिये जुड़े हुए है. SRK लगातार अपने fans से सवाल-जवाब कर रहे है, ताकि उनकी film को लेकर लोगों में anticipation बनी रहे. SRK इस बीच film से जुड़ी कुछ बातों को भी reveal कर रहे है, जो एक तरह की marketing strategy के रूप में देखी जा सकती है.

SRK ने Jawaan की trailer का खुलासा, पिछले हफ्ते Twitter पे “Ask-SRK” session के दौरान किया था. Shah Rukh अपने fans से जुड़े रहने के लिए “Ask-SRK” का session करते है, जिसमें fans उनसे कई तरह के सवाल पूछते है. SRK ने इसी session में यह खुलासा किया था की film की trailer, release के लिए पूरी तरह से तैयार है. और यह वक्त पे आएगी. वही कहा जा रहा है की Jawaan, अपनी grand release के लिए पूरी तरह से तैयार है. Film की team, खास्कार SRK marketing Strategy बना चुके है, जिसपर वह काम भी करने लगे है. जब Film की trailer को grand तरीके से launch किया जा रहा है, तो ज़रा सोचिये की film कितने ख़ास तरीके से आएगी. जानकारी के मुताबिक Film की trailer Mission Impossible के साथ सिर्फ theatre में ही नहीं, बल्कि उसके posters और दूसरे digital formats से भी attach करवाई जायेगी. Jawaan की team की यही strategy है की वह दुनिया के सबसे बड़े action film, “Mission Impossible” की stardom का इस्तेमाल खुद के लिए करें, क्यूंकि भारत में Tom Cruise और Mission Impossible franchise की लोगों के बीच बड़ी demand है.

Jawaan को लेकर fans के बीच anticipation जारी है. कुछ दिनों पहले एक fan ने SRK से पूछा था की “Sir Jawaan के दिन पट्टी बाँध कर theatre जाना है क्या?” इसपर Shah Rukh ने अपने humour के साथ जवाब दिया, “नहीं बेटा Jawan के दिन जवानी के जोश में theatre पर जाना है.” SRK के इस मज़ाकिया जवाब के बाद भी fans नहीं रुके. किसी और ने Shah Rukh से पूछा “सर, साथ में cigarette पीने चलोगे क्या?” इसपर SRK ने कहा “मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूँ.” Fans और SRK के बीच यह मज़ाक़-मस्ती की बातें randomly नहीं करवाई जा रही है, बल्कि यह SRK के PR द्वारा चलाया जा रहा एक strategy है. असल में करीब 4 साल बाद, SRK ने अपनी वापसी बड़े परदे पर film Pathaan के साथ की है. SRK इस साल, 3 बड़ी projects का हिस्सा बने है. हालांकि उसे successful कराने के पीछे दर्शक का ही हाथ होता है. यही कारण है की SRK लगातार अपने fans से जुड़े हुए है. ताकि उनकी और उनके fans के बीच की bonding develop हो सके और बीते कुछ सालों में उनकी इमेज को जो भी घाटा हुआ है वह ठीक हो सके.

 

Comment Your Thoughts.....

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Related Post

dabangg4

Dabangg 4

फिल्म दबंग 2 में त्रिमूर्ति बनने के बाद डायरेक्टर अरबाज खान ने फिल्म की 3 जिमेदारियों को निभाया था जिसमें से वो फिल्म के डायरेक्टर

Read More »

Khalnayak 2

90s के दौर पर आप गौर करें‌ तो आपको समझ में आएगा कि, उस वक्त ऐसी कौन सी दो एक्ट्रेसेस थी, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और

Read More »
DDLJ 2

DDLJ 2

  बॉलीवुड की सबसे बड़ी और रोमांटिक फिल्म DDLJ, जो मुंबई के सिनेमाघरों में पिछले 20 साल से ज्यादा समय से चल रही है, जिससे

Read More »

Bollygrad Studioz

Get the best streaming experience

Contact Us

41-A, Fourth Floor,

Kalu Sarai, Hauz Khas,

New Delhi-16

 

011 4140 7008
bollygard.fti@gmail.com

Monday-Saturday: 10:00-18:00​