Bollywood के Karan-Arjun कहे जाने वाले सलमान और Shah Rukh शायद असलियत में इस फ़िल्म की sequel को करने में उतने interested नहीं है जितना की हमें लगता है. असल में 2010 के दशक के शुरुआत में, Salman और SRK अपने career के उस पराव पे थे जहा उन्हें नए ज़माने के audience के बीच नाम कमाने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी. इसी कारण Salman और SRK ने अपनी rivalry को एक कोने में कर यह ठाना, की उन्हें दोबारा खुद को Karan-Arjun के तौर पे पेश करना होगा, यानी की इस फ़िल्म का sequel लाना होगा. SRK ने तो 2014 के लगभग लोगों को कह भी दिया था की Karan Arjun दोबारा आएगा इस्पे Salman ने भी एक वक्त पे हामी भरी थी. Fans यह बात सुन कर काफी excited भी हुए थे, लेकिन उसी बीच इन दोनों stars का अपना अलग दौर आ गया और नए ज़माने के audience में भी Salman और SRK पहले की तरह छाने लग गए. उन्हें वो projects भी मिलने लग गए जिसे वह करना चाहते थे. ऐसे में अपने career में busy हो चुके “Salman और SRK” ने “Karan Arjun” की sequel को याद रखना जरुरी नहीं समझा.
Salman और SRK Karan Arjun को कभी करना ही नहीं चाहते थे, वह तो Rakesh Roshan थे जिनके कारण दोनों खान इस फ़िल्म को करने के लिए राज़ी हुए थे. Salman और SRK ने सोचा भी नहीं था की उनकी साथ में की हुयी यह फ़िल्म उन्हें वह नाम दे देगी, जिसे हर नया actor हासिल करना चाहता है. पर बात असल में यह है की SRK और Salman तब भी Karan Arjun में interested नहीं थे नाहीं वह आज है. Salman और SRK एक ऐसे actor है जिन्हें spy और police वाली फिल्मे ज्यादा पसंद है, नाकी पूर्णजन्म पे आधारित फ़िल्में. हालांकि जब भी बात TRP की आती है तो SRK और Salman “Karan Arjun” का नाम इस्तेमाल करने से कभी पीछे भी नहीं हटते है. यह दोनों stars जानते है की fans उन्हें Salman और Shah Rukh की तरह नहीं, बल्कि Karan Arjun और Bollywood के भाई के तौर पे देखते है. इसी कारण यह दोनों खान अपनी जोड़ी को वक्त वक्त पे अपने career को promote करने के लिए इस्तेमाल करते है.
Shah Rukh और Salman की जोड़ी के evolution की बात करें तो इसकी शुरुआत भले ही फ़िल्म Karan Arjun से हुई हो, लेकिन यह जोड़ी वक्त के साथ और ख़ास होते चली गई. Karan Arjun के बाद खान की यह जोड़ी फ़िल्म “हम तुम्हारे है सनम” में साथ नज़र आयी थी. असल में Karan Arjun के hit होने के साथ ही 90s का हर filmmaker, SRK और Salman को साथ में अपनी फ़िल्म के लिए cast करना चाहता था. वही यह सिलसिला आगे भी कायम रहा. फ़िल्म “हम तुम्हारे है सनम” के बाद Salman ने SRK की फ़िल्म “कुछ कुछ होता है” में cameo किया. अब fans इस जोड़ी को और भी ज्यादा पसंद करने लगी थी, क्यूंकि अब दर्शकों को इस जोड़ी की आदत सी हो गई थी. इसी कारण दर्शक हर फ़िल्म में दोनों को साथ देखना चाहते थे भले ही वह छोटा सा cameo ही क्यों ना हो. यह जोड़ी फ़िल्म “हर दिल जो प्यार करेगा” से लेकर आने वाले वक्त में फ़िल्म Tubelight और Pathaan में भी साथ नज़र आ चुकी है. वही यह जोड़ी वक्त-वक्त पे अपने career को बढ़ाने के लिए एक दूसरे को साथ देती रहती है.
तो सवाल यह है की क्या Karan अर्जुन की sequel आएगी? तो इसका जवाब है हां! हालांकि जैसा आप सोच रहे की इस फ़िल्म में एक बार फिर Salman और Shah Rukh लीड में होंगे, तो आप बिलकुल गलत है. असल में इस sequel को लाने की तैयारी में राकेश Roshan भले ही काफी सालों से है, लेकिन वह इसे किसी young एक्टर को ध्यान में रखते हुए फिल्माने वाले है. salman और Shah Rukh को फ़िल्म में special appearance के तौर पे शामिल किया जाएगा. ऐसा नहीं है की young एक्टर्स पे फ़िल्माने का decision अकेले Rakesh का था. असल में खान जोड़ी अब इतनी ज्यादा बिजी हो गयी है की उन्हें अब इस फ़िल्म के लिए वक्त ही नहीं रहा, और ना ही उन्हें ऐसी genre की कहानी में कोई दम नज़र आता है. अगर बात TRP और सफलता की ना होती तो दोनों खान इस फ़िल्म को वह तवज्जो भी नहीं देते जो वह देते आये है. बात sequel के cast की करें तो SRK और Salman की बराबरी करने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती है, इसी कारण production टीम काफी सोच-विचार कर एक्टर्स का चुनाव करना चाहती है. हो सकता है वरुण धवन Salman के किरदार में नज़र आये क्यूंकि Salman के मुताबिक उन्हें Varun में अपना young self नज़र आता है.
Sooryavanshi 2
United Nations ne thode hi din pehle yeh ailaan kiya hai ki Afghanistan mein Indian embassy mein kaam karne waale officers ko death threat mili